scorecardresearch

Cheapest Home Loans: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन? चेक करें इन सरकारी बैंकों की ब्याज दरें

Lowest Home Loans Rates in PSU Banks: पब्लिक सेक्टर के कई बैंक सस्ता होम लोन देने के मामले में सबसे आगे हैं. इनमें से कुछ बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें 8.35% से शुरू होती हैं.

Lowest Home Loans Rates in PSU Banks: पब्लिक सेक्टर के कई बैंक सस्ता होम लोन देने के मामले में सबसे आगे हैं. इनमें से कुछ बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें 8.35% से शुरू होती हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Home Loans, Government Banks, Govt Banks, PSU Banks, Public Sector Banks, Lowest Interest Rates, Union Bank of India, Bank of Maharashtra, SBI Home Loan, Bank of Baroda, किफायती होम लोन, होम लोन ब्याज दर, सस्ते होम लोन

Home Loans in Public Sector Banks : कई सरकारी बैंक सस्ती दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. (Image : Pixabay)

Cheapest Home Loans in Public Sector Banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने यानी अगस्त में हुई अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लगातार नौवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करके होम लोन लेने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं. जाहिर है ऊंची ब्याज दरों से परेशान बहुत सारे कर्जदार सस्ते रेट पर होम लोन की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में कुछ सरकारी बैंकों (PSU Banks) की तरफ से ऑफर किए जा रहे आकर्षक होम लोन उन्हें थोड़ी राहत दे सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट की जानकारी यहां दी जा रही है. 

सबसे सस्ते होम लोन 8.35% से शुरू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं, जो होम लोन लेने वालों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन दोनों ही बैंकों के 20 साल की अवधि वाले होम लोन की ब्याज दर 8.35% से शुरू हो रही है. इस हिसाब से 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि की मंथली EMI 64,375 रुपये के आसपास बनती है.

Advertisment

Also read : Mid Cap Fund NFO : बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन खुला, किनके लिए सही है ये स्कीम, क्या है निवेश की रणनीति

8.40% से शुरू हो रहे हैं इन बैंकों के होम लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के होम लोन की ब्याज दरें 8.40% से शुरू हो रही हैं. इस आधार पर इनके 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए मंथली EMI 64,600 रुपये के आसपास आनी चाहिए.

Also read : NFO Alert: इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड में क्या है खास, इस न्यू फंड ऑफर में किन्हें करना चाहिए निवेश?

ये बैंक 8.45% पर दे रहे हैं होम लोन 

यूको बैंक (UCO Bank) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के होम लोन की ब्याज दरें 8.45% से शुरू हो रही हैं. इनके 20 साल की अवधि वाले 75 लाख रुपये के होम लोन की मंथली EMI लगभग 64,850 के आसपास बैठेगी.

Also read : APY Explained : अटल पेंशन योजना से कैसे होगा हर महीने 10 हजार का इंतजाम, बेहद कम प्रीमियम में मिलती है गारंटीड इनकम

स्टेट बैंक का होम लोन 8.50% से शुरू

देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50% है. SBI से इस रेट पर 75 लाख रुपये का होम लोन लेने वालों को 20 साल की अवधि के लिए लगभग 65,087 रुपये मंथली EMI देनी पड़ सकती है. 

Also read : Index Fund vs ETF: इंडेक्स फंड और ईटीएफ में कौन है बेहतर? वेल्थ क्रिएशन के लिए किसमें करें निवेश

इन बातों का भी रखें ध्यान 

अगर आप नया होम लोन लेने जा रहे हैं या अपने मौजूूदा लोन का बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो तमाम बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करके सही फैसला ले सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि बैंकों की ब्याज दरें सभी ग्राहकों के लिए एक बराबर नहीं होती हैं. सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और प्रॉपर्टी के डिटेल के आधार पर अलग-अलग ग्राहकों के लिए होम की दरों में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है. इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले बैंकों की वेबसाइट पर जाकर या उनके ब्रांच में जाकर लेटेस्ट रेट के बारे में पता कर लेना चाहिए.

Home Loan EMI Home Loan Interest SBI Home Loan Home Loan