/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/ewrrfgLl06liCDWGDLtw.jpg)
Gold Rate Today : मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. (Image : Freepik)
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे यह एक बार फिर 89,000 रुपये के स्तर को छूने में सफल रहा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
भारतीय सर्राफा बाजार का हाल
मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले सेशन में 87,900 रुपये था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,100 रुपये बढ़कर 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट 806 रुपये की बढ़त के साथ 86,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.
चांदी ने भी लगाई छलांग
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. चांदी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पहले 96,500 रुपये थी. औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी और सोने की मजबूती के कारण चांदी की कीमत में यह उछाल आया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का माहौल
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. कॉमेक्स (COMEX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 32.70 डॉलर या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 2,933.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, सोने का हाजिर भाव (Spot Gold Price) भी लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 2,921.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
सोने की तेजी के पीछे क्या है कारण?
ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लागू करने की पुष्टि के बाद बाजार में अस्थिरता बढ़ी है. इसके जवाब में चीन और कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगा दिए, जिससे ग्लोबल ट्रेड को लेकर टेंशन और बढ़ गया. इन हालात में निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसमें जमकर खरीदारी की, जिससे इसकी कीमतों में उछाल आया.
LKP सिक्योरिटीज के वीपी, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "गोल्ड में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है क्योंकि कॉमेक्स गोल्ड 1 प्रतिशत से अधिक चढ़ा, जिससे एमसीएक्स गोल्ड को भी समर्थन मिला. हालांकि रुपये में थोड़ी मजबूतीआने के कारण इसमें कुछ सीमित बढ़त रही. इस तेजी की मुख्य वजह नए टैरिफ के जवाब में कनाडा और चीन द्वारा उठाए गए कदम हैं, जिससे सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग यानी सेफ हेवन डिमांड बढ़ गई है."
फेडरल रिजर्व की पॉलिसी का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है, "सोने की कीमतों में हालिया तेजी का एक और कारण अमेरिका का आर्थिक आंकड़ा रहा है. सोमवार को जारी हुआ आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (ISM Manufacturing PMI) उम्मीद से कमजोर रहा, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई. इससे पहले भी कमजोर हाउसिंग डेटा, बढ़ती बेरोजगारी दर और घटते कंज्यूमर एक्सपेंडीचर से संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने की चमक और बढ़ सकती है."
क्या अभी और बढ़ सकते हैं सोने के भाव?
एनालिस्ट्स के मुताबिक बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए सोने की कीमतों में और उछाल आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अगर ग्लोबल इकॉनमी में अस्थिरता बनी रहती है और फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो सोने की कीमतें नई ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं. भारत सरकार के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन भी हाल ही में कुछ ऐसे ही संकेत दे चुके हैं.