scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 97,820 पर आया, चांदी में फ्लैट रहा कारोबार, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today : मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.

Gold Price Today : मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Silver Price Today, gold price fall, silver price rise, gold vs dollar, US Fed interest rate cut, सोना भाव आज, चांदी भाव आज, सोना क्यों गिरा, चांदी क्यों बढ़ी, Gold price Delhi, Silver price Delhi, सोने का रेट, चांदी का रेट, फेडरल रिजर्व ब्याज दर, डॉलर और गोल्ड प्राइस

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. पिछले पांच कारोबारी सत्रों से लगातार गिर रहे सोने के भाव इस बार 200 रुपये और लुढ़क गए, जिससे 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 10 ग्राम के भाव पर 97,820 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और यह 1,13,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर स्थिर रही.

सोने में लगातार गिरावट

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बीते सोमवार को सोना 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. मंगलवार को इसमें 200 रुपये की गिरावट आई. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की बात करें तो यह टैक्स सहित गिरकर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया, जबकि पिछली बार यह 97,750 रुपये था.

Advertisment

Also read : NFO : बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड के एनएफओ में गुरुवार से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, क्या आपको करना है निवेश

वहीं, चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी रही. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार चांदी मंगलवार को 1,13,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेंड कर रही थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल 

ग्लोबल मार्केट्स की बात करें तो स्पॉट गोल्ड मंगलवार को 9.48 डॉलर यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 3,324.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ 38.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Also read : NFO Alert : इस नए मल्टी एसेट फंड में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, इक्विटी, डेट, गोल्ड में एक साथ निवेश का मौका, क्या लगाने हैं पैसे?

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “सोने की कीमतों में नरमी की एक वजह अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच ट्रेड डील की पुष्टि है. इसके साथ ही इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग में ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीदों ने डॉलर को मजबूत किया है, जिससे सोने पर दबाव बना.”

Also read : High Return Infra Funds : टॉप 7 इंफ्रा फंड्स ने 5 साल में 4-5 गुना किए पैसे, 37% तक रहा सालाना रिटर्न, क्या हैं रिस्क फैक्टर

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च एवीपी कैनत चैनवाला ने कहा, “गोल्ड 3,315 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. बाजार अमेरिकी जॉब ओपनिंग और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस जैसे अहम मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों का इंतजार कर रहा है. साथ ही अमेरिका, कनाडा और साउथ कोरिया के साथ ट्रेड वार्ताएं भी चल रही हैं, जिनका असर भी कीमतों पर दिख सकता है.”

Also read : SEBI vs SCAM : फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें निवेशक? सेबी और NSE ने दिए जरूरी टिप्स, मिलकर चलाएंगे खास मुहिम

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोना हल्की तेजी के साथ 97,900 रुपये पर कारोबार कर रहा था और कॉमेक्स गोल्ड भी 0.30% बढ़कर 3,325 डॉलर तक पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक और हफ्ते में आने वाले कई बड़े आर्थिक आंकड़ों—जैसे ADP नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट, बेरोजगारी दर, जीडीपी आदि—की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निकट भविष्य में सोने की कीमतें 97,000 से 98,650 रुपये के दायरे में रह सकती हैं.”

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today