/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/w3ZHwlRWemGB5dKrb4pQ.jpg)
Gold Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स और घरेलू मांग के चलते सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया. वहीं सोना भी 1500 रुपये की छलांग लगाकर 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह तेजी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दिखाई दे रही है. ऐसे में निवेशकों और आम लोगों के मन में यह सवाल है कि इतनी बड़ी तेजी के पीछे वजह क्या है और आगे का रुझान कैसा रह सकता है.
चांदी और सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली के बुलियन बाजार में चांदी 7000 रुपये बढ़कर 1,43,000 रुपये से सीधे 1,50,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. यह लगातार चौथा दिन था जब चांदी में तेजी दर्ज हुई. सोने की बात करें तो 99.9 फीसदी शुद्धता वाला गोल्ड 1,500 रुपये बढ़कर 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
Also read : सिल्वर ETF FOF ने 1 और 3 साल में इक्विटी समेत हर फंड कैटेगरी को पीछे छोड़ा, 50% तक रहा टॉप फंड्स का रिटर्न
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा सपोर्ट
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज हुई है. स्पॉट गोल्ड लगभग 2 फीसदी चढ़कर 3,824.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 47.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर होने और सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की ओर झुकाव बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है.
Also read : Index funds vs ETFs : इंडेक्स फंड और ईटीएफ में आपके लिए क्या है बेहतर? निवेश से पहले समझें अंतर
तेजी के पीछे क्या है वजह
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई हैं. एमसीएक्स पर सोना 1,100 रुपये बढ़कर 1,15,000 रुपये पर पहुंचा और कॉमेक्स गोल्ड भी 1.20 फीसदी चढ़कर 3,814 डॉलर पर आ गया. यह तेजी अमेरिका के पीसीई प्राइस इंडेक्स के पिछले शुक्रवार को उम्मीद के मुताबिक आने के बाद देखने को मिली है. इससे फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं."
आगे का रुझान क्या रहेगा
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने और चांदी में तेजी का रुख फिलहाल जारी रह सकता है. जतिन त्रिवेदी के मुताबिक "सोने का ट्रेडिंग रेंज इस हफ्ते 1,13,500 रुपये से 1,16,500 रुपये के बीच रह सकता है. निवेशकों की नजर इस हफ्ते अमेरिकी नॉनफार्म पेरोल्स, एडीपी एंप्लॉयमेंट डेटा और 1 अक्टूबर को आने वाली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के एलान पर रहेगी."
Also read : RBI MPC Meeting : क्या रिजर्व बैंक इस बार घटाएगा ब्याज दर, क्या है अर्थशास्त्रियों की राय
कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स और घरेलू बाजार की मांग के चलते सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. निकट भविष्य में इन मेटल्स में उतार-चढ़ाव तो रहेगा, लेकिन तेजी का रुख फिलहाल बरकरार रह सकता है.