/financial-express-hindi/media/media_files/0mHbyg3xqCKUwh2TaVQv.png)
HDFC Life Insurance ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (Image : Pixabay)
HDFC Life Insurance Q3 Result : एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने 14% की बढ़ोतरी के साथ 415 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 365 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की टोटल इनकम में 36.64% की गिरावट दर्ज की गई है, जो घटकर 16,914 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 26,694 करोड़ रुपये थी.
नेट प्रॉफिट बढ़ा, आमदनी में गिरावट
एचडीएफसी लाइफ ने इस तिमाही में मजबूत नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, लेकिन टोटल इनकम में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो भी 190% से घटकर 188% हो गया, हालांकि यह अभी भी 150% की रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट से काफी ऊपर है. इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए एचडीएफसी लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विभा पडालकर ने कहा, "हमने 9 महीनों में 22% की मजबूत ग्रोथ हासिल की है, जो इंडस्ट्री की औसत 14% की ग्रोथ से कहीं अधिक है. इस दौरान पॉलिसी की संख्या में 15% की बढ़ोतरी हुई है, जो प्राइवेट सेक्टर की 9% की ग्रोथ रेट से बेहतर है."
एसेट अंडर मैनेजमेंट में बढ़ोतरी
कंपनी ने 9 महीनों में अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 18% की वृद्धि दर्ज की है, जो अब 3.29 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2.80 लाख करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) भी 14% बढ़कर 2,586 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले 2,267 करोड़ रुपये थी.
भविष्य की रणनीति पर फोकस
कंपनी ने रिटेल प्रोटेक्शन (Retail Protection) सेगमेंट में भी 28% की वृद्धि दर्ज की है. विभा पडालकर ने कहा, "हम बाजार में बदलावों के अनुसार अपनी रणनीतियों को तेजी से एडजस्ट कर रहे हैं. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, तकनीक और ग्राहकों पर फोकस करने वाले प्रोडक्ट्स में निवेश जारी रखते हुए हम अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान दे रहे हैं."
एचडीएफसी लाइफ ने जहां एक ओर नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि दर्ज की है, वहीं टोटल इनकम में गिरावट चिंता का विषय है. हालांकि, कंपनी की दीर्घकालिक रणनीतियों और प्रोडक्ट इन्नोवेशन के जरिए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में बढ़ोतरी इसकी सकारात्मक दिशा की ओर इशारा करता है.