scorecardresearch

HDFC Bank Interest Rate : एचडीएफसी बैंक ने घटाई ब्याज दरें, MCLR में कटौती से घटेगी होम लोन की EMI, चेक डिटेल

HDFC Bank Interest Rate Cut: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है. यह कटौती कुछ खास टेन्योर वाले लोन के लिए की गई है.

HDFC Bank Interest Rate Cut: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है. यह कटौती कुछ खास टेन्योर वाले लोन के लिए की गई है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Bank, HDFC Bank Q3FY25 Results Today, HDFC Bank Stock Price, HDFC Bank Profit Expectations, HDFC Bank NII, HDFC Bank NIM

HDFC Bank के ब्याज दर घटाने का सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन की दरें MCLR से जुड़ी हैं. (File Photo : Reuters)

HDFC Bank Cuts Lending Rates: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए कुछ अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है. इस बदलाव के बाद होम लोन और अन्य प्रकार के लोन की ईएमआई में कमी आने की संभावना है. नई ब्याज दरें 7 जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं. HDFC बैंक द्वारा की गई यह कटौती उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है जो होम लोन या अन्य फ्लोटिंग रेट लोन चुका रहे हैं.

HDFC बैंक की नई ब्याज दरें

HDFC बैंक ने कुछ खास टेन्योर वाले लोन के लिए एमसीएलआर की दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद, बैंक की एमसीएलआर दरें 9.15% से 9.45% के बीच होंगी. यह कदम न केवल ईएमआई को कम करेगा बल्कि लोन की कुल लागत को भी घटाएगा. 

Advertisment
  • ओवरनाइट एमसीएलआर को 5 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर 9.20% से 9.15% कर दिया गया है.

  • 1 महीने और 3 महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो क्रमशः 9.20% और 9.30% पर बनी हुई हैं.

  • 6 महीने और 1 साल की एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 9.50% से 9.45% हो गई है.

  • 3 साल की एमसीएलआर भी 9.50% से घटकर 9.45% हो गई है.

Also read : Microsoft India Plan : माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला का बड़ा एलान, 5 साल में भारत के 1 करोड़ लोगों को देंगे AI की ट्रेनिंग, 3 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी

किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा?

HDFC बैंक के एमसीएलआर में कटौती करने का सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन की दरें एमसीएलआर से जुड़ी हैं. होम लोन, पर्सनल लोन, और बिजनेस लोन जैसे फ्लोटिंग रेट लोन की ईएमआई में कमी आएगी. इस कटौती के बाद ग्राहक या तो अपनी ईएमआई कम करवा सकते हैं या लोन का टेन्योर घटाने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि लोन का टेन्योर घटाना, इस लिहाज से बेहतर है, क्योंकि इससे लोन के भुगतान में ब्याज का कुल बोझ कम हो जाता है.

लोन की अवधि

ब्याज दर (MCLR)

ओवरनाइट

9.15%

1 महीना

9.20%

3 महीना

9.30%

6 महीना

9.40%

1 साल

9.40%

2 साल

9.45%

3 साल

9.45%

(सोर्स : HDFC बैंक की वेबसाइट)

Also read : Best Return Fund : मोतीलाल ओसवाल के इस फंड ने SIP पर दिया जबरदस्त मुनाफा, 3 साल में 76% और 5 साल में 130% का एब्सोल्यूट रिटर्न, पोर्टफोलियो में क्या है खास?

MCLR क्या है?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर किसी भी वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए लोन पर वसूली जाने वाली मिनिमम ब्याज दर होती है. यह दर तय करती है कि किसी लोन पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट कितना हो सकता है.

HDFC बैंक होम लोन की ब्याज दरें

HDFC बैंक के फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दरें रेपो रेट से जुड़ी होती हैं. फिलहाल यह रेपो रेट 6.50% है.

  • स्पेशल होम लोन दरें (सैलरीड और सेल्फ एंप्लॉयड): 6.50% + 2.25% से 3.15% = 8.75% से 9.65%

  • स्टैंडर्ड होम लोन दरें (सैलरीड और सेल्फ एंप्लॉयड): 6.50% + 2.90% से 3.45% = 9.40% से 9.95%

Also read : High Return Fund: HDFC म्यूचुअल फंड की सुपरहिट स्कीम, 1 साल में SIP और लंपसम पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, इन स्टॉक्स में है निवेश

ब्याज दरों कटौती होने पर क्या करें?

जब भी ब्याज दरों में कटौती होती है, तो बैंक ग्राहकों को ईएमआई कम करने या लोन की अवधि घटाने का विकल्प देते हैं. अगर आपकी ईएमआई चुकाने की क्षमता ठीक है, तो लोन की अवधि घटाने का विकल्प बेहतर रहता है. इससे कुल ब्याज का भुगतान कम हो जाता है.

Also read : India 2025 Macro Outlook: फरवरी में शुरू होगा ब्याज दरें घटाने का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले 85.5 से 87.5 के बीच रहेगा रुपया, नए साल में और क्या हैं अनुमान?

ब्याज दरों में आगे क्या रहेगा रुझान

आरबीआई ने दिसंबर में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन आमतौर पर माना जा रहा है कि  2025 में रेपो रेट में कटौती किए जाने की काफी संभावना है. एचएसबीसी रिसर्च की हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी और अप्रैल 2025 में 25 बेसिस प्वाइंट्स की दो कटौती संभव है, जिससे रेपो रेट 6% पर आ सकता है. हालांकि कुछ अनुमान में 2025 में ब्याज दरों में 75 से 100 बेसिस प्वाइंट्स तक की बड़ी कटौती की संभावना भी जताई जा चुकी है.

Hdfc Bank Home Loan Hdfc Home Loan Interest rate Interest Rate Home Loan EMI