scorecardresearch

HDFC MF की 7 बेस्ट स्कीम में कौन से फंड शामिल, कौन बना नंबर वन? 5000 रु की SIP से 5 साल में कितने जुटे पैसे

HDFC Mutual Fund 7 Best Schemes : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 7 बेस्ट स्कीम ने 5 साल में 33% तक सालाना रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में कौन से फंड शामिल हैं और सबसे ऊपर किसका नाम है?

HDFC Mutual Fund 7 Best Schemes : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 7 बेस्ट स्कीम ने 5 साल में 33% तक सालाना रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में कौन से फंड शामिल हैं और सबसे ऊपर किसका नाम है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Mutual Fund top schemes, HDFC equity fund 5 year return, HDFC Flexi Cap Fund SIP return, HDFC Mid Cap Fund performance, HDFC Small Cap Fund latest NAV, HDFC Infrastructure Fund return, HDFC Focused Fund SIP, HDFC Large and Mid Cap Fund, HDFC Retirement Savings Fund, best HDFC equity mutual funds

HDFC Mutual Fund top 7 schemes : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 7 बेस्ट स्कीम ने 5 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (AI Generated Image)

HDFC Mutual Fund : 7 Best Equity Schemes : देश के दिग्गज फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की कई इक्विटी स्कीम निवेशकों में काफी पॉपुलर हैं. एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) और एचडीएफसी मिडकैप फंड (HDFC Mid Cap Fund) जैसी स्कीम्स के 80,000 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी इसी बात की गवाही देते हैं. लेकिन पिछले 5 साल में फंड हाउस की कौन सी स्कीम्स रिटर्न देने में सबसे आगे रही हैं? इस सवाल का जवाब एनुअल रिटर्न के लेटेस्ट आंकड़ों को देखने से ही मिलेगा. 

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 7 इक्विटी स्कीम

आइए जानते हैं कि HDFC म्यूचुअल फंड की किन 7 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले 5 बरसों में सबसे ज्यादा एनुअल रिटर्न दिए हैं.  साथ ही यह भी देखेंगे कि 5000 रुपये की मंथली एसआईपी (SIP) से इन सातों स्कीम ने 5 साल में कितना बड़ा कॉर्पस तैयार किया है. यह भी देखेंगे कि किस स्कीम ने फंड मैनेजमेंट पर कितना खर्च किया है, यानी उनका एक्सपेंस रेशियो कितना है. नीचे दिए सारे आंकड़े डायरेक्ट प्लान के हैं. रेगुलर प्लान में एक्सपेंस रेशियो कुछ अधिक होता है, इसलिए रिटर्न उस हद तक कम हो जाता है. 

Advertisment

1. एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान 

(HDFC Infrastructure Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 33.38%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 6,16,119 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 29.28%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार

एक्सपेंस रेशियो : 1.08%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,540 करोड़ रुपये

2. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Small Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 31.97%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,56,784 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न :25.02%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार

एक्सपेंस रेशियो : 0.71%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 36,353 करोड़ रुपये

Also read : SBI credit card rule: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में अहम बदलाव, इन मामलों में नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

3. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 30.14%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,71,111 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.09%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

एक्सपेंस रेशियो : 0.74%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 83,847 करोड़ रुपये

4. एचडीएफसी फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Focused Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 29.00%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,65,043 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.64%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

एक्सपेंस रेशियो : 0.59%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 21,456 करोड़ रुपये

Also read : NFO Update : एंजेल वन के गोल्ड ETF और FOF में सब्सक्रिप्शन खुला, कम लागत में सोने में निवेश का मौका, चेक डिटेल

5. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 28.43%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,48,769 रुपये 

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.42%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार 

एक्सपेंस रेशियो : 0.72 %

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 80,642 करोड़ रुपये

6. एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Large and Mid Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 26.38%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,16,110 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.87%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार 

एक्सपेंस रेशियो : 0.82 %

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 26,406 करोड़ रुपये 

Also read : PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन

7. एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan - Direct Plan)

5 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 25.86%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,99,666 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.53%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार 

एक्सपेंस रेशियो : 0.74 %

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 6,612 करोड़ रुपये 

(Source : Value Research)

Also read : Nippon Small Cap Fund दस साल में SIP पर बेस्ट रिटर्न देने में नंबर 1, टॉप 5 स्कीम में HDFC MF और एक्सिस के फंड भी शामिल

SIP पर भी मिला मोटा मुनाफा 

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 7 इक्विटी स्कीम के ऊपर दिए आंकड़े बताते हैं कि इन सभी ने न सिर्फ लंपसम इनवेस्टमेंट करने वालों को शानदार मुनाफा कराया है, बल्कि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने पर भी बेहतरीन एन्युलाइज्ड रिटर्न दिए हैं. इन सभी फंड्स में   5000 रुपये की मंथली SIP के जरिये 5 साल में 3 लाख रुपये लगाने वालों के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 5 लाख से 6 लाख रुपये तक है. ये सभी आंकड़े डायरेक्ट प्लान के हैं और 19 अगस्त 2025 की नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर अपडेटेड हैं.

निवेश से पहले क्या सावधानी रखें 

HDFC म्यूचुअल फंड की इन सातों स्कीम के पिछले प्रदर्शन के आंकड़े काफी आकर्षक हैं. लेकिन इनमें निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले याद रखें कि म्यूचुअल फंड में पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. रिस्कोमीटर पर इन सभी स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही निवेश करें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Sip Best Mutual Funds HDFC Mutual Fund