/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/29/nfo-mutual-fund-new-scheme-2025-06-29-11-07-40.jpg)
JioBlackRock Flexi Cap Fund NFO: जियो-ब्लैकरॉक के नए फ्लेक्सी कैप फंड को सेबी की हरी झंडी मिल गई है. (AI Generated Image)
JioBlackRock Flexi Cap Fund NFO : भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक और नया नाम तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है – जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड. अब इस फंड हाउस को भारतीय बाजार में अपना पहला फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च करने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. यह स्कीम अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी. स्कीम का मकसद निवेशकों को लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन देना होगा. अच्छी बात ये है कि इस फंड में निवेश के लिए निवेशकों को कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं देना होगा और स्कीम सिर्फ डायरेक्ट प्लान में ग्रोथ ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इस न्यू फंड ऑफर को लॉन्च करने की तारीख अब तक तय नहीं हुई है.
NFO की निवेश रणनीति
जियो-ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड (JioBlackRock Flexi Cap Fund) एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम होगी. इसका मतलब है कि इसमें निवेश और एग्जिट कभी भी किया जा सकता है. फंड एक्टिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चलेगा और स्टॉक्स के सेलेक्शन के लिए एक व्यवस्थित सिस्टम को फॉलो करेगा. इसमें BlackRock की रिसर्च टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग आधारित सिग्नल्स का भी इस्तेमाल होगा. फंड हाउस इनकी मदद से बेहतर क्वॉलिटी, वैल्यूएशन, सेंटिमेंट और फंडामेंटल ग्रोथ वाले स्टॉक्स की पहचान करेगा. डेटा एनालिटिक्स की मदद से पोर्टफोलियो को स्मार्ट तरीके से तैयार किया जाएगा. यह एक डायनैमिक इक्विटी स्कीम होगी जो मार्केट की चाल और मौके को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करेगी.
निवेश का दायरा और एसेट एलोकेशन
फंड का उद्देश्य अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करना है. इसमें 65% से 100% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी-रेलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा, वहीं 0% से 35% तक का हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में होगा. इसके अलावा 0% से 10% तक की रकम REITs और InvITs में भी लगाई जा सकती है.
NFO की मुख्य बातें
फंड का नाम: JioBlackRock Flexi Cap Fund
स्कीम का टाइप: ओपन-एंडेड फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये से शुरू
मिनिमम SIP : 500 रुपये से शुरू (वीकली, मंथली या तिमाही ऑप्शन)
इनवेस्टमेंट ऑप्शन : सिर्फ डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन
एग्जिट लोड: कुछ नहीं
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
बेंचमार्क: Nifty 500 TRI
फंड मैनेजर: तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी
एसेट एलोकेशन:
- 65-100% इक्विटी और इक्विटी-रेलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स
- 0-35% डेट और मनी मार्केट
- 0-10% REITs और InvITs
किनके लिए सही है ये स्कीम
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकती है, जो लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करके बेहतर रिटर्न चाहते हैं और साथ ही हाई रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं. एक्टिव फंड होने के कारण इसके फंड मैनेजर बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान सक्रिय रूप से पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं, ताकि बेहतर प्रदर्शन करते हुए सही मौकों का फायदा उठाया जा सके.
जियो-ब्लैकरॉक के पांच NFO निवेश के लिए खुले हैं
इससे पहले जियो-ब्लैकरॉक ने 5 इंडेक्स फंड्स के एनएफओ भी लॉन्च किए हैं जो फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इनमें Nifty Midcap 150, Nifty Next 50, Nifty Smallcap 250, Nifty 50 और G-Sec Index Fund शामिल हैं. ये सभी न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer ) निवेश के लिए 12 अगस्त खुले रहेंगे और इसके बाद नियमित तौर पर बिक्री और रिडेम्पशन के लिए उपलब्ध होंगे.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)