scorecardresearch

Tata ग्रुप की मिडकैप स्‍कीम का कमाल, 30 साल से दे रही 17% सालाना रिटर्न, 1100 रुपये मंथली SIP की कितनी हुई वैल्‍यू

Tata Mutual Fund : टाटा ग्रुप एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज में लंबे समय से है. टाटा म्‍यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसकी कुछ स्‍कीम 30 साल के करीब या इससे भी ज्‍यादा पुरानी हो चुकी हैं.

Tata Mutual Fund : टाटा ग्रुप एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज में लंबे समय से है. टाटा म्‍यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसकी कुछ स्‍कीम 30 साल के करीब या इससे भी ज्‍यादा पुरानी हो चुकी हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Midcap Growth Fund Return, Tata Mutual Fund, Tata Mutual Fund Best Scheme, SIP Return, SIP Calculator, SIP winner, power of compounding, sip compounder, wealth creator

SIP Winner : टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड ने लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों का पैसा 36 गुना बढ़ा दिया है. एसआईपी रिटर्न भी हाई रहा. (Pixabay)

Tata Midcap Growth Fund Performance : टाटा ग्रुप एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज में लंबे समय से है. टाटा म्‍यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसकी कुछ स्‍कीम 30 साल के करीब या इससे भी ज्‍यादा पुरानी हो चुकी हैं. खास बात यह है कि फंड हाउस की ज्‍यादातर ओल्‍ड स्‍कीम निवेशकों के भरोसे पर खरी उतरी हैं. इन्‍हीं में एक स्‍कीम है टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड.  मिडकैप कैटेगरी में शामिल ये इक्विटी स्‍कीम 30 साल 8 महीने पुरानी है. जुलाई में इसके 31 साल पूरे होने वाले हैं. फिलहाल लॉन्‍च के बाद से अबतक ये स्‍कीम निवेशकों के लिए असली कंपाउंडर साबित हुई है. इसने एसआईपी करने वालों को 17.50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. जबकि वन टाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों का पैसा लॉन्‍च के बाद से करीब 36 गुना बढ़ गया है. 

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड : इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी 

Advertisment

1. वर्तमान में मजबूत थीम (चीन+1, प्रीमियमाइजेशन, पीएलआई, आउटसोर्सिंग, कैपेक्‍स, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल) पर फोकस करना : वे थीम जहां कुछ सेक्‍टर में अगले 3-5 साल में मजबूत ग्रोथ होने की उम्मीद है.

2. कम पेनिट्रेशन के कारण ग्रोथ कर रहे सेक्‍टर (इंश्‍योरेंस, एएमसी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) पर फोकस. 

3. साइक्लिक रिकवरी (बैंक, सीवी, इंडस्ट्रियल, कैपेक्स) : लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद रिकवरी के संकेत देने वाले सेक्टर हाल ही में बाजार में हुए करेक्‍शन ने उन थीम में निवेश करने का अवसर प्रदान किया है, जिन्हें वैल्‍युएशन के कारण छोड़ दिया गया था.

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन 

फंड का इंसेप्‍शन डेट : 1 जुलाई, 1994 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 12.39% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
लम्‍प सम की वैल्‍यू : 36,07,080 रुपये 

5 साल का लम्‍प सम प्रदर्शन : 19.83% सालाना
3 साल का लम्‍प सम प्रदर्शन : 16.03% सालाना
1 साल का लम्‍प सम प्रदर्शन : -0.64%

Also Read : NPS : 25 की उम्र में चुनें एक्टिव च्वॉइस स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख रुपये पेंशन, कितना करें निवेश

फंड का SIP प्रदर्शन

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में वैल्‍यू रिसर्च पर 30 साल के एसआईपी के आंकड़े मौजूद हैं. वैल्‍यू रिसर्च के अनुसार इस फंड ने 30 साल में एसआईपी करने वालों को 17.50 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वैल्‍यू रिसर्च पर 1100 रुपये मंथली एसआईपी निवेश के आधार पर कैलकुलेशन करने पर एसआईपी की वैल्‍यू 30 साल में 1 करोड़ रुपये हो गई. 

30 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.50%
मंथली SIP अमाउंट : 1100 रुपये 
30 साल में कुल निवेश : 3,96,000 रुपये 
30 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1,03,10,479 रुपये 

बेंचमार्क वर्सेज SIP प्रदर्शन 

टाटा म्‍यूचुअल फंड की फैक्‍ट शीट में बेंचमार्क से तुलना करते हुए 1 अप्रैल 2004 से एसआईपी का कैलकुलेशन किया है. 1 अप्रैल 2004 से जहां  टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड ने एसआईपी करने वालों को 16.90 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. वहीं बेंचमार्क Nifty Midcap 150 TRI ने इस दौरान 16.64 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. जबकि Nifty 50 TRI का रिटर्न 12.85 फीसदी सालाना रहा. 

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में फर्स्‍ट इंस्‍टालमेंट डेट : 1 अप्रैल 2004
1 अप्रैल 2004 के बाद से SIP रिटर्न : 16.90% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अब तक कुल निवेश : 25,10,000 रुपये 
करीब 21 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,95,07,200 रुपये 

Also Read : Mutual Funds Sell List : गिरते बाजार में म्‍यूचुअल फंड बेच रहे हैं कौन से स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, TCS, SBI समेत कई दिग्‍गज नाम

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड के बारे में

लॉन्‍च डेट : 1 जुलाई, 2004 
फंड साइज : 4,046.64 करोड़ रुपये (16 मार्च, 2025 तक) 
NAV : 376.47 रुपये (18 मार्च, 2025 तक) 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो रेगुलर प्‍लान : 1.90% (31 जनवरी, 2025 तक) 
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
फंड कितना पुराना : 30 साल, 8 महीना
मिनिमम SIP : 100 रुपये 
मिनिमम लम्‍प सम अमाउंट : 5,000 रुपये 
फंड मैनेजर : सतीश चंद्र मिश्रा 
स्‍टैंडर्ड डेविएशन : 15.7
शार्प रेश्‍यो : 0.62
पोर्टफोलियो बीटा : 0.88

पोर्टफोलियो पोजिशनिंग एंड कंस्‍ट्रक्‍शन 

ग्रोथ : बुनियादी मजबूती वाली और ग्रोथ के लिए लंबे समय तक चलने वाली कंपनियां

कंपाउंडिंग : कंपाउंडिंग विशेषताओं वाले बिजनेस

बॉय एंड होल्‍ड : खरीदें और होल्ड करें अप्रोच, पोटेंशियल प्रॉफिट या लॉस पर भी स्टॉक में निवेश बनाए रखना

मार्केट लीडर : सेगमेंट, सेक्टर या मार्केट के लीडर्स में यह फंड निवेश करता है

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग 

Max Financial Services : 3.28%
Muthoot Finance : 3.03%
Alkem Laboratories : 2.94%
Lupin : 2.89%
Jubilant Foodworks : 2.85%
Aurobindo Pharma : 2.68%
ICICI Lombard : 2.57%
Cummins India : 2.54%
Indraprastha Gas : 2.16%
Uno Minda : 2.09%

Also Read : SIP Return : ICICI प्रू म्यूचुअल फंड स्कीम की स्‍कीम 18% की दर से बढ़ा रही पैसा, 5000 रुपये की एसआईपी से बने 2.36 करोड़

पोर्टफोलियो में टॉप सेक्‍टर 

Financial Services : 20.91%
Healthcare : 14.60%
Capital Goods : 12.28%
Automobile And Auto Components : 5.79%
Chemicals : 5.17%
Services : 5.11%
Information Technology : 4.62%
Realty : 4.58%
Consumer Services : 3.78%
Construction Materials : 3.64%

(सोर्स : टाटा म्‍यूचुअल फंड फैक्‍ट शीट)

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

SIP Return Midcap Funds mutual funds Tata Mutual Fund