scorecardresearch

Mid Cap Fund NFO : बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन खुला, किनके लिए सही है ये स्कीम, क्या है निवेश की रणनीति

Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर से खुल गया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स को ट्रैक करती है.

Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर से खुल गया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स को ट्रैक करती है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Buy or Sell Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank Share Price Today, RBI Ban on Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank Credit Card, Kotak Mahindra Bank Digital Operation

Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर से 13 सितंबर तक खुला है. (Image : Pixabay)

NFO Alert: Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund Opens for Subscription : बंधन म्यूचुअल फंड ने अपना एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के नाम से पेश इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन मंगलवार 3 सितंबर 2024 को खुला और 13 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है, जो Nifty Midcap 150 Index को ट्रैक करेगी. इस फंड का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को मिडकैप सेगमेंट में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के अवसर प्रदान करना है.

बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड NFO में क्या है खास

1. मिडकैप में निवेश का मौका:मिडकैप सेगमेंट की कामयाब कंपनियां अक्सर अपने बिजनेस के उस दौर में होती हैं जहां उनका बिजनेस स्थापित हो चुका होता है और वे तेजी से ग्रोथ की तरफ बढ़ रही होती हैं. बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund) का NFO ऐसे ही उभरते हुए कारोबार में निवेश का मौका देता है. यह फंड जिस Nifty Midcap 150 Index को ट्रैक करेगा, उसमें Nifty 500 Index की 101वें से 250वें नंबर की मिडकैप कंपनियां शामिल होती हैं. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund: टॉप 10 ELSS स्कीम ने 5 साल में दिया 38% तक रिटर्न, सिर्फ टैक्स बचाना ही नहीं है इनका काम

2. लो-कॉस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन:यह एक पैसिवली मैनेज्ड फंड है, जो निवेशकों को लो-कॉस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन प्रदान करता है. चूंकि यह फंड इंडेक्स को ट्रैक करता है, इसलिए इसमें एक्टिव मैनेजमेंट की तुलना में कम लागत आती है. खास तौर पर अगर आप डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं, तो लागत और भी कम रहती है.

Also read : NFO Alert: इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड में क्या है खास, इस न्यू फंड ऑफर में किन्हें करना चाहिए निवेश?

इस मिडकैप फंड NFO में क्यों करें निवेश?

1. मिडकैप इंडेक्स का बेहतर प्रदर्शन : एतिहासिक रूप से मिडकैप इंडेक्स ने लार्ज कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिए हैं. उदाहरण के लिए, Nifty Midcap 150 TRI ने पिछले 10 वर्षों में 21% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है, जो कि Nifty 50 TRI और Nifty Smallcap 250 TRI से अधिक है.

2. उभरते सेक्टर्स में निवेश का मौका : इस फंड के जरिए निवेशकों को फाइनेंशियल सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स जैसे उभरते हुए सेक्टर्स में निवेश का मौका मिलता है. इससे निवेशकों को न सिर्फ ऊंचे रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ती है, बल्कि उनके पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन भी होता है. 

Also read : APY Explained : अटल पेंशन योजना से कैसे होगा हर महीने 10 हजार का इंतजाम, बेहद कम प्रीमियम में मिलती है गारंटीड इनकम

किनके लिए सही है ये NFO

बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट करने की तैयारी रखते हैं. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ‘वेरी हाई’ (Very High) रिस्क लेवल वाला फंड माना गया है. इसलिए इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जो मिडकैप सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ की संभावना का लाभ उठाने के लिए ज्यादा जोखिम लेने को तैयार हैं. 

Also read : Index Fund vs ETF: इंडेक्स फंड और ईटीएफ में कौन है बेहतर? वेल्थ क्रिएशन के लिए किसमें करें निवेश

NFO की बड़ी बातें 

  • NFO में सब्सक्रिप्शन की अवधि: 3 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024.
  • फंड का उद्देश्य: Nifty Midcap 150 Index को ट्रैक करके लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन.
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट (Lump Sum) : 1000 रुपये.
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट (SIP) : 100 रुपये. (कम से कम 6 किस्तें)
  • फंड मैनेजर: नेमिश शेठ (Nemish Sheth)
  • एक्जिट लोड: 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 0.25%; 15 दिनों के बाद कोई चार्ज नहीं.
  • बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
  • रिस्क लेवल: वेरी हाई (Very High)

एसेट एलोकेशन:

  - Nifty Midcap 150 Index की कंपनियों में: 95% - 100%

  - डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स: 0% - 5%

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Nfo Mutual Fund