scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना उछला, चांदी पर ब्रेक, क्या है आगे का ट्रेंड?

Gold Price Today : सोना शुक्रवार को 900 रुपये बढ़कर ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी में फ्लैट रहा कारोबार, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today : सोना शुक्रवार को 900 रुपये बढ़कर ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी में फ्लैट रहा कारोबार, क्या है आगे का रुझान

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, gold price near record high, silver price flat, rupee weakness impact on gold, Fed rate cut hopes, gold price in India, silver rate today, gold market trend, Gold Rate Today, सोने की कीमत, चांदी का भाव, सोना रिकॉर्ड हाई, रुपये की कमजोरी और सोना, फेड रेट कट उम्मीदें, सोने का रुझान, आज का सोने का भाव, चांदी का रेट

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोना 900 रुपये बढ़़ा, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : शुक्रवार को सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में सोना 900 रुपये उछलकर 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब अपने रिकॉर्ड हाई स्तर के बेहद करीब है. वहीं चांदी का कारोबार लगभग स्थिर रहा और कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रहीं. बाजार के जानकार मानते हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर कटौती की उम्मीद, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की तलाश ने सोने की रौनक बढ़ाई है.

क्यों बढ़ा सोने का दाम

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपये की तेजी के साथ 1,06,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ट्रेडर्स का कहना है कि फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी मीटिंग, जो 16-17 सितंबर को होने वाली है, उसमें ब्याज दर घटने की उम्मीदों ने निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में मजबूती देखी गई, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा.

Advertisment

Also read : Money Matters : रिटायरमेंट के बाद 75,000 रुपये मंथली इनकम ? SWP से होगा इंतजाम, क्या है कैलकुलेशन

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

शुक्रवार को रुपये में भी कमजोरी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 88.27 पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. लगातार विदेशी पूंजी के बाहर जाने और अमेरिका की तरफ से अतिरिक्त टैरिफ की आशंका ने रुपये को दबाव में रखा. रुपया कमजोर होने से सोने के आयात की लागत बढ़ जाती है, जो घरेलू बाजार में कीमतों को ऊपर ले जाती है.

Also read : DA Hike: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा! केंद्र सरकार इस दिन कर सकती है ऐलान

ग्लोबल मार्केट का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत रुख के साथ कारोबार करता दिखा. स्पॉट गोल्ड 3,551.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अपने रिकॉर्ड स्तर 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के करीब है. वहीं स्पॉट सिल्वर में हल्की तेजी रही और यह 0.22 फीसदी बढ़कर 40.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Also read : How to File Your ITR : खुद से भरना चाहते हैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न? ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज सौमिल गांधी का कहना है, "सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सेफ हेवन डिमांड रही. गुरुवार को जारी कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद बाजार पूरी तरह से सितंबर में दर कटौती की संभावना पर दांव लगा रहे हैं. रूस-यूक्रेन शांति समझौते में प्रगति न होने से भी सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है."

मिरे एसेट शेयरखान (Mirae Asset ShareKhan) के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रवीण सिंह ने कहा, "अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट बेहद अहम है क्योंकि यह रोजगार बाजार की स्थिति पर रोशनी डालेगी. इसका सीधा असर फेड की मौद्रिक नीति पर होगा. अब फेड का ध्यान महंगाई से ज्यादा रोजगार बाजार पर है. कमजोर रिपोर्ट आने पर लगातार दर कटौती की उम्मीद और मजबूत हो जाएगी."

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "MCX पर सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 1,06,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कॉमैक्स गोल्ड भी 3,550 डॉलर के करीब पहुंच गया है. निवेशक अमेरिकी रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं. फेड की सितंबर बैठक में दर कटौती की उम्मीद बनी हुई है. साथ ही टैरिफ को लेकर अनिश्चितता भी बनी है, जिससे सोना मजबूत स्थिति में है. जब तक कीमतें 1,06,450 रुपये से ऊपर हैं, तेजी का रुख जारी रह सकता है और 1,07,260 रुपये तक जाने की संभावना है."

Also read : Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजन एफडी पर हाइएस्ट इंटरेस्ट देने वाले 5 बैंक, फिक्स रेट पर अच्छी कमाई का मौका

आगे का रुझान क्या रहेगा

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात सोने के पक्ष में बने हुए हैं. यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने के आसार, रुपये की कमजोरी और जियो-पोलिटिकल टेंशन जैसी वजहें सोने को समर्थन दे रही हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्तर रिकॉर्ड हाई को पार करता है तो घरेलू बाजार में भी नई ऊंचाई देखने को मिल सकती है. हालांकि चांदी में तेजी का रुझान फिलहाल कमजोर दिखाई दे रहा है और इसकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

Silver Rate Today Silver Rate Gold Rate Gold Rate Today