scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 110 रुपये गिरकर 97,670 पर आया, चांदी 1,000 रुपये लुढ़कने के बाद 1.07 लाख पर, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 1,000 रुपये की गिरावट के बाद 1,07,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 1,000 रुपये की गिरावट के बाद 1,07,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Gold Price, Silver Price, सोने का रेट, सोने की कीमत, चांदी का भाव, gold price today, silver rate today, gold price prediction, सोना चांदी रेट, सोने का भाव आज, gold silver news, gold price expert view, सोने की ताजा कीमत, चांदी की ताजा कीमत

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी, दोनों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोना 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत में 1,000 रुपये की बड़ी गिरावट आई, जिसके बाद यह 1,07,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई. सोना और चांदी दोनों में यह गिरावट कई दिनों की तेजी के बाद दर्ज की गई है. ऐसे में निवेशकों और खरीदारों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आगे इनकी चाल क्या रहने वाली है?

गिरावट की वजह क्या है?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,250 रुपये तक आ गई. दरअसल, ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ओर से मुनाफावसूली की वजह से घरेलू बाजार में यह गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ चांदी की कीमत में भी तेज़ गिरावट देखने को मिली, जो एक दिन पहले 1,08,100 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.

Advertisment

Also read : Jobs : इस सरकारी पोर्टल पर मौजूद हैं 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के ऑफर, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख

विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमत मामूली बढ़त के साथ 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर रही. वहीं चांदी की कीमत 0.3 प्रतिशत गिरकर 36.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. इस पर रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, "मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेतों ने सोने जैसी सुरक्षित निवेश की मांग को थोड़ा कम कर दिया."

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने होगी शुरू? डिजिटल इंडिया की नई पहल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

इस हफ्ते क्यों रह सकती है ज्यादा हलचल?

एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देव्या गागलानी का मानना है कि, "इस हफ्ते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिल सकता है क्योंकि अमेरिकी महंगाई दर और कंज्यूमर सेंटिमेंट जैसे बड़े मैक्रोइकोनॉमिक डेटा जारी होने वाले हैं. अगर इन आंकड़ों में कोई चौंकाने वाला बदलाव हुआ तो यह फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर फैसला लेने की दिशा पर असर डाल सकता है, जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिखाई दे सकता है."

Also read : Best Value Funds : 5 साल में 3 से 4 गुना हुए पैसे, 33% तक रहा टॉप 8 वैल्यू फंड्स का एनुअल रिटर्न

आगे क्या हो सकता है सोने का रुख?

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने की कीमत फिलहाल 3,315-3,320 डॉलर और घरेलू स्तर पर 97,000 रुपये के आसपास स्थिर है. बाजार की नजर अमेरिका-चीन ट्रेड टॉक्स पर है. अगर दोनों देशों के बीच कोई ठोस समझौता होता है तो सोने की कीमतें 95,000 रुपये तक गिर सकती हैं, लेकिन अगर बातचीत से कोई निगेटिव संकेत मिलता है तो यह बढ़कर 98,500 रुपये तक जा सकता है. इसके अलावा इस हफ्ते आने वाले US CPI डेटा को भी बारीकी से देखा जाएगा."

Also read : NPS Auto vs Active Choice : एनपीएस के ऑटो और एक्टिव च्वायस में आपके लिए क्या है सही, समझें दोनों के फायदे-नुकसान

फिलहाल सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई है, लेकिन आने वाले दिनों में इनमें उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. निवेशकों के लिए सलाह यही है कि वो किसी भी निवेश से पहले बाजार की चाल और बड़े अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर नज़र बनाए रखें.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Price Silver Gold Price Gold Rate Today Gold Rate Gold