scorecardresearch

Mutual Funds Sell List : गिरते बाजार में म्‍यूचुअल फंड बेच रहे हैं कौन से स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, TCS, SBI समेत कई दिग्‍गज नाम

Mutual Fund Investment : शेयर बाजार में साल 2025 में गिरावट का सिलसिला जारी है. फरवरी में निफ्टी 50 इंडेक्‍स में मंथली बेसिस पर 5.9 फीसदी गिरावट रही, और यह लगातार 5वें महीने लाल निशान में बंद हुआ.

Mutual Fund Investment : शेयर बाजार में साल 2025 में गिरावट का सिलसिला जारी है. फरवरी में निफ्टी 50 इंडेक्‍स में मंथली बेसिस पर 5.9 फीसदी गिरावट रही, और यह लगातार 5वें महीने लाल निशान में बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
mutual funds portfolio, mutual funds latest, mutual funds top buying, mutual funds top selling

Mutual Funds Stock Strategy : म्‍यूचुअल फंड ने जिन सेक्‍टर में मंथली बेसिस पर एलोकेशन बढ़ाया है, उनमें प्राइवेट बैंक, NBFCs, हेल्‍थकेयर, टेलिकॉम और मेटल सेक्‍टर शामिल हैं. (Image : Freepik)

Mutual Funds Equity Strategy in Volatile Market : शेयर बाजार में साल 2025 में गिरावट का सिलसिला जारी है. फरवरी में निफ्टी 50 इंडेक्‍स में मंथली बेसिस पर 5.9 फीसदी गिरावट रही, और यह लगातार 5वें महीने लाल निशान में बंद हुआ. अर्निंग में सुस्‍ती, ट्रेड वार, टैरिफ को लेकर टेंशन और दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते बाजार में गिरावट बढ़ी. फरवरी के दौरान यह इंडेक्‍स बहुत ज्‍यादा वोलेटाइल रहा. इस दौरान DII इनफ्लो 740 करोड़ डॉलर रहा तो FII द्वारा आउटफ्लो 540 करोड़ डॉलर रहा. बाजार की इस गिरावट के चलते डोमेस्टिक म्‍यूचुअल फंड का इक्विटी AUM ( जिसमें ELSS और इंडेक्‍स फंड शामिल हैं) जनवरी 2025 में मंथली बेसिस पर 6.7 फीसदी घट गया. बाजार की गिरावट में म्‍यूचुअल फंड की क्‍या स्‍ट्रैटेजी रही, इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. 

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

Advertisment

फरवरी 2025 : म्‍यूचुअल फंड का किन सेक्‍टर पर बढ़ा फोकस

फरवरी 2025 में म्‍यूचुअल फंड ने जिन सेक्‍टर में मंथली बेसिस पर एलोकेशन बढ़ाया है, उनमें प्राइवेट बैंक, NBFCs, हेल्‍थकेयर, टेलिकॉम और मेटल सेक्‍टर शामिल हैं. वहीं जिन सेक्‍टर में मंथली बेसिस पर एलोकेशन कम हुआ है, उनमें कैपिटल गुड्स, टेक्‍नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्‍स, कंज्‍यूमर, Oil & Gas, यूटिलिटीज, PSU बैंक, रिटेल और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर शामिल हैं. 

प्राइवेट बैंकों में वेट फरवरी 2025 में मंथली बेसिस पर 140 बेसिस प्‍वॉइंट व सालाना बेसिस पर 180 बेसिस प्‍वॉइंट बढ़कर 18.5 फीसदी हो गया, जो 16 महीनों का हाई है. जबकि कैपिटल गुड्स में वेटेज लगातार तीसरे महीने घटा है और यह 6.8 फीसदी रही गया. इसमें मंथली बेसिस पर 60bp और सालाना बेसिस पर 90bp की कमी आई है. 

टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में वेटेज मॉडरेट होकर 9.3% (-30bp MoM और -20bp YoY) रह गया, जबकि ऑटोमोबाइल्‍स में वेटेज 19 महीने के लो 8.1% (-30bp MoM और -10bp YoY) रह गया. 

Also Read : SIP Return : ICICI प्रू म्यूचुअल फंड स्कीम की स्‍कीम 18% की दर से बढ़ा रही पैसा, 5000 रुपये की एसआईपी से बने 2.36 करोड़

किन स्‍टॉक में बढ़ी खरीदारी 

HDFC Bank 
Axis Bank 
Kotak Mah. Bank 
Bajaj Finance 
Bajaj Finserv 
Zomato 
JSPL
Hindalco Industries
Abbott India
Shriram Finance

Also Read : FD : निवेश के लिए बाजार की उथल-पुथल थमने का है इंतजार? शॉर्ट टर्म एफडी में जमा कर सकते हैं पैसे, कहां मिल रहा ज्‍यादा रिटर्न

किन शेयरों में की बिकवाली 

Infosys 
L&T
SBI
ICICI Bank
ITC
Reliance Industries
M&M
TCS
Bharat Electronics
Sun Pharma

Also Read : HDFC एमएफ की ये स्‍कीम SIP पर 3 दशक से दे रही 21% सालाना रिटर्न, वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट हुआ 186 गुना

कुल AUM 4% घटा

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल एयूएम मंथली बेसिस पर 4 फीसदी घटकर फरवरी 2025 में 64.5 लाख करोड़ रहा है. इक्विटी फंड के एयूएम में 2,150 बिलियन रुपये की कमी आई है, जबकि अन्‍य ETFs के एयूएम में 360 बिलियन रुपये की कमी आई है. बैलेंस्‍ड फंड का एयूएम 236 बिलियन रुपये कम हुआ है तो लिक्विड फंड का एयूएम 63 बिलिसन रुपये बढ़ा है. डोमेस्टिक म्‍यूचुअल फंड का इक्विटी एयूएम (ELSS और इंडेक्‍स फंड को मिलाकर) 6.7% घटकर 30.1 लाख करोड़ रुपये रह गया. इक्विटी स्‍कीम की बिक्री में भी 17.4% की कमी आई और यह 629 बिलियन रुपये रहा है. रीडेम्‍पशन में भी कमी आई है और यह 5.7% घटा है. नेट इनफ्लो फरवरी 2025 में 10 महीने के लो 334 बिलिसन रुपये पर आ गया, जो जनवरी 2025 में 449 बिलियन रुपये था.

(नोट : यहां हमने ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्टॉक मार्केट सट्रैटेजी की जानकारी दी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Ril Sbi Stock Market Investment mutual funds Tcs