/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/imCZqCazF8MtUZe1tTQx.jpg)
Govt Schemes : एचडीएफसी बैंक में कुछ सरकारी स्कीम या गवर्नमेंट वेलफेयर प्रोग्राम की सुविधा दी जा रही है, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. (Image : Freepik)
Govt Schemes in HDFC Bank : भारत में सबसे पॉपुलर सरकारी स्कीम में शामिल पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के बाद अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)ने सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) की भी सुविधा शुरू की है. यानी अब सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक की किसी ब्रॉन्च में जाकर अकाउंट खुलवा सकेंगे. यानी बैंक सरकारी स्कीम का फायदा अपने ग्राहकों को देने के लिए सरकार के लिए एक एजेंसी बैंक की तरह काम कर रहा है. एचडीएफसी बैंक में और भी कुछ सरकारी स्कीमया गवर्नमेंट वेलफेयर प्रोग्राम की सुविधा दी जा रही है, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1% सालाना
सालाना अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये
कम से कम निवेश: 500 रुपये
मैच्योरिटी: 15 साल, लेकिन आगे 5-5 साल बढ़ाने का विकल्प
पीपीएफ (PPF) पर टैक्स बेनेफिट मिलता है. यह EEE कटेगिरि में आता है यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 21 साल
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर भी EEE कटेगिरि के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है.
अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना
मिनिमम जमा: 250 रुपये
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
SCSSपर ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत टैक्स छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार की स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. जिसका उद्देश्य महिला निवेशकों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है. यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसकी मैच्योरिटी 2 साल की है. इस स्कीम में महिलाओं को 7.5% की दर से ब्याज मिलता है. फिलहाल इस स्मॉल सेविग्ंस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है.
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लोगों को अपने निष्क्रिय सोने को किसी भी रूप (ज्वैलरी, सिक्के या बार) में बैंकों या अन्य अधिकृत वित्तीय संस्थानों में जमा करने की अनुमति देती है. बदले में, डिपॉजिटर्स को उनके सोने की जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
प्रधान मंत्री जनधन योजना (PMJDY)
इसका उद्देश्य जीरो बैलेंस अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट और इंश्योरेंस तक पहुंच जैसी बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके सभी को फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रदान करना है.
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
एक बेहद कम प्रीमियम वाली लाइफ इंश्योरेंस स्कीम, जो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर कवरेज प्रदान करती है, इसकी अवधि एक साल है, और इसे एनुअली रिन्यू किया जा सकता है.
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
वन ईयर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम, जिसे एक साल बाद रिन्यू किया जा सकता है. यह स्कीम किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता के लिए कवरेज प्रदान करती है.
अटल पेंशन योजना (APY)
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना, जो 60 की उदम्र के बाद 5000 रुपये मंथली तक गारंटीड पेंशन प्रदान करता है.
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत माइक्रो एंड स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन आसान ब्याज दरों व आसान शर्तों के साथ दिया जाता है.