scorecardresearch

HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा

Top 5 HDFC Mutual Funds : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए पॉपुलर हैं. शॉर्ट टर्म हो या लॉन्‍ग टर्म, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम ने रिटर्न चार्ट पर कमाल किया है.

Top 5 HDFC Mutual Funds : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए पॉपुलर हैं. शॉर्ट टर्म हो या लॉन्‍ग टर्म, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम ने रिटर्न चार्ट पर कमाल किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Mutual Fund Top Performers, Best Mutual Funds 10-Year Returns, High Growth Mutual Funds 16-20% Returns, Top 5 HDFC Mutual Funds, Long-Term Investment Mutual Funds, Mutual Fund Returns Chart, Best Performing MF India

HDFC MF 10 Year CAGR : एचडीएफसी एएमसी की 10 ईयर बेस्‍ट परफॉर्मिंग स्‍कीम में 2 फंड एसेट्स के मामले में टॉप 3 इक्विटी स्‍कीम में हैं. (Freepik)

Best Mutual Funds 10-Year Returns : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. फंड हाउस की कई इक्विटी स्‍कीम अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए पॉपुलर हैं. शॉर्ट टर्म हो या लॉन्‍ग टर्म, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम ने रिटर्न चार्ट पर कमाल किया है. हमने यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर 5 बेस्‍ट इक्विटी स्‍कीम का चुनाव किया है.

इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 16 से 20 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी (SIP) निवेश पर इनका रिटर्न 18 से 21 फीसदी सालाना रहा है. इन सभी फंड  की रेटिंग 4 स्‍टार या 5 स्‍टार है. वहीं एक्‍सपेंस रेश्‍यो की बात करें तो ये लो कास्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट हैं. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की 10 ईयर बेस्‍ट परफॉर्मिंग स्‍कीम में 2 फंड ऐसे हैं, जो एसेट्स के मामले में टॉप 3 इक्विटी स्‍कीम में शामिल हैं. 

Advertisment

SIP calculator : अगर आपके पास हैं 10 लाख रुपये, तो कैसे तय करें 1 करोड़ का सफर, कितनी करनी होगी एसआईपी

HDFC Small Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 19.74% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6.06 लाख रुपये 

10 साल का SIP रिटर्न : 20.87% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 42,72,309 रुपये 

कुल एसेट्स : 36,294 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये 

SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न

HDFC Mid Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 18.74% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5.57 लाख रुपये 

10 साल का SIP रिटर्न : 20.51% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 41,84,158 रुपये 

कुल एसेट्स : 83,105 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.72% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

NFO Alert : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम, हर न्‍यू फंड ऑफर की डिटेल

HDFC Flexi Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.15% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4.87 लाख रुपये 

10 साल का SIP रिटर्न : 19.13% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 38,59,749 रुपये 

कुल एसेट्स : 81,936 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.70% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

HDFC Focused Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 16.22% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4.50 लाख रुपये 

10 साल का SIP रिटर्न : 18.61% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 37,42,786 रुपये 

कुल एसेट्स : 22,444 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.57% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्‍याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर

HDFC Large and Mid Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 15.47% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4.21 लाख रुपये 

10 साल का SIP रिटर्न : 17.70% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 35,49,823 रुपये 

कुल एसेट्स : 26,158 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.85% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

(Source : Value Research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

HDFC Mutual Fund