scorecardresearch

IPO : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, क्‍या है कंपनी की ताकत और स्‍ट्रैटेजी

Hexaware Technologies : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का बिजनेस पिछले दशक में विकसित हुआ है, जिसमें ऑफरिंग का बढ़ता सेट, लार्ज और डाइवर्सिफाइड कस्‍टमर बेस, वाइडर ग्‍लोबल डिलीवरी फूटप्रिंट और इनोवेशन व टेक्‍नोलॉजीज पर फोकस किया गया.

Hexaware Technologies : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का बिजनेस पिछले दशक में विकसित हुआ है, जिसमें ऑफरिंग का बढ़ता सेट, लार्ज और डाइवर्सिफाइड कस्‍टमर बेस, वाइडर ग्‍लोबल डिलीवरी फूटप्रिंट और इनोवेशन व टेक्‍नोलॉजीज पर फोकस किया गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hexaware Technologies IPO, Hexaware Technologies IPO Rating, Subscribe Hexaware Technologies IPO, Hexaware Technologies IPO Price Band, Upcoming IPO, Hexaware Technologies Business, Hexaware Technologies IPO Listing Dates, Hexaware Technologies IPO Share Alotment Date, Hexaware Technologies IPO Size, Brokerage on Hexaware Technologies IPO

Hexaware IPO : कंपनी की विशेषज्ञता की बात करें तो यह स्‍ट्रैटेजिक और इंडस्‍ट्री-फोकस्‍ड पार्टनर्स का बेहतर तरीके से मिक्‍स है. (Freepik)

Hexaware Technologies IPO : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज (11 फरवरी) एंकर निवेशकों के लिए खुल गया है, जबकि 12 फरवरी से रिटेल निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. यह पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 14 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की स्‍ट्रेंथ और ग्रोथ स्‍ट्रैटेजी को देखते हुए इसमें सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 17 फरवरी को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. कंपनी का लक्ष्‍य आईपीओ के जरिए 8750 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का है.

वैल्‍युएशन और आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने हेक्‍सावेयर टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ में सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का बिजनेस पिछले दशक में विकसित हुआ है, जिसमें ऑफरिंग का बढ़ता सेट, लार्ज और डाइवर्सिफाइड कस्‍टमर बेस, वाइडर ग्‍लोबल डिलीवरी फूटप्रिंट और इनोवेशन व टेक्‍नोलॉजीज पर अधिक फोकस किया गया है. कंपनी की विशेषज्ञता की बात करें तो यह स्‍ट्रैटेजिक और इंडस्‍ट्री-फोकस्‍ड पार्टनर्स का बेहतर तरीके से मिक्‍स है. यह सर्विसनाउ, ह्यूमन रिसोर्सेज, आईटी,कस्‍टमर सर्विस, सिक्‍योरिटी और वित्त जैसे अलग अलग बिजनेस फंक्‍शन के लिए एआई-संचालित समाधान प्रदान करता है. इक्विटी शेयर के इश्‍यू के बाद 430,247 मिलियन रुपये मार्केट शेयर के साथ, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन 43.1x के पी/ई पर है. वहीं नेट वर्थ पर रिटर्न 22.8 फीसदी है. वैल्‍युएशन के मोर्चे पर, ब्रोकरेज का मानना है कि यह वाजिब दिख रहा है. 

Advertisment

Buy or Sell LIC : ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता है 33% रिटर्न, ब्रोकरेज ने एलआईसी पर क्‍यों जताया भरोसा

कंपनी की क्‍या है ताकत 

  • इंडस्‍ट्री में कॉम्‍प्रेहेंसिव सॉल्‍यूशन के माध्यम से गहन डोमेन एक्‍सपर्टीज प्रदान की गई है.
  • एक स्‍ट्रैटेजिक पिलर के रूप में इनोवेशन के साथ एआई-लेड डिजिटल क्षमताओं और प्लेटफार्म को इन-हाउस बनाया गया है.
  • डाइवर्सिफाइड ब्लू-चिप कस्‍टमर बेस के साथ लॉन्‍ग टर्म और एंबेडेड रिलेशनशिप.
  • गो-टू-मार्केट स्‍ट्रैटेजी ग्राहकों के अधिग्रहण और विस्तार पर केंद्रित है.
  • प्रमाणित और कुशल टैलेंट पूल के साथ ग्‍लोबल, स्केलेबल, फ्लेक्‍सीबल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन मॉडल.
  • अनुभवी और स्थायी नेतृत्व, मजबूत ऑर्गेनाइजेशनल कल्‍चर.
  • ग्रोथ और कैश जेनरेशन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड.

Buy or Sell SBI : एसबीआई का शेयर 1000 रुपये कर सकता है क्रॉस, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, हाई रिटर्न का अनुमान

कंपनी का प्रमुख स्‍ट्रैटेजी 

  • ऑफरिंग और प्लेटफार्म में लगातार सुधार करना.
  • मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को गहरा और विस्तारित करना.
  • हाई वैल्‍यू वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ना.
  • अलग अलग क्षेत्रों और उद्योगों में रणनीतिक रूप से विस्तार करना.
  • एडवांस टैलैंट तैयार करना और कास्‍ट ऑफ डिलीवरी को ऑप्टिमाइज करना.
  • परिचालन सुधार पर फोकस करना.
  • स्‍ट्रैटेजिक एमएंडए का लक्ष्य नई क्षमताओं और एक्‍सपैंडेड जियोग्राफिक फुटप्रिंट पर है.

Hexaware Technologies : आईपीओ का साइज

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का लक्ष्य अपने IPO के जरिए 8750 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का है. ये आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रोमोटर CA मैग्नम होल्डिंग्स (CA Magnum Holdings) के द्वारा 8,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे, जो कि अमेरिका की एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group Inc) की सब्सिडियरी कंपनी है. OFS का साइज पहले के प्रस्तावित 9,950 करोड़ रुपये से कम कर दिया गया है. CA मैग्नम के पास वर्तमान में हेक्सावेयर में 95.03 फीसदी हिस्सेदारी है.

Buy or Sell Swiggy : स्विगी का शेयर दे सकता है 77% रिटर्न, कंपनी का घाटा बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज को क्‍यों है भरोसा

कम से कम कितना करना होगा निवेश 

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ में एक लॉट में 21 शेयर रखें हैं, यानी रिटेल निवेशकों को एक बार में कम से कम 21 शेयर खरीदने होंगे. यानी अपर प्राइस बैंड 708 रुपये के लिहाज से निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,868 रुपये खर्च करने होंगे.

आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज द्वारा किया जा रहा है, जो बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं.

Hexaware Technologies : क्या करती है कंपनी

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कई प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है, जिनमें फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर एंड इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग एंड कंज्यमूर, हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग और ट्रैवल-ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. हेक्सावेयर को 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने अधिग्रहित किया गया था. कंपनी IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉल्यूशंस सहित कई तरह की सर्विसेज देती है.

Titan Share Price: ये झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक नतीजों के बाद 3% टूटा, BUY or SELL? निवेश पर क्या है ब्रोकरेज का व्यू

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल 

FY24 में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सालाना बेसिस पर या FY23 की तुलना में 12.8 फीसदी बढ़कर 997.6 करोड़ रुपये रहा था. जबकि रेवेन्यू भी बढ़कर 10,380.3 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की पहली छमाही में, कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 853.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.6 फीसदी बढ़कर 8,820 करोड़ रुपये हो गया है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

IPO Market Ipo