/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/22/EwWVKQHWt5ASIcZAGn9a.jpg)
HDFC Bank UPI Downtime : एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विसेज 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ( File Photo : Reuters)
HDFC Bank UPI Downtime Announced, Check Details : एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बैंक ने एलान किया है कि 8 फरवरी 2025 को उसकी यूपीआई सेवाएं 3 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. यह डाउनटाइम बैंक के सिस्टम मेंटेनेंस के कारण होगा, जिससे ग्राहकों को अस्थायी रूप से असुविधा हो सकती है. इस दौरान HDFC बैंक के अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card), मोबाइल बैंकिंग ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप्स (TPAPs) के माध्यम से यूपीआई लेनदेन नहीं हो पाएगा.
डाउनटाइम का समय, किन सेवाओं पर पड़ेगा असर
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 8 फरवरी 2025 को रात 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक, यानी कुल 3 घंटे के लिए UPI सर्विसेज़ ठप रहेंगी. इस दौरान बैंक की इन सेवाओं पर असर पड़ेगा :
HDFC बैंक के सेविंग्स और करेंट अकाउंट से UPI ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेंगे.
RuPay Credit Card से जुड़े यूपीआई पेमेंट्स पर भी असर पड़ेगा.
HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए UPI ट्रांजैक्शन संभव नहीं होगा.
HDFC बैंक के माध्यम से किए जाने वाले मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन भी इस दौरान नहीं हो पाएंगे.
Also read : Auto Sales Data : जनवरी में गाड़ियों की रिटेल सेल 7% बढ़ी, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16% का इजाफा
HDFC बैंक की ग्राहकों को सलाह
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि अगर उन्हें कोई जरूरी भुगतान करना है, तो उसे पहले से ही निपटा लें. बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "हम अपने बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस कर रहे हैं. हम आपके धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं और आपके भरोसे के लिए धन्यवाद देते हैं."
HDFC बैंक ने क्यों किया UPI डाउनटाइम का एलान
HDFC बैंक ने अपनी यूपीआई सर्विसेज को 3 घंटे तक बंद करने का कदम अपने सिस्टम को अधिक सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए उठाया है. बैंकिंग सिस्टम्स में ऐसे मेंटेनेंस अपडेट्स जरूरी होते हैं ताकि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके. हालांकि इस दौरान ग्राहकों को देर रात ऑनलाइन शॉपिंग करने या दूसरे डिजिटल ट्रांजैक्शन में थोड़ी परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर आप अपने जरूरी ट्रांजैक्शन पहले से निपटा लें, तो असुविधा से बच सकते हैं.
UPI सर्विसेज के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
जो ग्राहक अब तक HDFC बैंक की यूपीआई सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह प्रॉसेस बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के जरिये पूरी की जा सकती है. इस दौरान ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी (UPI Id) भी बनानी होती है. इस प्रॉसेस को आप नीचे बताए स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं:
HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए UPI रजिस्ट्रेशन
एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप (HDFC Mobile Banking App) डाउनलोड करें.
कस्टमर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
मेनू में जाकर ‘पे/यूपीआई पेमेंट’ (Pay/UPI Payment) ऑप्शन चुनें.
अपनी मनचाही यूपीआई आईडी दर्ज करें.
अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें और यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू करें.
Google Pay के जरिए UPI रजिस्ट्रेशन
गूगल पे (Google Pay) ऐप डाउनलोड करें.
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.
ऐप के लिए सिक्योरिटी पिन सेट करें.
'न्यू पेमेंट' पर क्लिक करें और HDFC बैंक को चुनें.
अपना बैंक अकाउंट लिंक करें और डेबिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करें.
यूपीआई पिन सेट करके सर्विसेज का इस्तेमाल शुरू करें.
Also read : Tax Free Income for Govt Employees : सरकारी कर्मचारियों की 14 लाख की आय भी हो सकती है टैक्स फ्री, NPS में ऐसे करना होगा निवेश
UPI से जुड़ी जरूरी जानकारी
यूपीआई क्या है? : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जो ग्राहकों को मोबाइल के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देती है.
यूपीआई ट्रांजैक्शन कहां देख सकते हैं? : आप अपने यूपीआई ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को ‘यूपीआई पेमेंट्स’ सेक्शन में देख सकते हैं. यह जानकारी नेटबैंकिंग और बैंक स्टेटमेंट में भी उपलब्ध होती है.
यूपीआई आईडी क्या होती है? : यूपीआई आईडी एक यूनिक आईडी होती है, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती है. उदाहरण के लिए, abc@hdfcbank जहां "abc" आपका मोबाइल नंबर या कोई अन्य चुना गया नाम हो सकता है.
यूपीआई सेवा को कैसे डि-एक्टिवेट करें? : HDFC बैंक के ग्राहक ‘यूपीआई पेमेंट्स’ सेक्शन में जाकर, ‘व्यू प्रोफाइल’ पर क्लिक करके ‘डि-रजिस्टर’ ऑप्शन चुन सकते हैं. एक बार यूपीआई आईडी डिलीट करने के बाद, इसे दोबारा रजिस्टर नहीं किया जा सकता.