/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/03/w8jkxWKpcOwnWnBCJys7.jpg)
Gold, Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. (Image : Pixabay)
Gold, Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 200 रुपये गिरकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, चांदी के बाजार में बड़ा उछाल देखा गया और इसकी कीमत 2,400 रुपये बढ़कर 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. आइए जानते हैं इस उतार-चढ़ाव के पीछे की वजह और बाजार की स्थिति.
सोने की कीमतों में गिरावट
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो मंगलवार को घटकर 79,000 रुपये हो गई.
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये घटकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.
फ्यूचर ट्रेड में हलचल: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में 0.19% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 76,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
चांदी की कीमतों में 2,400 रुपये का उछाल देखा गया, जिससे इसकी दर 90,000 रुपये से बढ़कर 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
MCX पर मार्च डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 1.38% बढ़कर 92,061 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं.
एशियाई बाजार में चांदी 1.93% बढ़कर 31.46 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही.
ग्लोबल मार्केट का हाल
कॉमेक्स पर सोने की स्थिति: ग्लोबल मार्केट में सोने के वायदा भाव में 7.40 अमेरिकी डॉलर या 0.28% की तेजी आई, और यह 2,665.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
एशियाई बाजार में चांदी 1.93% बढ़कर 31.46 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही.
क्या रहे ग्लोबल और घरेलू फैक्टर
1. डॉलर का असर
अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा BRICS देशों पर नए शुल्क लगाने की धमकी ने इन देशों की मुद्राओं को कमजोर किया और डॉलर को मजबूती दी.
2. आर्थिक और राजनीतिक घटनाएं
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम से सोने की सुरक्षित निवेश (Safe Haven) मांग कम हुई.
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव ने बाजार में थोड़ी अस्थिरता बनाए रखी.
3. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेत
अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा उम्मीद से बेहतर रहा, जिसने डॉलर को और मजबूती दी.
फेडरल रिजर्व के गवर्नर ने दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए, जिससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.
क्या है विशेषज्ञों की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी के मुताबिक "सोने और चांदी की कीमतें पिछले सेशन से ही भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं. अमेरिकी डॉलर में मजबूती का दबाव सोने पर साफ दिख रहा है. यह स्थिति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के BRICS देशों पर शुल्क लगाने की धमकी के बाद बनी. ट्रंप की इस टिप्पणी ने इन देशों की मुद्राओं को कमजोर किया, जिससे डॉलर मजबूत हुआ." मोदी ने यह भी बताया कि "इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की वजह से सोने की सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर हुई है. हालांकि, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण बाजार में थोड़ा सुरक्षित निवेश (Safe Haven Buying) अभी भी देखा जा रहा है."
यूएस मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा उम्मीद से बेहतर
अबांस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि "अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा उम्मीद से बेहतर रहा है, जिससे अमेरिकी डॉलर और मजबूत हुआ. फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने सोमवार को कहा कि गिरती महंगाई और मजबूत श्रम बाजार की वजह से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी हुई है. इन कारकों ने सोने की कीमतों को स्थिर बनाए रखा है."
सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी की कीमतों में उछाल पर वैश्विक घटनाओं और अमेरिकी डॉलर की मजबूती का असर पड़ा है. जहां चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग ने इसे ऊपर उठाया है, वहीं सोना सुरक्षित निवेश के लिए कमजोर पड़ा है. निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक घटनाएं बाजार की दिशा तय कर रही हैं. बाजार में निवेश करने से पहले इन घटनाओं और फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है.