scorecardresearch

NFO Alert: बजाज आलियांज के इस एनएफओ में 15 सितंबर तक खुला है सब्सक्रिप्शन, किन निवेशकों के लिए सही है ये स्कीम

Bajaj Allianz Mutual Fund NFO : बजाज आलियांज म्यूचुअल फंड ने हाल ही में एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर तक खुला है.

Bajaj Allianz Mutual Fund NFO : बजाज आलियांज म्यूचुअल फंड ने हाल ही में एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर तक खुला है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Groww Mutual Fund NFO, Groww Defence Fund, Nifty India Defence ETF, Defence ETF Groww, ETF Subscription 4 October, Mutual Fund in Defence Sector, ग्रो म्यूचुअल फंड डिफेंस फंड, डिफेंस ETF, Groww NFO टैक्स बेनिफिट, Groww म्यूचुअल फंड NFO

Bajaj Allianz Life Nifty 200 Alpha 30 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर तक खुला है. (Image : Pixabay)

Bajaj Allianz Mutual Fund NFO Review : बजाज आलियांज म्यूचुअल फंड ने हाल ही में एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर तक खुला है. बजाज आलियांज लाइफ निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड (Bajaj Allianz Life Nifty 200 Alpha 30 Index Fund) के नाम से लॉन्च यह स्कीम एक पैसिव म्यूचुअल फंड है. Nifty 200 Alpha 30 Index को ट्रैक करने वाला यह फंड उन 30 कंपनियों में निवेश करेगा, जिनका अल्फा स्कोर सबसे ऊंचा होता है. 1 सितंबर 2024 को खुले इस NFO में सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा. इसकी शुरुआती नेट एसेट वैल्यू (NAV) 10 रुपये है.

क्या है बजाज आलियांज के इस NFO का मकसद?

बजाज आलियांज निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड के कॉर्पस का निवेश Nifty 200 अल्फा इंडेक्स में शामिल 30 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में किया जाएगा. इन स्टॉक्स का सेलेक्शन Nifty 200 में शामिल कंपनियों के बीच से उनके हाई अल्फा स्कोर के आधार पर किया जाता है, जिसमें लार्ज कैप के अलावा मिड कैप कंपनियां भी शामिल होती हैं. इस इंडेक्स का हाई अल्फा स्कोर बताता है कि इन स्टॉक्स का प्रदर्शन उनके बेंचमार्क से कितना बेहतर रहा है. यानी इसमें शामिल सभी स्टॉक्स बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न देने वाली टॉप 30 कंपनियों के ही होंगे. इस इंडेक्स को ट्रैक करने के कारण इसमें पैसे लगाने वालों को मिडकैप और लार्जकैप कंपनियों के संतुलित पोर्टफोलियो में निवेश का लाभ मिलता है. 

Advertisment

Also read : SBI Mutual Fund की एक साल में 51% से 77% तक रिटर्न देने वाली 8 स्कीम, क्या आपने किया है निवेश?

Bajaj Allianz Nifty 200 Alpha 30 Index Fund में क्यों करें निवेश?

यह फंड Nifty 200 की प्रदर्शन के लिहाज से टॉप 30 कंपनियों में निवेश करता है, जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सा लेने का मौका मिलता है. इसके साथ ही यह फंड उन कंपनियों पर फोकस करता है जो हाई ग्रोथ की क्षमता रखती हैं और बाजार का नेतृत्व कर रही हैं. इंडेक्स-आधारित फंड होने की वजह से निवेशक अपने इनवेस्टमेंट की स्पष्टता और प्रदर्शन की निगरानी आसानी से कर सकते हैं. स्टॉक्स का सेलेक्शन बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करके किया जाता है, जिसके कारण निवेश में कोई व्यक्तिगत पक्षपात नहीं हो सकता है. इंडेक्स में शामिल अलग-अलग सेक्टरों और कंपनियों में निवेश की वजह से यह फंड निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन का मौका भी देता है. 

Also read : Mutual Fund: एक साल में 55% तक रिटर्न दे रहे कॉन्ट्रा फंड, बिलकुल अलग है इनकी स्ट्रैटजी, क्या करना चाहिए निवेश?

इस नए NFO की विशेषता की चर्चा करते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ तरुण चुघ ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने का भरोसेमंद तरीका मुहैया कराना चाहते हैं. बजाज आलियांज लाइफ Nifty 200 Alpha 30 Index Fund भारतीय अर्थव्यवस्था और इक्विटी बाजार के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का अवसर देता है. पिछले 5 साल के ऐतिहासिक आंकड़ों से संकेत मिलता है कि Nifty 200 Alpha 30 Index लार्ज और मिडकैप स्टॉक्स के बीच बैलेंस अलोकेशन के साथ दूसरे मार्केट-कैप इंडेक्स की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा, यह फंड एक डायवर्सिफाइड और पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर आधारित है, जिसमें ग्रोथ की काफी संभावना है. इन विशेषताओं के साथ-साथ इस फंड के ULIP के साथ जुड़े होने का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा."

Also read : Index Fund vs ETF: इंडेक्स फंड और ईटीएफ में कौन है बेहतर? वेल्थ क्रिएशन के लिए किसमें करें निवेश

किन निवेशकों के लिए सही है यह फंड?

यह फंड लार्ज और मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है, इसलिए इसके प्रदर्शन पर बाजार के उतार-चढ़ाव का काफी असर पड़ने की संभावना रहेगी. ऐसे में यह फंड उन निवेशकों के लिए ही सही है जो जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेने को तैयार हैं, इस NFO में पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं. यहां लंबी अवधि का मतलब यह है कि निवेशकों की तैयारी कम से कम 5 से 10 साल के लिए निवेश करने की होनी चाहिए. 

Also read : Retirement Planning: 45 साल की उम्र तक रिटायरमेंट के लिए कुछ नहीं बचाया? ये योजना दूर करेगी आपकी चिंता

Bajaj Allianz Nifty 200 Alpha 30 Index Fund की खास बातें 

  • NFO की अवधि: 1 से 15 सितंबर 2024 तक.
  • शुरुआती NAV: 10 रुपये
  • मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,700 रुपये प्रति माह
  • रिस्क का लेवल : हाई
  • बेंचमार्क इंडेक्स: Nifty 200 Alpha 30 Index.

बेंचमार्क इंडेक्स का पिछला रिटर्न:

- पिछले 5 साल का औसत रिटर्न: 34.24% सालाना

- पिछले 10 साल का औसत रिटर्न: 25.89% सालाना

Bajaj Allianz Life Insurance Mutual Fund