scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 3600 रुपये की छलांग के साथ 1,02,620 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या ये ट्रंप टैरिफ का असर है?

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 3600 रुपये बढ़कर 1,02,620 रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. चांदी भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,14,000 पर जा पहुंची.

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 3600 रुपये बढ़कर 1,02,620 रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. चांदी भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,14,000 पर जा पहुंची.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : gold rate today, gold price record high, Trump tariff India, gold investment news, silver price today, expert opinion on gold prices

Gold On New High : सर्राफा बाजार में सोना 3,600 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने में  गुरुवार को 3,600 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,620 रुपये पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस तेजी के पीछे मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे ग्लोबल ट्रेड में अस्थिरता बढ़ी है और निवेशक सेफ हेवन यानी सुरक्षित विकल्प की तरफ बढ़े हैं.

सेफ हेवन डिमांड और ट्रेड के टेंशन ने क्रेज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है, "गुरुवार को ट्रेड टेंशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जिससे निवेशकों ने पारंपरिक सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड की तरफ रुख किया. अमेरिका द्वारा भारत से आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और गहरा गया है, जिससे गोल्ड की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं."

Advertisment

चांदी 1,500 रुपये उछली

जहां सोना नई ऊंचाई पर पहुंचा, वहीं चांदी में भी जबरदस्त तेजी रही. दिल्ली में गुरुवार को चांदी की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को यह 1,12,500 रुपये पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमत 1.37% बढ़कर 38.34 डॉलर प्रति औंस रही.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 1 लाख को 5 साल में बनाया 4.5 लाख, सालाना रिटर्न 36% से ऊपर, आपको करना चाहिए निवेश?

फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में रिकॉर्ड तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर में गुरुवार को 893 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी देखी गई, जिससे कीमत 1,02,155 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाला कॉन्ट्रैक्ट 880 रुपये चढ़कर 1,03,047 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इसी तरह, चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1,503 रुपये बढ़कर 1,15,158 रुपये प्रति किलो हो गई.

Also read : NFO : जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड लाएगा नया फ्लेक्सी कैप फंड, सेबी से मिली मंजूरी

डॉलर इंडेक्स की कमजोरी का भी असर

LKP सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "गोल्ड की इंटरनेशनल कीमतें 3,375 डॉलर के ऊपर बनी हुई हैं और डॉलर इंडेक्स 98 से नीचे फिसला है, जिससे सोने को सपोर्ट मिला है. फिलहाल सप्ताह में कोई बड़ा डेटा नहीं आ रहा है, इसलिए फोकस ट्रेड टैरिफ और रूस पर लगे नए प्रतिबंधों पर है. जब तक ट्रेड टेंशन सुलझता नहीं, गोल्ड की कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं."

उन्होंने आगे कहा, "गोल्ड 1,01,500 रुपये पर 300 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. जब तक कीमतें 99,500 रुपये के नीचे नहीं आतीं, तब तक कोई बड़ी बिकवाली की संभावना नहीं है. इस बीच, हर गिरावट को निवेश का मौका माना जा रहा है. गोल्ड आने वाले दिनों में 99,500 से 1,03,000 रुपये के दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ रह सकता है."

Also read : Tata Mutual Fund की इस स्कीम ने 10 हजार की SIP से जुटाए 4 करोड़ रुपये, हर साल 18% की दर से बढ़ाया पैसा

अभी और बढ़ेगा टेंशन ?

मिरे एसेट शेयर खान में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड करेंसीज) प्रवीण सिंह ने बताया, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिप्स के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ की चेतावनी दी है. ऐसे में ट्रेड टेंशन और बढ़ सकता है, जो गोल्ड के लिए पॉजिटिव संकेत है. साथ ही, इस हफ्ते नए फेड चेयर की घोषणा होने की संभावना है, जो ब्याज दरों में कटौती की दिशा में झुकाव रख सकते हैं. इसका भी असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ेगा."

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 4 स्टार कीम ने 5 साल में 2.5 गुना किए पैसे, देश की टॉप 50 कंपनियों में निवेश का खर्च नहीं के बराबर

US जॉब डेटा पर नजर 

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी- कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के मुताबिक, "निवेशक अभी सतर्क हैं और अमेरिका के बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े आने वाले समय में ब्याज दरों की दिशा और सोने की कीमतों की चाल को स्पष्ट करने में मदद करेंगे." सोने और चांदी की कीमतों में अचानक आई यह तेजी ग्लोबल ट्रेड टेंशन, डॉलर में कमजोरी और सेफ हेवन डिमांड का नतीजा है. जब तक इन अस्थिरताओं का हल नहीं निकलता, गोल्ड ऊंचाई पर बना रह सकता है. 

(Input : PTI)

Silver Rate Silver Rate Today Silver Gold Rate Gold Rate Today