scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 300 रुपये बढ़कर 89,300 पर पहुंचा, चांदी में 1000 रुपये की तेजी, क्या है ग्लोबल ट्रेंड

Gold Rate Today: बुधवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 1,000 रुपये की छलांग लगाकर 99,000 रुपये पर जा पहुंचा.

Gold Rate Today: बुधवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 1,000 रुपये की छलांग लगाकर 99,000 रुपये पर जा पहुंचा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold rate today, gold price in India, gold price today, silver price today, 24 carat gold price

Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन भी तेजी जारी रही. (File Photo : Reuters)

Gold Rate Today : भारतीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी जारी रही. बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इस तेजी के पीछे ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के रुझान और सेफ हेवन इनवेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ने को प्रमुख कारण माना जा रहा है. 

सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोना बुधवार को 300 रुपये की बढ़त के साथ 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 20 फरवरी को सोने ने 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया था.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है." उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और कनाडा व चीन की ओर से जवाबी कदम उठाने के चलते ट्रेड रिलेशन्स में टेंशन बढ़ रहा है, जिससे ग्लोबल इकॉनमी पर दबाव बढ़ सकता है. इन हालात में निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

Also read : शेयर बाजार में मचा हो कोहराम तो क्या करें म्यूचुअल फंड के निवेशक? इन 4 बातों में मिल सकता है इस सवाल का जवाब

चांदी ने लगाई 1,000 रुपये की छलांग

बुधवार को चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया. मंगलवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जो बुधवार को 1,000 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट्स में भी चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे घरेलू बाजार में इसका असर दिखा.

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "एशियाई बाजारों में 1.63% की बढ़त के साथ कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर्स 32.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक (US Commerce Secretary Howard Lutnick) ने कनाडा और मैक्सिको के लिए टैरिफ में संभावित राहत का संकेत दिया है. अगर यह समझौता हो जाता है और टैरिफ कम किए जाते हैं, तो सोने की कीमतों पर दबाव आ सकता है."

Also read : 8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ सकती है सैलरी? फिटमेंट फैक्टर 2.86 रहा तो क्या होगा कैलकुलेशन

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 38 रुपये बढ़कर 86,064 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स पर सोना 0.18% की तेजी के साथ 2,926 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि हाजिर सोना 2,917.72 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ है. 

एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी-रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, "बाजार के खिलाड़ी अब अमेरिकी मैक्रो-इकनॉमिक डेटा जैसे कि एडीपी नॉनफार्म एम्प्लॉयमेंट और नॉन-फार्म पेरोल डेटा पर नजर बनाए हुए हैं, जो बुलियन कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं."

Also read : Mutual Fund Investment : सिंपल इंडेक्स फंड या थीमैटिक पैसिव स्कीम? आम निवेशकों के लिए क्या है बेहतर

आगे क्या रहेगा ट्रेंड?

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है. हालांकि, अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आने वाले आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. अगर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर आपसी संबंधों में कोई सुधार होता है या अमेरिकी डॉलर में मजबूती आती है, तो सोने की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है. वहीं, चांदी की कीमतों पर इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल ट्रेंड्स का असर बना रहेगा. इस बीच, सोने में तेजी का फायदा गोल्ड फंड्स और गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न में भी दिखाई दे रहा है.

Silver Rate Gold Outlook Gold Rate Today Silver Gold Rate