/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/29/jA5tzCEBf96QUL0GqRRv.jpeg)
Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में आज सोने में गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी स्थिर रही. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: गुरुवार को सोने का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना रहा. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और अमेरिका की फेडरल रिजर्व की पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण सोने पर दबाव देखने को मिला है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय जियो-पोलिटिकल हालात कीमतों को पूरी तरह नीचे गिरने से रोक रहे हैं.
कमजोर ग्लोबल इंडिकेटर्स से सोने की चमक फीकी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना गुरुवार को 500 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह 17.94 डॉलर या 0.54 फीसदी फिसलकर 3,304.46 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "सोने की कीमतों में गिरावट इसलिए जारी रही क्योंकि टैरिफ से जुड़ी चिंताओं में कमी और फेडरल रिजर्व के सतर्क रवैये ने सुरक्षित निवेश की मांग को कम कर दिया है." उन्होंने आगे बताया, "फेडरल रिजर्व की मई मीटिंग के मिनट्स से साफ है कि पॉलिसी मेकर्स ब्याज दरों में कटौती के मामले में फिलहाल इंतजार करने की नीति अपना रहे हैं. वे यह देखना चाहते हैं कि हाल की नीतियों का असर क्या होता है, जिसमें टैरिफ के वे फैसले भी शामिल हैं, जो अब अमेरिका की अदालत द्वारा रद्द किए जा चुके हैं."
चांदी के दाम स्टेबल, बाजार में सुस्ती
चांदी की कीमतों में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. स्थानीय बाजार में इसका भाव 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना रहा. इससे संकेत मिलता है कि बाजार फिलहाल सोने की चाल पर ज्यादा फोकस कर रहा है.
पश्चिम एशिया में तनाव से सोने को मिला सपोर्ट
जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक नीतियों के कारण सोने पर दबाव नजर आ रहा है, वहीं जियो-पोलिटिकल इवेंट्स इसे सपोर्ट भी कर रही हैं. इज़राइल और हमास के बीच जारी लड़ाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता पैदा की है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग बनी हुई है. चिन्तन मेहता ने कहा, "पश्चिम-एशिया में जारी टकराव दुनिया भर में अस्थिरता को बढ़ा रहा है, जिससे सोने की 'सेफ हेवन' डिमांड को समर्थन मिल रहा है, हालांकि अन्य कारणों से दबाव बना हुआ है."
अमेरिकी आंकड़ों पर टिके हैं निवेशकों के फैसले
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "निवेशक अब अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं जैसे प्रारंभिक जीडीपी, बेरोजगारी के वीकली आंकड़े और पेंडिंग होम सेल्स रिपोर्ट. ये आंकड़े भविष्य की आर्थिक दिशा को तय कर सकते हैं." इन आंकड़ों के सामने आने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में नई चाल देखने को मिल सकती है.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव से निवेशकों में असमंजस
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "फेड की नीतियों और टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों के चलते शुरुआती कमजोरी के बाद सोना थोड़ी रिकवरी करने में सफल रहा." उन्होंने बताया, "एफओएमसी की बैठक के मिनट्स से यह संकेत मिला कि अमेरिका की फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करने के मूड में नहीं है. इसके अलावा अमेरिकी अदालत ने ट्रंप सरकार के कुछ रिटैलिएटरी टैरिफ को रद्द कर दिया है, जिससे व्यापारिक तनाव में कुछ राहत मिली है. इन सबके चलते कॉमेक्स गोल्ड की कीमत दिन में करीब 50 डॉलर गिरकर 3,250 डॉलर तक आई, लेकिन शॉर्ट कवरिंग के चलते यह वापस 3,290 डॉलर पर पहुंच गई. इससे निवेशकों के बीच बनी अस्थिरता साफ झलकती है."
उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू बाजार में एमसीएक्स गोल्ड को 94,000 रुपये के आसपास सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 96,500 रुपये इसके लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल बना हुआ है. आने वाले समय में निवेशक अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों, कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स और भू-राजनीतिक घटनाओं पर नजर रखेंगे.
आगे कैसा रह सकता है रुझान?
अभी बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. सोने की कीमतें ग्लोबल इकनॉमिक इंडिकेटर्स और फेड की नीतियों पर निर्भर रहेंगी. साथ ही, जियो-पोलिटिकल टेंशन इसे सहारा भी दे सकता है. इसलिए निवेशकों को सतर्क रहकर फैसले लेने की जरूरत है. अगली तिमाही के आर्थिक आंकड़ों के सामने आने के बाद बाजार की दिशा कुछ साफ हो सकती है.