/financial-express-hindi/media/media_files/xkV937kq3DO36RVstSpY.jpg)
SIP Investment : एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में उन निवेशकों को इन्वेस्ट करना चाहिए, जिनके निवेश का लक्ष्य कम से कम 3 साल या ज्यादा है. (Pixabay)
HDFC ELSS Tax Saver Fund : बाजार में भले ही एक के बाद एक नई म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) स्कीम लॉन्च हो रही हैं, सालों से चली आ रहीं पुरानी स्कीम का जलवा बरकरार है. ये ओल्ड स्कीम सही मायने मे गोल्ड साबित हो रही हैं. बाजार की कुछ सबसे पुरानी स्कीम ऐसी हैं, जो साल दर साल या कह सकते हैं कि हर फेज में हाई रिटर्न देती आ रही हैं. इन्हीं में एक स्कीम एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की भी शामिल है, जिसका नाम है एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund). ईएलएसएस कटेगिरी की इस स्कीम ने अपने 28 सालों में रिटर्न मशीन की तरह काम किया है. वहीं यह स्कीम टैक्स बचाने में भी मददगार है.
HDFC ELSS Tax Saver Fund का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 47.59%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,47,907 रुपये
3 साल का रिटर्न : 24.80% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,94,495 रुपये
5 साल का रिटर्न : 23.13% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,83,294 रुपये
10 साल का रिटर्न : 14.30% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,81,085 रुपये
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न : 22.87% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,55,84,730 रुपये
बेंचमार्क का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 41.27%
3 साल का रिटर्न : 18.42% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.25% सालाना
10 साल का रिटर्न : 15.47% सालाना
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न : 14.98% सालाना
HDFC ELSS Tax Saver Fund : SIP रिटर्न
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 28 साल के SIP रिटर्न के आंकड़ें मौजूद हैं. 28 साल में SIP के जरिए निवेश करने वालों को 22.53 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. यानी इस स्कीम में जिन्होंने शुरू से अबतक मंथली 2500 रुपये की SIP की, आज उसके पास करीब 4.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो गया होगा.
28 साल में SIP रिटर्न : 22.53% सालाना
मंथली SIP : 2500 रुपये
28 साल में कुल निवेश : 8,40,000 रुपये
28 साल में SIP की वैल्यू : 4,39,13,591 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
ICICI Bank : 9.77 %
HDFC Bank : 9.47 %
Axis Bank : 6.14 %
HAL : 5.71 %
Cipla : 5.56 %
SBI : 5.38 %
Bharti Airtel : 4.88%
SBI Life : 4.61 %
HCL Technologies : 4.25 %
Apollo Hospitals : 3.64 %
कुल AUM और एक्सपेंस रेश्यो
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 अक्टूबर 2024 तक 15934.95 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.71 फीसदी था. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 Total Returns Index है. एंट्री लोड और एग्जिट लोड कुछ भी नहीं है. इस फंड का लॉक इन पीरियड 3 साल का है. 3 साल बाद भी आप जबतक चाहें, इसमें अपना निवेश बनाए रख सकते हैं.
किसके लिए बेहतर है ये स्कीम
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में उन निवेशकों को इन्वेस्ट करना चाहिए, जिनके निवेश का लक्ष्य कम से कम 3 साल या इससे ज्यादा है. यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है. वहीं यह टैक्स सेवर फंड की कटेगरी का है, यानी अगर आप निवेश के जरिए टैक्स बेनेफिट भी खोज रहे हैं तो इसमें निवेश बेहतर विकल्प है. यह स्कीम 31 मार्च 1996 में लॉन्च हुई थी और लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 22.87% सालाना रहा है. यानी इसने उन निवेशकों को 355 गुना रिटर्न दे दिया है, जो शुरू से इसमें बने रहे. इस फंड में मिनिमम 500 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)