/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/J1hYYpdZZFe5C5K9SBqo.jpg)
Gold Rate Today : सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today : पिछले हफ्ते की मुनाफा वसूली के बाद सोमवार को सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी देखी गई. सोना जहां 200 रुपये बढ़कर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. यह बढ़ोतरी ज्वैलर्स और रिटेलर्स की नई खरीदारी और रुपये की कमजोरी के कारण आई है. बाजार में सोने-चांदी की चाल को लेकर निवेशकों की नजरें कई ग्लोबल फैक्टर्स पर टिकी हुई हैं.
सोने की कीमतों में सुधार की वजह
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.9% शुद्धता वाले सोने का दाम 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 87,500 रुपये हो गई. इससे पहले शुक्रवार को ये कीमतें क्रमशः 87,700 रुपये और 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं. रुपये की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट्स में अस्थिरता के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख किया, जिससे इसकी कीमतों में मजबूती आई. एमसीएक्स (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 698 रुपये की बढ़त के साथ 84,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.
ग्लोबल इंडिकेटर्स का असर
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में उछाल देखा गया. अमेरिका में सोने के अप्रैल फ्यूचर्स का भाव 34.80 डॉलर यानी 1.22% बढ़कर 2,883.30 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि स्पॉट गोल्ड 16.52 डॉलर बढ़कर 2,874.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "पिछले हफ्ते 1.60% की प्रॉफिट बुकिंग के बाद गोल्ड फिर से पॉजिटिव रहा. ग्लोबल लेवल पर अनिश्चय की हालत और अमेरिका-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है." त्रिवेदी ने आगे बताया कि डॉलर की अस्थिरता और ट्रेड टैरिफ को लेकर जारी चिंताओं के कारण सोने को सेफ हेवन एसेट के रूप में समर्थन मिल रहा है. हालांकि, अगर रूस-यूक्रेन संबंधों में कोई पॉजिटिव बदलाव आया या ग्लोबल ट्रेड में टैरिफ से जुड़ी कोई राहत मिलती है, तो सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा सकता है.
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली. एमसीएक्स पर मई डिलीवरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स का भाव 1,193 रुपये यानी 1.26% की तेजी के साथ 95,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में भी चांदी 100 रुपये बढ़कर 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोमवार को सोना मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता रहा, जहां बार्गेन बायिंग और सेफ हेवन डिमांड ने इसे समर्थन दिया."
किन फैक्टर्स पर है बाजार की नजर?
अब निवेशकों की नजर अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग प्राइसेज और पीएमआई डेटा पर है, जो सोमवार को देर से जारी होने वाला है. अबांस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, "बाजार इस हफ्ते आने वाले नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट डेटा पर भी नजर बनाए हुए हैं, जिससे महंगाई और ब्याज दरों की दिशा को लेकर संकेत मिल सकते हैं."
इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के अधिकारियों के बयानों पर भी बाजार की नजर रहेगी, जिससे मौद्रिक नीति और सोने-चांदी की कीमतों की भविष्य की दिशा को लेकर स्पष्टता मिल सकती है.
सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे ग्लोबल लेवल पर असमंजस, डॉलर की अस्थिरता और सुरक्षित निवेश की मांग बड़ी वजह रही. निवेशकों की नजर इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों पर रहेगी, जो सोने की आगे की चाल पर असर डाल सकते हैं. इस बीच, भारत सरकार के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि एक एसेट क्लास के रूप में सोने की अहमियत आने वाले समय में और बढ़ने वाली है.