scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 900 रुपये गिरा, चांदी 4000 रुपये लुढ़की, अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में क्यों टूटा भाव

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 900 रुपये गिरकर 98550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 4000 रुपये लुढ़ककर 98,000 रुपये पर आ गई.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 900 रुपये गिरकर 98550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 4000 रुपये लुढ़ककर 98,000 रुपये पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold rate today, gold price Akshaya Tritiya 2025, सोने का रेट आज, अक्षय तृतीया सोना भाव 2025

Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया के दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट का रुख रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अक्षय तृतीया जैसे अवसर पर भी सोने के दाम 900 रुपये टूटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझान के चलते देखने को मिली. हालांकि, त्योहारी खरीदारी के चलते गिरावट कुछ हद तक सीमित रही. चांदी के भाव भी सर्राफा बाजार में 4000 रुपये प्रति किलो तक गिर गए.

कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना मंगलवार को जहां 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वह बुधवार को घटकर 98,550 रुपये पर आ गया. इसी तरह, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के दाम भी 900 रुपये घटकर 98,100 रुपये पर आ गए. यह गिरावट मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई कमजोरी की वजह से आई है. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 43.35 डॉलर या 1.31% की गिरावट के साथ 3,273.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी 1.83% की गिरावट के साथ 32.33 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुई.

Advertisment

Also read : Digital Gold SIP : सिर्फ 50 रुपये से शुरू होती है ये डिजिटल गोल्ड एसआईपी, आदित्य बिरला कैपिटल के ऐप पर डिजिटल सिल्वर भी मौजूद

अमेरिकी नीतियों और आंकड़ों का असर

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के अनुसार, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो टैरिफ से जुड़े आदेश और व्यापार समझौते के मामले में हालात संभलने के संकेतों के बाद गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है." उन्होंने यह भी बताया कि इन नीतियों से निवेशकों में जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है जिससे सेफ हेवन डिमांड घटी है. इसके अलावा अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक (US Commerce Secretary Howard Lutnick) ने भी एक संभावित व्यापार समझौते की बात कही है, जिससे ग्लोबल मार्केट को राहत मिली है और सोने की कीमतों पर दबाव बना है.

Also read : Akshaya Tritiya : गोल्ड ने 15 साल में दिया 10% CAGR रिटर्न, 19,000 से 95,000 रुपये हो गई कीमत, अब सस्‍ता हो तभी खरीदें

MCX पर भी सोने में भारी गिरावट

घरेलू वायदा बाजार MCX पर भी जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 1,639 रुपये या 1.71% गिरकर 93,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. यानी निवेशकों और ट्रेडर्स ने भी कमजोर ग्लोबल संकेतों को ध्यान में रखते हुए बिकवाली का रुख अपनाया. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "ट्रेडर्स इस सप्ताह अमेरिकी GDP, PCE इंफ्लेशन और अप्रैल की नौकरियों के आंकड़ों पर नजर रखेंगे. इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की भविष्य की रणनीति और आर्थिक माहौल को लेकर अहम संकेत मिल सकते हैं."

Also read : 5 बेस्ट लार्ज एंड मिड कैप फंड, 30% से ऊपर रहा 5 साल का एनुअल रिटर्न, क्या है निवेश की रणनीति

अक्षय तृतीया की खरीदारी के बावजूद बना रहा दबाव

अक्षय तृतीया पर लोगों ने परंपरा के मुताबिक सोने की जमकर खरीदारी की. ज्वैलर्स का कहना है कि इस बार कीमतें अधिक होने के कारण बिक्री की कुल वैल्यू पिछले साल की तुलना में करीब 35% तक बढ़ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस बार यह 98,550 रुपये तक पहुंच चुका है. लेकिन ज्यादा कीमतों की वजह से वॉल्यूम यानी सोने की मात्रा में बिक्री लगभग 20 टन के स्तर पर स्थिर रहने की उम्मीद है.

Also read : Akshaya Tritiya : सोना खरीदें या चांदी? रिटर्न के मामले में कौन बन सकता है 2025 का असली स्टार

चांदी में भी भारी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में चांदी 4,000 रुपये लुढ़ककर 98,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि मंगलवार को इसका रेट 1,02,000 रुपये प्रति किलो था. अक्षय तृतीया जैसे अवसर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई कमजोरी और अमेरिकी नीतिगत संकेत रहे. हालांकि भारतीय बाजार में पारंपरिक मांग ने इस गिरावट को पूरी तरह से गहराने नहीं दिया. आने वाले दिनों में भी निवेशकों की नजर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल इंडिकेटर्स पर बनी रहेगी.

Gold Rate Gold Rate Today Akshaya Tritiya Silver Silver Rate Silver Rate Today