scorecardresearch

JioFinance ITR filing plan : 24 रुपये में ITR फाइलिंग का जियोफाइनेंस का ऑफर कितना फायदेमंद? किनके लिए नहीं है ये प्लान

JioFinance Rs 24 ITR filing plan: जियोफाइनेंस का 24 रुपये में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का ऑफर पहली नजर में बेहद सस्ता और आकर्षक लगता है. लेकिन क्या यह ऑफर हर टैक्सपेयर के लिए सही है?

JioFinance Rs 24 ITR filing plan: जियोफाइनेंस का 24 रुपये में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का ऑफर पहली नजर में बेहद सस्ता और आकर्षक लगता है. लेकिन क्या यह ऑफर हर टैक्सपेयर के लिए सही है?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR Filing Last Date 2025, ITR Filing Deadline 2025, govt to extend itr filing last date, itr 2025 deadline to extend

JioFinance ITR Filing : क्या आपके लिए सही है जियोफाइनेंस का 24 रुपये वाला ऑफर? (AI Generated Image)

JioFinance Rs 24 ITR filing plan: जियोफाइनेंस (JioFinance) का 24 रुपये में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का ऑफर पहली नजर में बेहद सस्ता और आकर्षक लगता है. लेकिन क्या यह ऑफर हर टैक्सपेयर के लिए सही है? इसका जवाब है – नहीं. यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए है जिनकी आय और टैक्स से जुड़ी लेन-देन बहुत ही साधारण है. जिन टैक्सपेयर्स की स्थिति थोड़ी जटिल है, उनके लिए यह आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing) प्लान काफी नहीं है और उन्हें एक्सपर्ट की मदद लेनी होगी.

किनके लिए है 24 रुपये वाला ITR फाइलिंग प्लान

जियोफाइनेंस का यह ऑफर खास तौर पर सैलरी वाले टैक्सपेयर्स या फिर निल आईटीआर (Nil ITR) दाखिल करने वालों के लिए है.

Advertisment
  • यह प्लान केवल उन्हीं टैक्सपेयर्स के लिए सही है जिन्हें ITR-1 दाखिल करना है.

  • यह प्लान सिर्फ उनके लिए है जिनकी सालाना आमदनी 5 लाख रुपये तक है.

  • यह प्लान सिर्फ सैलरी से कमाने वालों के लिए है, जिनके पास सिर्फ एक फॉर्म-16 है.

यानी अगर आपकी आय केवल वेतन से है और आपके पास कोई बिजनेस, कैपिटल गेन या विदेशी निवेश नहीं है, तो यह 24 रुपये वाला ऑफर आपके लिए सही हो सकता है. ऐसे लोग जियोफाइनेंस ऐप पर इस ऑफर की मदद से कम खर्च में अपना टैक्स रिटर्न भर सकते हैं.

Also read : PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन

किन टैक्सपेयर्स के लिए फिट नहीं है ये ऑफर

अगर आप बिजनेस करते हैं, म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश करते हैं और वहां से कैपिटल गेन कमाते हैं, या आपके पास विदेशी आय और निवेश है, तो यह सस्ता प्लान आपके लिए नहीं है. ऐसे मामलों में टैक्स रिटर्न फाइलिंग कहीं ज्यादा जटिल हो जाती है. यहां चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) या किसी टैक्स एक्सपर्ट की मदद जरूरी हो जाती है.

अगर सही जानकारी दाखिल नहीं की गई तो टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने की संभावना रहती है. इसलिए जटिल आय वालों के लिए सस्ता ऑफर लेने के बजाय विशेषज्ञ की सहायता लेना ही समझदारी है.

Also read : NFO : SBI म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ में एक साथ कई स्कीम में निवेश का मौका, डायनैमिक एसेट एलोकेशन एक्टिव FoF में और क्या है खास

CA की मदद से ITR फाइल करने की फीस

जियोफाइनेंस ने टैक्सबडी (TaxBuddy) के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है. अगर आप सीए की मदद से ITR फाइल करना चाहते हैं तो इसके लिए जियोफाइनेंस 999 रुपये चार्ज कर रहा है. यह रेट दूसरे ऑनलाइन टैक्स प्लेटफॉर्म्स के लगभग बराबर ही है.

टैक्समैनेजर (TaxManager), क्लियरटैक्स (ClearTax) और टैक्सबडी (TaxBuddy) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी सीए-असिस्टेड ITR फाइलिंग की फीस 999 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक है. वहीं अगर आप खुद से रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर सेल्फ-फाइलिंग प्लान 199 रुपये से 499 रुपये के बीच मिल जाते हैं.

Also read : GST का 12% और 28% का स्लैब खत्म करने के केंद्र के प्रस्ताव को GoM ने दी मंजूरी, अब जीएसटी काउंसिल में होगा फैसला

जियोफाइनेंस ऐप पर क्या सुविधाएं मिलेंगी

जियोफाइनेंस ऐप केवल ITR फाइलिंग के लिए ही नहीं है, बल्कि इस पर और भी कई सुविधाएं मौजूद हैं. यहां टैक्सपेयर्स अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं, रिटर्न की स्थिति देख सकते हैं और टैक्स से जुड़ी नोटिफिकेशन और अलर्ट भी पा सकते हैं. यानी यह ऐप धीरे-धीरे टैक्स से जुड़ी सारी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Also read : High Return Mutual Fund : टॉप 10 इक्विटी फंड ने 5 साल में 4 गुना किए पैसे, 4 से 5 स्टार की ऊंची रेटिंग

कुल मिलाकर यह समझ लेना चाहिए कि जियोफाइनेंस का 24 रुपये में आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing) वाला ऑफर केवल उन टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद है जिनकी इनकम का सोर्स सिर्फ वेतन ही है और जिन्हें ITR-1 भरना है. लेकिन जिनकी आय में बिजनेस, कैपिटल गेन, विदेशी निवेश या कोई अन्य आमदनी शामिल हैं, उनके लिए एक्सपर्ट-असिस्टेड प्लान ही सही विकल्प है. यह भी याद रखना चाहिए कि टैक्स रिटर्न सही तरीके से फाइल करना (Income Tax Filing) केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि भविष्य में नोटिस और पेनाल्टी से बचने का भी उपाय है.

Also read : HDFC MF की 7 बेस्ट स्कीम में कौन से फंड शामिल, कौन बना नंबर वन? 5000 रु की SIP से 5 साल में कितने जुटे पैसे

ITR फाइलिंग की क्या है डेडलाइन

सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 (एसेसमेंट इयर 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार इस साल अब तक करीब 3 करोड़ ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 40% की प्रोसेसिंग हो चुकी है. अब जबकि बढ़ी हुई डेडलाइन खत्म होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ITR फाइलिंग की रफ्तार और तेज हो जाएगी.

Income Tax Itr Filing Income Tax Filing Jio Financial Services