scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 1080 रुपये बढ़कर 96,800 पर पहुंचा, चांदी भी 1600 रुपये उछली, क्या है वजह और भविष्य के संकेत

Gold Price Today: शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना 1080 रुपये की तेजी के साथ 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1600 रुपये उछलकर 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची.

Gold Price Today: शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना 1080 रुपये की तेजी के साथ 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1600 रुपये उछलकर 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

 Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी के दामों में शुक्रवार को एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,080 रुपये की तेजी के साथ 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 1,600 रुपये उछलकर 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची. ट्रेडर्स और विशेषज्ञों के मुताबिक यह तेजी घरेलू बाजार में ज्वेलर्स की नई खरीद और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के चलते आई है.

घरेलू खरीद और ग्लोबल मार्केट्स का असर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत में शुक्रवार को 1,080 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले गुरुवार को इसमें 2,830 रुपये की भारी गिरावट आई थी, जिससे यह 95,720 रुपये पर आ गया था. शुक्रवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 180 रुपये चढ़कर 96,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisment

चांदी की कीमतें भी पिछले सत्र में 2,500 रुपये गिरकर 95,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई थीं, लेकिन शुक्रवार को यह 1,600 रुपये चढ़कर 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के कारण स्थानीय बाजार सुबह के सत्र में बंद थे और शाम में ट्रेडिंग शुरू हुई थी, जिससे उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिला.

Also read : SBI, HDFC, BoB, PNB समेत प्रमुख बैंकों की क्या हैं ताजा ब्याज दरें, रेट कटौती के दौर में कितनी घट सकती है आपके होम लोन की EMI?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड शुक्रवार को 23.10 डॉलर यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 3,262.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 32.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची. एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, “ट्रेड में अनिश्चितता बने रहने से सोने की कीमतों में रिकवरी देखी गई है और शॉर्ट कवरिंग ने कीमतों को सपोर्ट दिया है. एमसीएक्स पर सोना शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ खुला और करीब 950 रुपये बढ़कर 93,325 रुपये पर पहुंच गया.”

Also read : Motilal Oswal Midcap Fund : 3 साल में डबल तो 5 साल में 5 गुना हुए पैसे, 11 साल में 10 गुना बढ़ी दौलत, इस स्कीम में आखिर ऐसा क्या है?

उन्होंने आगे कहा, “कॉमैक्स पर गोल्ड को 3,200 डॉलर के पास अच्छा सपोर्ट मिला है. अमेरिका की ट्रेड डील्स को लेकर स्थिति साफ नहीं है और उनके रुख में बार-बार बदलाव आ रहा है. इसी वजह से निवेशकों ने अपने शॉर्ट पोजिशन खत्म किए हैं, जिससे कीमतों को ऊपर की दिशा में सहारा मिला है. ट्रेड वार्ताओं में कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही है, इसलिए निवेशक अब धीरे-धीरे सुरक्षित निवेश यानी सोने की तरफ लौट रहे हैं. “आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और यह 92,000 से 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है.”

Also read : Regular vs Direct Plan: एक ही म्यूचुअल फंड पर कैसे पाएं दूसरों से ज्यादा रिटर्न? रेगुलर और डायरेक्ट का फर्क समझने से बनेगी बात

उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल (NFP) डेटा का असर सोने की चाल पर और अधिक स्पष्टता देगा. इसके अलावा, अगर ट्रेड वार्ताओं में कोई बड़ा नतीजा नहीं निकलता है, तो निवेशकों का रुझान फिर से सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड की तरफ बढ़ सकता है.

Also read : सोना खरीदें या चांदी? रिटर्न के मामले में कौन बन सकता है 2025 का असली स्टार

घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स में बनी अनिश्चितता, निवेशकों की सुरक्षित विकल्प की ओर वापसी और घरेलू ज्वेलर्स की नई मांग ने मिलकर सोने और चांदी की कीमतों को फिर से ऊंचाई की ओर धकेला है. फिलहाल, निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार की दिशा पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

Gold Gold Rate Gold Rate Today Silver Rate Silver Rate Today Silver Price