scorecardresearch

सिल्वर ETF FOF ने 1 और 3 साल में इक्विटी समेत हर फंड कैटेगरी को पीछे छोड़ा, 50% तक रहा टॉप फंड्स का रिटर्न

Silver ETF FoF Returns : सिल्वर ईटीएफ और FOF का 1 और 3 साल का रिटर्न इक्विटी फंड समेत हर म्यूचुअल फंड कैटेगरी से ज्यादा रहा है. टॉप सिल्वर फंड्स का पिछले 1 साल का रिटर्न 50% तक रहा है.

Silver ETF FoF Returns : सिल्वर ईटीएफ और FOF का 1 और 3 साल का रिटर्न इक्विटी फंड समेत हर म्यूचुअल फंड कैटेगरी से ज्यादा रहा है. टॉप सिल्वर फंड्स का पिछले 1 साल का रिटर्न 50% तक रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
silver etf fof past 1 and 3 year returns HDFC SBI UTI Axis ABSL schemes

Silver ETF FoF Returns : सिल्वर फंड्स ने पिछले 1 और 3 साल में किसी भी और फंड कैटेगरी से ज्यादा रिटर्न दिया है. (AI Generated Image)

Silver ETF and FoF Returns: म्यूचुअल फंड्स की बात हो तो आमतौर पर यही बात ध्यान में आती है कि रिटर्न के मामले में इक्विटी फंड्स ही हमेशा आगे रहते हैं. लेकिन पिछले एक साल के आंकड़े कुछ और ही कहानी सुना रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी, डेट और कमोडिटी सबको मिलाकर देखें, तो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कैटेगरी सिल्वर ईटीएफ और फंड ऑफ फंड्स की रही है. जबकि गोल्ड से लेकर इंटरनेशनल इक्विटी और डेट फंड्स तक हर कैटेगरी रिटर्न के मामले में उससे नीचे रही है. कमोबेश यही हालत 3 साल के रिटर्न में भी देखने को मिलती है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फंड कैटेगरी 

दिलचस्प बात ये है कि सिल्वर ईटीएफ और फंड ऑफ फंड्स सिर्फ 1 साल ही नहीं, 3 साल में भी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फंड कैटेगरी रही है. दोनों ही अवधियों में सिल्वर ने गोल्ड का नंबर सिल्वर के बाद है. आइए देखते हैं कि पिछले एक और तीन साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फंड कैटेगरीज में और कौन-कौन शामिल है.

Advertisment

Also read : RBI MPC Meeting : क्या रिजर्व बैंक इस बार घटाएगा ब्याज दर, क्या है अर्थशास्त्रियों की राय

म्यूचुअल फंड कैटेगरी / 1 साल का रिटर्न / 3 साल का रिटर्न  

1. सिल्वर (Commodities: Silver): 48.05% / 33.80%

2. गोल्ड (Commodities: Gold): 47.34% / 30.06% 

3. इंटरनेशनल फंड्स (Equity: International Funds): 27.32% / 24.70% 

4. क्रेडिट रिस्क फंड्स (Debt: Credit Risk Funds) : 10.30 % / 8.68% 

5. मीडियम ड्यूरेशन फंड्स (Debt: Medium Duration Funds): 7.98% / 7.71% 

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, 26 सितंबर 2025 तक अपडेट किए गए आंकड़े)

Also read : PPF में 7% के भी नीचे आएगा ब्याज? 65 महीनों से नहीं हुआ है इजाफा

डेट फंड्स ने मारी बाजी 

ऊपर दी गई लिस्ट में अल-अलग फंड कैटेगरीज़ को 1 साल के रिटर्न के आधार पर जगह दी गई है. इस लिस्ट में एक खास बात ये भी है कि न सिर्फ सिल्वर और गोल्ड जैसे कमोडिटी आधारित फंड रिटर्न के मामले में आगे हैं, बल्कि टॉप 5 फंड कैटेगरीज़ में डेट फंड्स ने भी इक्विटी फंड्स को पीछे छोड़ दिया है. इन टॉप फंड कैटेगरी में इक्विटी फंड्स की कैटेगरी से सिर्फ इंटरनेशनल फंड्स ही शामिल हैं, जो तीसरे नंबर पर हैं. जबकि बाकी दो जगहों पर डेट फंड्स काबिज हैं. 

Also read : Mutual Fund Negative Return : पिछले 1 महीने में 10 से ज्यादा फंड कैटेगरी का निगेटिव रहा रिटर्न, टेक फंड्स ने कराया सबसे ज्यादा घाटा

कहां रह गए इक्विटी फंड? 

1 साल के रिटर्न पर आधारित लिस्ट में इक्विटी फंड्स को टॉप 5 के बाद पहली बार बैंकिंग सेक्टर फंड्स के तौर पर 27वें पायदान पर जाकर जगह मिली है. बैंकिंग सेक्टर फंड्स का पिछले एक साल का कैटेगरी एवरेज रिटर्न महज 0.87% है. उससे ऊपर मौजूद ज्यादातर डेट फंड्स और इक्का-दुक्का हाइब्रिड फंड्स का रिटर्न इससे कहीं बेहतर है. 

Also read : NPS, APY, UPS, NPS वात्सल्य अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय, 1 अक्टूबर से इतने लगेंगे पैसे

सिल्वर ETF और FOF कैटेगरी की टॉप स्कीम

आइए देखते हैं कि 1 साल और 3 साल में शानदार प्रदर्शन करने वाली सिल्वर ईटीएफ और फंड ऑफ फंड्स (FoF) की कैटेगरी में बेस्ट रिटर्न देने वाली टॉप 5 स्कीम कौन सी हैं. 

टॉप 5 सिल्वर फंड्स का पिछला प्रदर्शन 

फंड का नाम : 1 साल का रिटर्न   

UTI Silver ETF FoF Direct Plan : 50.47%  (एक्सपेंस रेशियो : 0.14%)

Axis Silver FoF Direct Plan : 49.58%  (एक्सपेंस रेशियो : 0.16%)

HDFC Silver ETF FoF Direct Plan : 49.46%  (एक्सपेंस रेशियो : 0.23%)

SBI Silver ETF FoF Direct Plan : 49.40%  (एक्सपेंस रेशियो : 0.27%)

ABSL Silver ETF FoF Direct Plan : 49.36% (एक्सपेंस रेशियो : 0.30%)

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, 26 सितंबर 2025 तक अपडेट किए गए आंकड़े)

इनमें से सिर्फ एक ही स्कीम, ABSL सिल्वर ईटीएफ FoF के डायरेक्ट प्लान का 2 साल से अधिक का आंकड़ा मौजूद है, जिसने 3 साल का सालाना रिटर्न 33.81% रहा है. 

Also read : NFO : मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया कंजम्पशन फंड, अभी निवेश के लिए क्यों है दमदार थीम

क्या है इन आंकड़ों का मतलब 

रिटर्न आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 1 साल में सिल्वर ने रिटर्न के मामले में अन्य एसेट क्लास को पीछे छोड़ दिया है. यही वजह है कि सिल्वर में इनवेस्ट करने वाले ईटीएफ और फंड ऑफ फंड ऊंचा रिटर्न देने में सफल रहे हैं. वहीं, बाजार की तेज उथल-पुथल की वजह से इक्विटी फंड्स की ज्यादातर सब-कैटेगरीज का पिछले 1 साल का रिटर्न अच्छा नहीं रहा है. इसीलिए डेट और हाइब्रिड फंड्स की अलग-अलग सब-कैटेगरी ने ज्यादातर इक्विटी फंड कैटेगरी से बेहतर रिटर्न दिया है.

निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत 

निवेशकों के लिए इन आंकड़ों का संकेत ये है कि शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना हो, तो डेट फंड्स आमतौर पर इक्विटी से बेहतर रहते हैं. सिल्वर और गोल्ड ने भी पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, लेकिन ऐसे ऊंचे रिटर्न के साल-दर-साल जारी रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती. न ही इनके भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी है. लंबी अवधि में आमतौर पर इक्विटी फंड्स की अलग-अलग कैटेगरीज का प्रदर्शन बेहतर रहता है. मिसाल के तौर पर गोल्ड फंड्स कैटेगरी का पिछले 10 साल का एनुअल रिटर्न 14.25 फीसदी रहा है, जो औसत सालाना रिटर्न के हिसाब से सभी फंड कैटेगरीज में 11वें नंबर पर है. इस लिस्ट में पहले से 10वें नंबर तक इक्विटी फंड्स की अलग-अलग सब-कैटेगरीज मौजूद हैं. सिल्वर फंड कैटेगरी के 3 साल से ज्यादा पुराने रिटर्न के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

सावधानी से करें फैसला 

हालांकि पारंपरिक रुझान की वजह से आमतौर पर गोल्ड और सिल्वर जैसे कीमती मेटल्स में निवेश को लोग सुरक्षित मानते हैं, लेकिन इनमें भी रिटर्न बाजार पर आधारित होते हैं. यानी पिछले रिटर्न के जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. 

यही वजह है कि रिस्कोमीटर पर सिल्वर फंड्स को इक्विटी की तरह ही बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. वहीं गोल्ड फंड्स की रेटिंग हाई रिस्क (High Risk)  होती है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही लेना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund mutual funds Gold Etf Silver Etf