/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/20f6kHKDhhZFachFBcaP.jpg)
Gold Silver Price Today : सोना और चांदी दोनों ने सर्राफा बाजार में नया रिकॉर्ड स्तर पार किया. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की चमक इस हफ्ते और तेज हो गई है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 9,700 रुपये उछलकर नई ऊंचाई 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी ने भी पीछे न रहते हुए 7,400 रुपये की तेजी दिखाई और 1,57,400 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. निवेशक फिर से ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश की ओर लौटते नजर आ रहे हैं.
सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो सोमवार को बढ़कर 1,30,300 रुपये पर पहुंच गया. यानी दो कारोबारी सत्रों में करीब 9,700 रुपये का उछाल. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 2,700 रुपये चढ़कर 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
ट्रेडर्स के मुताबिक, रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने की रफ्तार बढ़ाई है. इस साल अब तक सोने की कीमतों में 51,350 रुपये या करीब 65 फीसदी की तेजी आ चुकी है. पिछले साल के अंत में यह 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
Also read : DA Hike Update : केंद्र सरकार के बाद किन राज्यों ने बढ़ाया महंगाई भत्ता? कर्मचारियों को कितना मिलेगा फायदा
चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर
सोने के साथ-साथ चांदी में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. सफेद धातु यानी सिल्वर की कीमत 7,400 रुपये बढ़कर 1,57,400 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले सत्र में यह 1,50,000 रुपये प्रति किलो थी. इस साल चांदी की कीमतों में अब तक करीब 75 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना नई ऊंचाइयों पर है. स्पॉट गोल्ड की कीमत 2 फीसदी चढ़कर 3,949.58 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर 1 फीसदी बढ़कर 48.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. गोल्ड फ्यूचर्स ने भी रिकॉर्ड हाई छुआ और दिसंबर डिलीवरी के लिए कीमत 3,973.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
क्या है इस उछाल की वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “सोना सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा क्योंकि निवेशक अभी भी बुलियन को प्राथमिकता दे रहे हैं. वे आगे और बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा फंडामेंटल्स और मार्केट सेंटीमेंट दोनों गोल्ड के पक्ष में हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में संभावित लंबे सरकारी शटडाउन से आर्थिक प्रदर्शन को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर झुक रहे हैं.
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा, “अमेरिका में सरकारी शटडाउन छठे दिन में पहुंच गया है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है. इसी वजह से सोने की कीमतें 3,940 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंची हैं.”
Also read : Personal Loan : पर्सनल लोन एप्लिकेशन आसानी से कराना है पास? इन 5 जरूरी बातों को रखें याद
एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता और कमजोर रोजगार आंकड़ों ने सोने की ऐतिहासिक तेजी को और मजबूत किया है. जरूरी आर्थिक डेटा जारी न होने से निवेशक असमंजस में हैं.”
ऑगमॉन्ट की हेड ऑफ रिसर्च रेनिशा चैनानी ने कहा, “2025 अनिश्चितताओं का साल रहा है — राजनीतिक, व्यापारिक, जियोपॉलिटिकल और अब अमेरिकी शटडाउन जैसी घटनाओं ने सोने को सबसे सुरक्षित निवेश बना दिया है. इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50% और चांदी 65% तक चढ़ी है.”
Also read : Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड ने 5 साल में 20 से 25% तक दिया रिटर्न, कौन सी स्कीम रही सबसे आगे
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी
एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 1,962 रुपये बढ़कर 1,20,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. वहीं फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट 1,21,380 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया. सिल्वर फ्यूचर्स भी दिसंबर डिलीवरी के लिए 1,47,977 रुपये प्रति किलो और मार्च 2026 के लिए 1,49,605 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमेक्स गोल्ड के 3,950 डॉलर के पार जाने से घरेलू बाजार में भी भाव में तेजी आई है. फेस्टिव डिमांड और रुपये की कमजोरी से यह तेजी और टिके रहने की संभावना है.”
आगे का संकेत
विश्लेषकों का मानना है कि फिलहाल सोने की कीमतें ऊंचाई पर बनी रह सकती हैं, क्योंकि निवेशक अमेरिकी आर्थिक डेटा, फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग मिनट्स पर नजर रखे हुए हैं. आने वाले दिनों में सोने की दिशा इन्हीं फैक्टर्स से तय होगी.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)