scorecardresearch

Microsoft India Plan : माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला का बड़ा एलान, 5 साल में भारत के 1 करोड़ लोगों को देंगे AI की ट्रेनिंग, 3 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी

Microsoft Big India Plan: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी अगले 5 साल में भारत के 1 करोड़ लोगों को AI की ट्रेनिंग देगी और 3 अरब डॉलर का निवेश भी करेगी.

Microsoft Big India Plan: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी अगले 5 साल में भारत के 1 करोड़ लोगों को AI की ट्रेनिंग देगी और 3 अरब डॉलर का निवेश भी करेगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Microsoft, Microsoft India AI plan, Satya Nadella, Satya Nadella announcement,  Microsoft CEO,  Microsoft Chairman, AI training in India

Microsoft Big Announcement :माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के दौरान सत्या नडेला ने बेंगलुरु में कई बड़े एलान किए हैं. (File Photo : Reuters)

Microsoft Big Announcement for India: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना का एलान किया है. भारत की यात्रा पर आए नडेला ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अगले 5 साल में भारत के 1 करोड़ लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ट्रेनिंग देगी. इसके साथ ही, कंपनी भारत में 3 अरब डॉलर का निवेश भी करेगी, जिसमें क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की योजना शामिल है. यह बड़ी घोषणा करते हुए नडेला ने कहा कि "भारत AI इनोवेशन के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का निवेश इसे और मजबूत बनाएगा."

भारत को AI-फर्स्ट देश बनाने की तैयारी

बेंगलुरु में आयोजित माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के दौरान, सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की. कंपनी 2030 तक 1 करोड़ भारतीयों को AI स्किल्स से लैस करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने "ADVANTA(I)GE इंडिया" नामक पहल शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक और आर्थिक स्तरों पर AI शिक्षा और अवसरों को बढ़ावा देना है. नडेला ने कहा, "यह निवेश न केवल तकनीकी विकास को बढ़ावा देगा बल्कि AI के फायदों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने में देश के लोगों और संगठनों की मदद भी करेगा."

Advertisment

Also read : Best Return Fund : मोतीलाल ओसवाल के इस फंड ने SIP पर दिया जबरदस्त मुनाफा, 3 साल में 76% और 5 साल में 130% का एब्सोल्यूट रिटर्न, पोर्टफोलियो में क्या है खास?

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्यमंत्री, जयंत चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "AI के क्षेत्र में भारत के युवा और तकनीकी प्रतिभा देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ सहयोग इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा."

Also read : High Return Fund: HDFC म्यूचुअल फंड की सुपरहिट स्कीम, 1 साल में SIP और लंपसम पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, इन स्टॉक्स में है निवेश

क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए 3 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है. इस निवेश के अंतर्गत कंपनी देश में नए डाटा-सेंटर स्थापित करेगी. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा, "पिछले एक साल में हमने AI को भारत में धरातल पर उतारने के लिए काम किया है. ताजा घोषणा इस दिशा में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है."

Also read : India 2025 Macro Outlook: फरवरी में शुरू होगा ब्याज दरें घटाने का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले 85.5 से 87.5 के बीच रहेगा रुपया, नए साल में और क्या हैं अनुमान?

AI स्किल्स से लैस होंगे 1 करोड़ लोग

एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया पहल के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक 24 लाख भारतीयों को AI स्किल्स में प्रशिक्षित किया है. इनमें से 65% महिलाएं थीं और 74% प्रतिभागी टियर II और टियर III शहरों से थे. इस पहल की अगली कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 1 करोड़ और भारतीयों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है.

AI की स्टेबिलिटी पर भी रहेगा जोर 

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसने AI की स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं. कंपनी ने इसके लिए नए डाटा-सेंटर डिजाइन किए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल के लिए भी लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट किए हैं और पर्यावरण को बचाने की दिशा में भी काम कर रही है. 

Also read : Tax Planning in 2025: नए साल में घटानी है टैक्स देनदारी? इन 6 उपायों से आसान होगा आपका काम

AI इनोवेशन नेटवर्क: स्टार्टअप्स के लिए नई पहल

माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च लैब (MSR) ने AI इनोवेशन नेटवर्क की शुरुआत की है. यह पहल डिजिटल नेटिव्स और स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान कर भारत में AI इकोसिस्टम को विकसित करने का लक्ष्य रखती है. फिजिक्स वाला के को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी ने इस संदर्भ में कहा, "माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारा सहयोग शिक्षा को और अधिक पर्सनाइज्ड और असरदार बनाने में मदद करेगा."

Artificial Intelligence Microsoft Microsoft India IT Sector Satya Nadella