/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/30/gold-rate-today-30-july-2025-ai-2025-07-30-18-29-16.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी का रुझान रहा. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि चांदी में 500 रुपये का उछाल आया और यह 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. निवेशकों और स्टॉकिस्ट्स की लगातार खरीदारी से सोने में मजबूती बनी हुई है. आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल और डॉलर की मजबूती के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि सोने-चांदी की कीमतों का रुख क्या रहेगा.
दिल्ली में सोना और चांदी फिर महंगे
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये चढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. मंगलवार को यह 98,820 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 98,500 रुपये पर बंद हुआ था. दूसरी ओर, चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़ी और यह 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 17.51 डॉलर यानी 0.52 फीसदी गिरकर 3,363.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी 0.12 फीसदी गिरकर 37.76 डॉलर प्रति औंस पर रही. इसके बावजूद घरेलू बाजार में कीमतों को सपोर्ट मिला है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते कॉमैक्स गोल्ड 3360 डॉलर से नीचे आ गया, जिससे घरेलू स्तर पर सोने की कीमत 500 रुपये गिरकर 1,00,800 रुपये पर आ गई थी. हालांकि घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है. तकनीकी रूप से सोने की कीमत 1,01,000 रुपये और 3,400 डॉलर के करीब थक चुकी लगती है. अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत 98,500 से 1,02,000 रुपये के दायरे में रह सकती है.”
सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, “बुधवार को सोना हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था क्योंकि सेफ हेवन डिमांड यानी सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की मांग बनी हुई है. वैश्विक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के बीच निवेशक सोने को एक सुरक्षित साधन मानते हैं.”
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फार्मास्यूटिकल्स पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है. शुरुआत में यह टैरिफ कम होंगे, लेकिन बाद में 250 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं. इसके अलावा सेमीकंडक्टर्स और चिप्स पर भी टैरिफ लगाने की बात कही गई है. सौमिल गांधी का कहना है कि इस टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता ने सोने में ‘रिस्क प्रीमियम’ जोड़ दिया है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय माहौल से सोने को मिलेगा सपोर्ट?
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता का मानना है कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन के चलते निवेशक सतर्क हैं. “अगर अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन पर 35 फीसदी तक के टैरिफ लगाए तो यह वैश्विक व्यापार पर असर डालेगा. इससे महंगाई बढ़ सकती है और निवेशक एक बार फिर सोने की तरफ रुख करेंगे,” उन्होंने कहा.
क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी
विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषण और डॉलर इंडेक्स की चाल सोने की कीमतों को प्रभावित करेंगे. घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय तनावों की स्थिति बनी रही तो सोने में स्थिरता के साथ हल्की तेजी रह सकती है. हालांकि, निवेशकों को सावधानी के साथ फैसले लेने की जरूरत है क्योंकि तकनीकी रूप से सोना ऊपरी स्तरों पर दबाव में आ सकता है.