scorecardresearch

NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का Nifty Midcap 150 Index Fund लॉन्च, हाई ग्रोथ वाली मिडकैप कंपनियों में SIP शुरू करने का मौका

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO), बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. यह हाई ग्रोथ वाले मिडकैप शेयरों में निवेश करेगा.

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO), बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. यह हाई ग्रोथ वाले मिडकैप शेयरों में निवेश करेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, sundaram multi factor fund, multi factor fund, म्यूचुअल फंड, न्यू फंड ऑफर, एनएफओ, सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड, mutual fund new scheme

NFO Alert : यह स्कीम एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में निवेशकों को अलग अलग सेक्टर में बेहतर तरीके से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करती है. (Freepik)

Baroda BNP Paribas Mutual Fund NFO : रिटेल निवेशकों में मिडकैप स्टॉक की चर्चा बहुत ज्यादा होती है. इसकी वजह यह है कि बाजार का मूड पॉजिटिव रहे तो मिडकैप में हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्यादा होते हैं. अगर आपको हाई ग्रोथ वाली मिडकैप कंपनियों की पहचान हो जाए तो यह रिटर्न और बेहतर हो सकता है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही कंपनियों के स्टॉक के तलाश में हैं तो अच्छा मौका है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO), बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Baroda BNP Paribas Nifty Midcap 150 Index Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 14 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 28 अक्टूबर 2024 तक इसमें सब्सक्राइब किया जा सकता है.

SIP King : 10 हजार मंथली निवेश की 21 करोड़ रुपये तक हो गई वैल्‍यू, देश के सबसे बड़े 5 म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी कर रहे कमाल

हाई ग्रोथ वाली कंपनियों में निवेश

Advertisment

यह पैसिवली मैनेज्ड, लो कास्ट (कम लागत वाला) इक्विटी फंड निवेशकों को संभावित रूप से हाई ग्रोथ वाले मिडकैप शेयरों में निवेश का अवसर देता है. इसका मतलब है कि यह फंड हाई ग्रोथ वाली मिडकैप कंपनियों की पहचान कर, उसमें निवेशकों का पैसा लगाएगा. यह स्कीम एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में निवेशकों को अलग अलग सेक्टर में बेहतर तरीके से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करती है. इस स्ट्रैटेजी से किसी एक ही सेक्टर में निवेश करने को लेकर जो रिस्क होता है, वह कम होता है.

SIP Leaders : टाटा ग्रुप की 2 सबसे पुरानी निवेश स्‍कीम ने किया कमाल, मंथली 5000 रुपये एसआईपी करने वाले बने 5 करोड़ के मालिक

निवेश की क्या है स्ट्रैटेजी

बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड का लक्ष्य निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जिसमें ऐसी मिडकैप कंपनियां शामिल होती हैं जो भविष्य में लार्ज कैप की कैटेगरी में आने की क्षमता रखती हैं. इस फंड में निवेश के जरिए, निवेशक कैपिटल गुड्स, केमिकल्स, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर में एक्सपोजर हासिल कर सकते हैं, जिनका निफ्टी 50 इंडेक्स में या तो बहुत कम प्रतिनिधित्व है या वे इंडेक्स में मौजूद ही नहीं हैं.

NFO Open : एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Edelweiss Nifty500 Multicap Momentum Quality 50 Index Fund, क्वालिटी और मोमेंटम दोनों का मिलेगा फायदा

SIP शुरू करने के लिए बेहतर विकल्प

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू करने के लिए भी यह फंड एक बेहतर विकल्प है. पिछले 15 साल में निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई में 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी की वैल्यू अब 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई, जो रेगुलर निवेश के जरिए वेल्थ क्रिएशन की क्षमता को दर्शाता है. डायवर्सिफिकेशन, उभरते ग्रोथ सेक्टर में निवेश और लंबी अवधि में हाई रिटर्न की क्षमता चाहने वाले निवेशक बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड पर विचार कर सकते हैं.

इंडेक्स : अप्रैल 2005 से 18.7% सीएजीआर रिटर्न

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुरेश सोनी का कहना है कि यह एनएफओ एक कम लागत वाला, पैसिव इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की तरह रिटर्न देना है. साथ ही इसका उद्देश्य खराब प्रदर्शन के जोखिम को कम करना और ग्रोथ के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना है.  

बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड का एक प्रमुख लाभ ऐतिहासिक रूप से इसके बेंचमार्क इंडेक्स की मजबूत प्रदर्शन करने की क्षमता है. अप्रैल 2005 से निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई में निवेशकों द्वारा किया गया निवेश 18.7% सीएजीआर की दर से करीब 28 गुना हो गया.

Mutual Fund Return : 1 साल में 65% से ज्यादा मुनाफा कराने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, लॉन्ग टर्म SIP रिटर्न में भी चैंपियन

लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल करना है लक्ष्य 

उनका कहना है कि इंडेक्स में शामिल कंपनियों की स्वाभाविक रूप से हाई ग्रोथ रेट, व्यापक रूप से स्टॉक व सेक्टर का चयन और री-रेटिंग के अवसरों को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स लार्ज कैप इंडेक्स की तुलना में ज्यादा रिटर्न देगा. हमारी रिसर्च से पता चलता है कि जब निवेशकों ने अपना निवेश 10 साल बनाए रखा तो इस दौरान 94 फीसदी समय में निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई ने 10% या उससे ज्यादा कंपाउंडेड एनुअल रिटर्न दिया. 10 साल के दौरान के निवेश पर रिटर्न देखें तो कभी भी निगेटिव रिटर्न देखने को नहीं मिला है.

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip New Fund Offer Nfo Mutual Fund