/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/08/flexi-vs-multi-vs-elss-funds-ai-2025-09-08-13-55-38.jpg)
Mutual Fund Performance 2025: फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और ELSS में किस कैटेगरी ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न? (AI Generated Image)
Flexi Cap, Multi Cap and ELSS Mutual Funds Returns : म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले आम इनवेस्टर्स के बीच फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड्स लंबे अरसे से काफी लोकप्रिय रहे हैं. यह जानना दिलचस्प होगा कि इन तीनों कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स ने पिछले 5 साल में कितना रिटर्न दिया है और कौन सी कैटेगरी इस मामले में सबसे आगे रही है. इन तीनों फंड कैटेगरी के आंकड़ों की आपस में तुलना करने की एक वजह ये भी है कि ये तीनों ही डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करते हैं.
5 साल के कैटेगरी एवरेज में कौन रहा आगे
न्यू टैक्स रिजीम के लागू होने के बाद बहुत सारे निवेशकों को टैक्स सेविंग के लिए ELSS जैसे विकल्पों में पैसे लगाने की जरूरत नहीं रह गई है, फिर भी ये फंड कैटेगरी लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का कारगर तरीका बनी हुई है.दरअसल, पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखें, तो डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चलने वाली तमाम फंड कैटेगरीज में सबसे ज्यादा 20.41% एवरेज एनुअल रिटर्न ELSS का रहा है. जबकि फ्लेक्सी कैप कैटेगरी का 5 साल का एवरेज सालाना रिटर्न 19.45% है.
फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और ELSS का पिछला प्रदर्शन
हम यहां फ्लेक्सी कैप फंड्स, मल्टी कैप फंड्स और और ELSS टैक्स सेवर फंड - इन तीनों म्यूचुअल फंड कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न और एक्सपेंस रेशियो के आंकड़े दे रहे हैं. सभी आंकड़े डायरेक्ट प्लान के हैं.
टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड : 5 साल का रिटर्न
1. HDFC फ्लेक्सी कैप फंड : 28.70% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.70 % (डायरेक्ट प्लान)
2. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड : 27.85% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.66 % (डायरेक्ट प्लान)
3. बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड : 27.04% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.54 % (डायरेक्ट प्लान)
4. JM फ्लेक्सी कैप फंड : 26.41% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.55 % (डायरेक्ट प्लान)
5. फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड : 24.54% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.89 % (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 TRI : 20.70%, BSE 500 TRI : 20.67%
टॉप 5 मल्टी कैप फंड : 5 साल का रिटर्न
1. निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड : 30.45% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.73 % (डायरेक्ट प्लान)
2. महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड : 26.91% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.42 % (डायरेक्ट प्लान)
3. बड़ौदा BNP परीबा मल्टी कैप फंड : 25.17% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.94 % (डायरेक्ट प्लान)
4. ICICI प्रूडेंशियल मल्टी कैप फंड : 24.90% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.94 % (डायरेक्ट प्लान)
5. क्वांट मल्टी कैप फंड : 24.63% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.62 % (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI : 23.58%
टॉप 5 ELSS फंड : 5 साल का रिटर्न
1. क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड : 28.10% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.58 % (डायरेक्ट प्लान)
2. मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड : 26.57% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.65 % (डायरेक्ट प्लान)
3. SBI ELSS टैक्स सेवर फंड : 25.81% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.95 % (डायरेक्ट प्लान)
4. HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड : 25.55% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 1.09 % (डायरेक्ट प्लान)
5. बंधन ELSS टैक्स सेवर फंड : 24.31% (डायरेक्ट प्लान)
एक्सपेंस रेशियो : 0.65 % (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 TRI : 20.70%, BSE 500 TRI : 20.67%
(सोर्स : AMFI के 4 सितंबर 2025 तक अपडेट आंकड़े, फंड फैक्टशीट)
रिटर्न के आंकड़ों को ठीक से समझें
हमने सभी फंड्स के रिटर्न के आंकड़ों के साथ ही एक्सपेंस रेशियो की जानकारी भी दी है, जिससे यह पता चलता है कि उस फंड में निवेश करने पर खर्च कितना आता है. यहां यह समझना भी जरूरी है कि किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. यह बात ऊपर दिए रिटर्न के आंकड़ों के बारे में भी लागू होती है. मुख्य तौर पर इक्विटी मार्केट में निवेश के कारण इन सभी फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. इसलिए निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)