scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 2400 रुपये की छलांग लगाकर 99,750 पर पहुंचा, क्या है वजह और आगे के संकेत

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,400 रुपये की तेजी के साथ 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,400 रुपये की तेजी के साथ 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold rate today, gold jumps 2400 rupees, gold price Rs 99750, US Fed meeting impact

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने -चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. (File Photo : Reuters)

Sone Chandi Ka Bhav: मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,400 रुपये की तेजी के साथ 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को सोना 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

ज्यूलर्स और स्टॉक्स की खरीद से आई तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमतों में यह उछाल ज्वैलर्स और निवेशकों की मजबूत खरीदारी की वजह से आया है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत जहां 2,400 रुपये बढ़कर 99,750 रुपये पहुंच गई, वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 2,400 रुपये चढ़कर 99,300 रुपये हो गई. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार चांदी की कीमत भी 1,800 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव (Spot Rate) भी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Advertisment

Also read : Paytm Q4 Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के घाटे में मामूली कमी, रेवेन्यू में 16% की गिरावट

अमेरिकी नीतियों और व्यापार तनाव ने बढ़ाई चिंता

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता के अनुसार, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दवाइयों के आयात पर शुल्क और विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल व्यापार तनाव की आशंका फिर बढ़ी है. इस कारण निवेशकों ने एक बार फिर सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख किया है.’’

Also read : Bank of Baroda Q4 Results : बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा Q4 में 3.3% और FY25 में 10.1% बढ़ा, 8.35 रुपये डिविडेंड घोषित, नतीजों की 5 बड़ी बातें

यूएस फेड मीटिंग और ग्लोबल माहौल का असर

बाजार की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली एफओएमसी पॉलिसी मीटिंग पर टिकी है. फेड चेयर जेरोम पॉवेल की ब्याज दर और महंगाई को लेकर टिप्पणी सोने के रुख को और प्रभावित कर सकती है.

Also read : Mutual Fund : टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में दिया 35% तक रिटर्न, इक्विटी फंड की इस कैटेगरी में क्या है खास

कमजोर डॉलर ने बढ़ाया सोने का आकर्षण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार और मंगलवार को ग्लोबल जियो पोलिटिकल टेशन के कारण सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है. रूस-यूक्रेन युद्ध, मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों ने निवेशकों को सोने की ओर खींचा है. साथ ही डॉलर की कमजोरी ने भी सोने को सहारा दिया है.’’

Also read : Loser : जेनसोल इंजीनियरिंग ने निवेशकों को किया कंगाल, स्‍टॉक 1 साल के हाई से 95% नीचे, क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट

सोना क्या आगे और महंगा होगा ?

सोने की मौजूदा तेजी को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं. यूएस फेड की नीति, ग्लोबल तनाव और डॉलर की दिशा – ये तीनों ही फैक्टर आगे सोने के भाव तय करेंगे. अगर इन हालातों में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ तो सोना 1 लाख रुपये का आंकड़ा जल्द पार कर सकता है.

Silver Price Silver Gold Rate Today Gold Rate