/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/22/hdfc-mf-top-5-funds-ai-2025-10-22-16-22-57.jpg)
HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम ने 10 साल में दिया 21% तक SIP रिटर्न. (AI Generated Image)
HDFC Mutual Fund 10-Year Performance : देश की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की कई स्कीमें पिछले एक दशक में निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन करने वाली साबित हुई हैं. लंबी अवधि में लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर इन स्कीम्स ने निवेशकों का भरोसा हासिल किया है.
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले HDFC म्यूचुअल फंड की इन टॉप स्कीम्स में 1 लाख रुपये का एकमुश्त (Lump sum) निवेश किया होगा, तो उसके निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 4.3 लाख से लेकर 5.95 लाख रुपये तक हो चुकी होगी. वहीं, 10 साल तक लगातार सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये पैसे लगाने वालों को अपने निवेश पर 19.65% से 21.6% तक का सालाना रिटर्न (CAGR) मिला है.
Also read : HDFC, SBI MF या मोतीलाल ओसवाल? पिछली दिवाली से इस दिवाली तक किसका इक्विटी फंड रहा सबसे आगे
HDFC म्यूचुअल फंड की 10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाली स्कीम
HDFC म्यूचुअल फंड की 10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाली स्कीम में मिड कैप फंड टॉप पर है. इन टॉप 5 स्कीम में एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड के अलावा बाकी सभी इक्विटी फंड्स हैं. आइए देखते हैं इन फंड्स के लंपसम और SIP रिटर्न के आंकड़े और निवेश पर होने वाला खर्च (Expense Ratio).
1. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.6 %
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 37,51,472 रुपये
लंपसम निवेश पर 10 साल का रिटर्न : 18.81 %
1 लाख के लंपसम की 10 साल में फंड वैल्यू : 5,60,441 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.72%
2. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Small Cap Fund - Direct Plan)
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.43 %
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 37,17,541 रुपये
लंपसम निवेश पर 10 साल का रिटर्न : 19.54%
1 लाख के लंपसम की 10 साल में फंड वैल्यू : 5,95,844 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.68 %
Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 95 गुना रिटर्न वाली स्कीम, हर साल 19% की दर से बढ़ रहा है पैसा
3. एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Gold ETF Fund of Fund - Direct Plan)
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.14 %
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 34,60,441 रुपये
लंपसम निवेश पर 10 साल का रिटर्न : 15.71%
1 लाख के लंपसम की 10 साल में फंड वैल्यू : 4,30,238 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.18%
4. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.06 %
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 34,53,343 रुपये
लंपसम निवेश पर 10 साल का रिटर्न : 16.91%
1 लाख के लंपसम की 10 साल में फंड वैल्यू : 4,76,998 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.70 %
5. एचडीएफसी फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Focused Fund - Direct Plan)
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.65%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 33,77,504 रुपये
लंपसम निवेश पर 10 साल का रिटर्न : 15.99%
1 लाख के लंपसम की 10 साल में फंड वैल्यू : 4,40,763 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.57 %
(सोर्स : AMFI, फंड फैक्टशीट, वैल्यू रिसर्च)
पिछले रिटर्न को कैसे समझें
रिटर्न के ये आंकड़े बताते हैं कि HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले एक दशक में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि यह याद रखना जरूरी है कि इक्विटी स्कीम्स के रिटर्न मार्केट की चाल के हिसाब से बदलते रहते हैं. इसलिए पिछले प्रदर्शन के आंकड़ों को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. इन सभी स्कीम्स का रिस्क लेवल “बहुत अधिक” (Very High) है. लिहाजा, निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.
Also read : स्मॉल कैप फंड कैटेगरी ने 5 साल में करीब 28% दिया औसत रिटर्न, टॉप 7 स्कीम में 30% से ज्यादा हुई कमाई
लॉन्ग टर्म निवेश बेहतर है
इक्विटी फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के नजरिये से करना बेहतर रहता है. कम से कम 5 साल या उससे अधिक होल्ड करने पर इनमें बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है. शॉर्ट टर्म में मार्केट के उतार-चढ़ाव का इनके रिटर्न पर ज्यादा असर पड़ता है. SIP के जरिये निवेश करने पर रूपी कॉस्ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का फायदा मिलता है और बाजार की उथल-पुथल का असर कम होता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)