scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 1,07,670 पर आया, चांदी में 1000 रुपये का करेक्शन, क्या रही वजह

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये टूटकर 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 1,000 रुपये गिरकर 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये टूटकर 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 1,000 रुपये गिरकर 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : gold rate today, silver rate today, gold price fall, silver price correction, MCX gold futures, Comex gold price, gold investment, silver investment, सोने का भाव, चांदी का भाव, सोना आज कितना है, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, गोल्ड रेट, सिल्वर रेट, गोल्ड इन्वेस्टमेंट, सोने-चांदी में निवेश

Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में करेक्शन देखने को मिला. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद सोना 200 रुपये टूटकर 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी में और भी ज्यादा करेक्शन दिखा और यह 1,000 रुपये गिरकर 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. शनिवार को दोनों ही अपने-अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गए थे. लेकिन अब मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते दामों में नरमी आई है. अब निवेशकों और ग्राहकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि इस उतार-चढ़ाव के बीच आगे रुझान किस तरफ रहने वाला है.

घरेलू बाजार का हाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोने में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले भाव शनिवार को रिकॉर्ड स्तर पर थे, लेकिन सोमवार को इन पर दबाव दिखा. स्टॉकिस्ट्स और ट्रेडर्स ने ऊंचे स्तर पर मुनाफा वसूला, जिससे भाव नीचे आए. सोना जहां 200 रुपये टूटा, वहीं चांदी 1,000 रुपये तक गिरी.

Advertisment

हालांकि फ्यूचर्स मार्केट में सोना-चांदी ने शुरुआती गिरावट से तेजी से रिकवरी की और नए रिकॉर्ड स्तर बनाए. MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 447 रुपये चढ़कर 1,08,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि दिसंबर फ्यूचर्स 1.09 लाख रुपये का स्तर पार कर गए.

Also read : Gold Loan: गोल्ड लोन का काला सच, कैसे धीरे-धीरे गायब हो रही है लोगों की ज्वेलरी?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा है रुझान 

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की चमक जारी है. स्पॉट गोल्ड 35 डॉलर से ज्यादा चढ़कर 3,621.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स फ्यूचर्स 3,662 डॉलर प्रति औंस पर रिकॉर्ड बना चुके हैं. चांदी भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती दिखा रही है और 41 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रही है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है, “सोने में शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर दिखी थी, लेकिन यह जल्दी ही रिकवर हो गया. सुरक्षित निवेश की मांग, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और स्थिर अमेरिकी डॉलर ने सोने को सपोर्ट दिया है.”

Also read : Gold: सोने की बड़ी जीत, बना दुनिया का सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प, अमेरिकी ट्रेजरी और यूरो को पीछे छोड़ा

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज और करेंसी) रिया सिंह ने बताया, “सोना अपनी रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रखे हुए है. स्पॉट प्राइस 3,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर और फ्यूचर्स 3,650 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा पहुंच गए हैं. कमजोर अमेरिकी लेबर मार्केट डेटा और फेडरल रिजर्व की डोविश नीति की उम्मीदों ने इसमें तेजी को मजबूती दी है. इसके अलावा रूस-यूक्रेन तनाव ने सुरक्षित निवेश की ओर रुझान और बढ़ा दिया है.”

ऑगमॉन्ट की हेड ऑफ रिसर्च, रेनिशा चैनानी के मुताबिक “चांदी को भी मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. इंडस्ट्रियल डिमांड जैसे सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से लगातार बढ़ रही है. लेकिन सप्लाई सीमित है, जिससे कीमतों को सहारा मिल रहा है. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी, जो फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी को प्रभावित करेंगे.”

Also read : Negative Return : इक्विटी फंड्स की 19 में 17 कैटेगरी का 1 साल में निगेटिव रिटर्न, सिर्फ इन दो ने कराया मुनाफा

LKP सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमेक्स पर सोना 28 डॉलर चढ़कर 3,615 डॉलर पर और MCX पर 300 रुपये की तेजी के साथ 1,08,000 रुपये पर पहुंचा. पिछले हफ्ते कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के बाद फेड रेट कट की उम्मीदों ने इसमें तेजी को सपोर्ट दिया है. इस हफ्ते आने वाला अमेरिकी CPI और कोर CPI डेटा ट्रेंड और वोलैटिलिटी तय करेगा. सोने के लिए सपोर्ट 3,560 डॉलर और 1,06,500 रुपये पर है, जबकि रेजिस्टेंस 3,650 डॉलर और 1,09,500 रुपये पर देखा जा रहा है.”

Also read : Flexi Cap vs Multi Cap vs ELSS Fund : पिछले 5 साल में किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, हर कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड

आगे के संकेत क्या कहते हैं

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा उतार-चढ़ाव के बावजूद सोना और चांदी अभी भी बुलिश ट्रेंड में हैं. सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, अंतरराष्ट्रीय तनाव और फेड की ब्याज दरों में संभावित कटौती इन धातुओं को मजबूती दे रहे हैं. हालांकि शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली से उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी महंगाई के ताजा आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर होगी, जिससे अगले कदम का अंदाजा लगाया जा सकेगा.

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये और चांदी 1,000 रुपये गिरी जरूर, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों की मांग और ट्रेंड अभी भी मजबूत हैं. फ्यूचर्स मार्केट में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए यह समय सावधानी से कदम उठाने और लंबी अवधि के नजरिये से रणनीति बनाने का है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today