/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/Ypg2AjmRh6vAj7QkQVFo.jpg)
High Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम ने एसआईपी के जरिए निवेश पर 10 साल में 16 से 19 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. (Freepik)
HDFC Mutual Fund Top Performers : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Funds) की टॉप इक्पिटी स्कीम का लॉन्ग टर्म में रिटर्न चार्ट पर बादशाहत बरकरार है. फंड हाउस की कुछ इक्विटी स्कीम ने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 गुना या 5 गुना कर दिया है. 10 साल के दौरान एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम ने लम्प सम निवेश पर 14 फीसदी से 19 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वालों को भी 16 से 19 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इन फंड में मिलने वाले रिटर्न से साफ है कि अगर आप कुछ रिस्क लेने के साथ लंबी अवधि के लिए अपना रिटर्न बनाए रखने को तैयार हैं तो आप हाई रिटर्न के साथ अपने फाइनेंशियल टारगेट हासिल कर सकते हैं.
असल में बाजार में मौजूदा गिरावट और इसके चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में शॉर्ट टर्म नुकसान निवेशकों को डरा रहा है. लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड को शॉर्ट टर्म निवेश के लिए नहीं, बल्कि लंबी अवधि के लक्ष्य के साथ निवेश करने के लिए जाना जाता है. लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने से शॉर्ट टर्म के रिस्क कवर हो जाते हैं, वहीं कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं ली जा सकती है कि पुराना रिटर्न भविष्य में भी कायम रहेगा. हमने यहां फंड के फैक्ट शीट और वैल्यू रिसर्च के हवाले से टॉप परफॉर्म करने वाले फंड की जानकारी दी है.
HDFC Small Cap Fund
एचडीएफसी स्मॉलकैप फंड ने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 18.55 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी (SIP)पर इस दौरान 18.83 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. ये स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका लेटेस्ट एयूएम 28,120 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.82% है.
लम्स सम प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड लम्स सम रिटर्न : 18.55%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में निवेश की वैल्यू : 5,49,100 रुपये
SIP प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 18.83%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 32,30,344 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
Firstsource Solutions : 6.75%
eClerx Services : 3.77%
Aster DM Healthcare : 3.49%
Bank of Baroda : 3.28%
Fortis Healthcare : 2.71%
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 17.87 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी पर इस दौरान 19.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. ये स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका लेटेस्ट एयूएम 67,579 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.83% है.
लम्स सम प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड लम्स सम रिटर्न : 17.87%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में निवेश की वैल्यू : 5,18,530 रुपये
SIP प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 19.29%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 33,10,874 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
Indian Hotels Company : 3.77%
Max Financial Services : 3.77%
Balkrishna Industries : 3.53%
The Federal Bank : 3.36%
Coforge : 3.27%
HDFC Flexi Cap Fund
एचडीएफसी मिडकैप फ्लेक्सी कैप फंड ने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 14.79 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी पर इस दौरान 18.20 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. ये स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका लेटेस्ट एयूएम 28 फरवरी 2025 तक 64,124 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.81% है.
लम्स सम प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड लम्स सम रिटर्न : 14.79%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में निवेश की वैल्यू : 3,97,750 रुपये
SIP प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 18.20%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 31,21,863 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
HDFC Bank : 9.73%
ICICI Bank : 9.29%
Axis Bank : 8.87%
Kotak Mahindra Bank : 4.9%
Maruti Suzuki India : 4.66%
HDFC Focused 30 Fund
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड ने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 14.46 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी पर इस दौरान 18.20 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. ये स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका लेटेस्ट एयूएम 28 फरवरी 2025 तक 15,516 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.71% है.
लम्स सम प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड लम्स सम रिटर्न : 14.46%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में निवेश की वैल्यू : 3,86,570 रुपये
SIP प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 17.81%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 30,57,106 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
HDFC Bank : 9.69%
ICICI Bank : 8.92%
Axis Bank : 8.90%
Maruti Suzuki India : 4.81%
Kotak Mahindra Bank : 4.29%
HDFC Large and Mid Cap Fund
एचडीएफसी लार्ज एंड मिडकैप फंडने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 13.40 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी पर इस दौरान 16.49 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. ये स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका लेटेस्ट एयूएम 28 फरवरी 2025 तक 21,527 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.96% है.
लम्स सम प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड लम्स सम रिटर्न : 13.40%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में निवेश की वैल्यू : 3,52,050 रुपये
SIP प्रदर्शन
10 साल का एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 16.49%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 28,47,460 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
HDFC Bank : 5.5%
ICICI Bank : 3.86%
Infosys : 2.61%
Axis Bank : 2.01%
Indusind Bank : 1.73%
(source : fund fact sheets and value research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)