scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 600 रुपये बढ़कर 1,00,620 पर पहुंचा, चांदी में भी 1,500 रुपये का उछाल, क्या बता रहे हैं जानकार

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये बढ़कर 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 1,500 रुपये की उछाल के साथ 1,14,000 रुपये पर जा पहुंची.

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये बढ़कर 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 1,500 रुपये की उछाल के साथ 1,14,000 रुपये पर जा पहुंची.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  Gold rate today, Gold price in Delhi, Silver price today, Gold and silver market update, Gold price prediction, Gold demand safe haven, Gold silver price rise India, आज का सोना भाव, दिल्ली सोना रेट, चांदी का भाव, सोना-चांदी बाजार अपडेट, सोने का अनुमान, सुरक्षित निवेश में सोना, भारत में सोना-चांदी की कीमतें

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांंदी दोनों में तेजी का माहौल रहा. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली. सोना 600 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी बड़ा उछाल आया और यह 1,500 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलो हो गई. निवेशकों की ओर से ताजा खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे संकेतों का असर कीमतों पर साफ देखा गया. आइए समझते हैं कि इस तेजी के पीछे क्या वजह है और जानकार क्या संकेत दे रहे हैं.

सोने और चांदी के भाव में आई तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,00,020 रुपये से बढ़कर 1,00,620 रुपये हो गया. इसी तरह 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 500 रुपये की मजबूती के साथ 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछला बंद भाव यहां 99,700 रुपये था. चांदी की बात करें तो यह 1,12,500 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,14,000 रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

Also read : Bihar Land Records: बिहार में भूमि रिकॉर्ड में सुधार के लिए बड़ा अभियान, सरकारी कर्मचारियों की टीम घर-घर जाकर ठीक करेगी गलतियां

सेफ हेवन डिमांड और डॉलर का असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी सेफ हेवन डिमांड और बार्गेन बाइंग के कारण हुई है. बुधवार को कीमतें तीन हफ्ते के निचले स्तर पर थीं, जिसके बाद निवेशकों ने खरीदारी का रुख किया. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के गवर्नर के इस्तीफे की मांग ने केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं बढ़ाईं, जिससे सोने की मांग को सपोर्ट मिला.”

गांधी ने आगे बताया कि इस बयान के बाद अमेरिकी डॉलर हाल के हाई लेवल से कमजोर हुआ, जिसका सीधा फायदा सोने को मिला.

Also read : JioFinance ITR filing plan : 24 रुपये में ITR फाइलिंग का जियोफाइनेंस का ऑफर कितना फायदेमंद? किनके लिए नहीं है ये प्लान

ग्लोबल मार्केट में हालात

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.28 प्रतिशत गिरकर 3,339.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च क़ैनत चैनवाला ने कहा, “सोना 3,340 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर है क्योंकि निवेशक अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इनमें जॉबलेस क्लेम्स, पीएमआई और मौजूदा होम सेल्स जैसे डेटा शामिल हैं. हालांकि, बाजार की मुख्य नजर फेड चेयर जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल सिंपोजियम में भाषण पर है, जहां मॉनेटरी पॉलिसी में बदलाव के संकेत मिलने की उम्मीद है.”

उन्होंने बताया कि फेड की जुलाई बैठक के मिनट्स से साफ है कि अधिकारी अब भी महंगाई और रोजगार बाजार को लेकर सतर्क हैं और फिलहाल ब्याज दरों में कटौती को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं.

Also read : HDFC MF की 7 बेस्ट स्कीम में कौन से फंड शामिल, कौन बना नंबर वन? 5000 रु की SIP से 5 साल में कितने जुटे पैसे

निवेशकों के लिए संकेत

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतें एक दायरे में कारोबार कर रही हैं क्योंकि बाजार प्रतिभागी पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं. कॉमैक्स पर सोना 3,338 डॉलर और घरेलू बाजार में करीब 99,250 रुपये पर रहा, जो बताता है कि फिलहाल कारोबार सीमित दायरे में है. तकनीकी स्तर पर सोने को 98,500 रुपये पर सपोर्ट और 1,00,000 रुपये पर रेजिस्टेंस मिल रहा है, यानी नई तेजी के लिए ताजा संकेतों का इंतजार है.”

Also read : NFO : SBI म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ में एक साथ कई स्कीम में निवेश का मौका, डायनैमिक एसेट एलोकेशन एक्टिव FoF में और क्या है खास

सोने और चांदी की मौजूदा तेजी बताती है कि निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश साधनों की ओर बढ़ रहा है. ग्लोबल इंडिकेटर्स, अमेरिकी फेड के फैसले और डॉलर की चाल आने वाले दिनों में सोने-चांदी की दिशा तय करेंगे. निवेशकों को सतर्क रहकर आगे की रणनीति बनानी होगी.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today