scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 850 रुपये की तेजी के साथ 99,340 पर पहुंचा, चांदी 100 में रुपये की गिरावट, क्या रही वजह

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 850 रुपये की तेजी के साथ 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 100 रुपये गिरकर 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 850 रुपये की तेजी के साथ 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 100 रुपये गिरकर 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने में तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी में गिरावट नजर आई. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 850 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमत 100 रुपये गिरकर 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के दामों में तेजी और वैश्विक घटनाक्रमों के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपये चढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी के सोने के कॉन्ट्रैक्ट में 1,585 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 98,289 रुपये पर पहुंच गया. अक्टूबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट में भी 1,520 रुपये का उछाल आया और यह 99,214 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.

Advertisment

Also read : Gold ETF Returns : गोल्ड ईटीएफ में फिर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, सबसे बड़े फंड्स ने 1 साल में दिया 33 से 35 % तक रिटर्न

अमेरिकी डेटा का असर

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर के मुताबिक "गुरुवार को सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा गया क्योंकि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग फिर से बढ़ गई. इसके अलावा अमेरिका के कमजोर महंगाई आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया."

Also read : Long Term for High Returns : 5 सबसे बड़े लार्ज कैप फंड्स के आंकड़ों का सबक, लंबी अवधि के निवेश में दिखता है असली दम

ग्लोबल इंडिकेटर्स से बढ़ी मांग

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमॉडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "सोने की कीमतों में तेजी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एकतरफा टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आई है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर लौटे हैं."

कमजोर डॉलर और जियो-पोलिटिकल टेंशन

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी का कारण अमेरिका और ईरान के बीच जियो-पोलिटिकल टेंशन और अमेरिका के डेट सीलिंग को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं. कॉमेक्स पर सोना रातोंरात 50 डॉलर उछलकर 3370 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया. वहीं, एमसीएक्स पर सोना 1,200 रुपये चढ़कर 98,000 रुपये पार कर गया. तकनीकी रूप से, 96,000 रुपये पर सपोर्ट और 99,500 रुपये पर रेजिस्टेंस बना हुआ है."

Also read : 8th Pay Commission: जनवरी 2026 से नहीं बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन? 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें कब आएंगी और कब होंगी लागू

चांदी में रही नरमी

जहां सोने की कीमतों में जोरदार तेजी आई, वहीं चांदी की चाल थोड़ी सुस्त रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.54% गिरकर 36.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. घरेलू बाजार में भी इसका असर दिखा और चांदी 100 रुपये सस्ती हो गई.

Also read : 10 साल में 5.5 गुनी बढ़ी दौलत, रेटिंग भी 5 स्टार, कैटेगरी के सबसे बड़े फंड के दमदार आंकड़े

क्या आगे और बढ़ेगा सोना?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहा है, जिसमें प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और वीकली जॉबलेस क्लेम्स शामिल हैं. इन रिपोर्ट्स पर आने वाले डेटा सोने की चाल को अगले कुछ दिनों में प्रभावित कर सकते हैं.

Silver Rate Today Silver Rate Gold Rate Today Gold Rate Silver Gold