scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 550 रुपये बढ़कर 97,350 पर पहुंचा, चांदी में 400 रुपये की गिरावट, किधर जा रही है बाजार की चाल?

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की बढ़त के साथ 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपये गिरकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की बढ़त के साथ 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपये गिरकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने में तेजी रही, जबकि चांदी में गिरावट देखने को मिली. (AI Generated Image / ChatGPT)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को 550 रुपये की जोरदार बढ़त देखने को मिली, जिससे इसका भाव 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में 400 रुपये की गिरावट आई और इसका रेट 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. सोने में आई इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले डॉलर में कमजोरी जैसी वजहें मानी जा रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला सपोर्ट

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक 99.9 परसेंट प्योरिटी वाला सोना शुक्रवार को 96,800 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को यह 550 रुपये बढ़कर 97,350 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 550 रुपये की तेजी के साथ 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोना 1,663 रुपये की छलांग लगाकर 94,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Advertisment

Also read : 15 साल में जमा करेंगे 5 लाख तो मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख से ज्‍यादा, बहुत काम की है ये सरकारी स्‍कीम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.43 प्रतिशत बढ़कर 3,286.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने बताया, "डॉलर में नरमी और अमेरिकी फेड की दो दिवसीय एफओएमसी बैठक से पहले बाजार में सतर्क रुख है. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक अनिश्चितता भी निवेशकों को सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड की ओर मोड़ रही है."

Also read : Motilal Oswal Midcap Fund : 3 साल में डबल तो 5 साल में 5 गुना हुए पैसे, 11 साल में 10 गुना बढ़ी दौलत, इस स्कीम में आखिर ऐसा क्या है?

रेपो रेट कट की उम्मीद से सोने में उछाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और डॉलर में कमजोरी की वजह से आया है. कॉमैक्स गोल्ड में 12.05 डॉलर की बढ़त देखी गई और यह 3,307 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं एमसीएक्स गोल्ड 1,650 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये पर ट्रेड करता दिखा."

उनका मानना है कि बाजार में जोखिम से बचाव के चलते सोने में निवेश बढ़ा है. "फेड चेयर पॉवेल और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ब्याज दरों को लेकर हालिया मतभेदों के बाद निवेशक अब फेड की नीति पर नजरें टिकाए हुए हैं. अगर फेड नरम रुख अपनाता है या दरों में कटौती करता है, तो सोना और तेजी पकड़ सकता है. वहीं, सख्त रुख अपनाने पर बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है."

Also read : Regular vs Direct Plan: एक ही म्यूचुअल फंड पर कैसे पाएं दूसरों से ज्यादा रिटर्न? रेगुलर और डायरेक्ट का फर्क समझने से बनेगी बात

चांदी में गिरावट, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती

सोने की तेजी के मुकाबले चांदी में गिरावट रही. दिल्ली बाजार में चांदी का दाम 400 रुपये घटकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर में 1.24 प्रतिशत की तेजी आई और यह 32.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Also read : 5 बेस्ट लार्ज एंड मिड कैप फंड, 30% से ऊपर रहा 5 साल का एनुअल रिटर्न, क्या है निवेश की रणनीति

क्या आगे और बढ़ेगा सोना?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में फेड की बैठक के बाद सोने में तेज उतार-चढ़ाव संभव है. जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "सोना निकट भविष्य में 93,000 से 96,000 रुपये के दायरे में रह सकता है." निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे फेड के फैसलों पर नजर बनाए रखें और जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें.

Gold Silver Gold Rate Gold Rate Today Silver Rate Today