scorecardresearch

NFO Alert: इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड में क्या है खास, इस न्यू फंड ऑफर में किन्हें करना चाहिए निवेश?

Invesco India Technology Fund NFO: इनवेस्को म्यूचुअल फंड के इस नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन मंगलवार 3 सितंबर से खुल गया है और 17 सितंबर तक खुला रहेगा. क्या हैं इस स्कीम की खास बातें?

Invesco India Technology Fund NFO: इनवेस्को म्यूचुअल फंड के इस नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन मंगलवार 3 सितंबर से खुल गया है और 17 सितंबर तक खुला रहेगा. क्या हैं इस स्कीम की खास बातें?

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Review, SBI, NFO, SBI Mutual Fund, Mutual Fund, SBI Nifty 500 Index Fund, SBI Nifty 500 Index Fund NFO

Invesco India Technology Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर 2024 से खुल गया है. (Image : Pixabay)

NFO Alert : Invesco India Technology Fund : इनवेस्को म्यूचुअल फंड ने ‘इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड’ के नाम से एक नया फंड ऑफर (New Fund Offer) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका मकसद टेक्नॉलजी और तकनीक से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल करना है. इस NFO के जरिये जुटाई गई रकम को मुख्य तौर पर इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट किया जाएगा. इस फंड के जरिये उन कंपनियों में निवेश पर जोर दिया जाएगा, जो तकनीक, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में लेटेस्ट टेक्नॉलजी को अपनाकर अपना कारोबार कर रही हैं.

डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश

फंड हाउस ने इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड के जरिये टेक्नॉलजी से जुड़े डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करने की बात कही है. इस NFO से जुटाई गई रकम को जिन शेयरों में लगाया जाएगा, उनमें लार्ज कैप के साथ ही साथ मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर भी शामिल होंगे. इस रणनीति का मकसद रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखना है.

Advertisment

Also read : APY Explained : अटल पेंशन योजना से कैसे होगा हर महीने 10 हजार का इंतजाम, बेहद कम प्रीमियम में मिलती है गारंटीड इनकम

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड में क्यों लगाएं पैसे?

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड का मकसद भारत में तेजी से हो रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का फायदा उठाना है. इसके लिए यह फंड नई तकनीक पर फोकस करने वाली उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो इस बदलाव का हिस्सा हैं और मुनाफा कमा कर रही हैं. हाल के वर्षों में देश के टेक्नॉलजी सेक्टर ने हाई ग्रोथ रेट दर्ज किया है. Nifty IT TRI ने पिछले 10 साल में 16.99% की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दिखाई है, जबकि इसी अवधि में Nifty 50 TRI की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 13.79% रही है. 

Also read : Index Fund vs ETF: इंडेक्स फंड और ईटीएफ में कौन है बेहतर? वेल्थ क्रिएशन के लिए किसमें करें निवेश

ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर्स में निवेश 

फंड हाउस ने स्कीम के ब्रोशर में कहा है कि इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड भारतीय कंपनियों के साथ ही साथ ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर्स और इन्नोवेटर्स में भी निवेश करेगा. लेकिन इसके साथ ही उसने यह भी साफ कर दिया है कि न्यू फंड ऑफऱ के बंद होने के बाद 6 महीने तक स्कीम के जरिये ओवरसीज सिक्योरिटीज / ओवरसीज ETF में निवेश नहीं किया जाएगा. इसके बाद फंड लेवल पर उपलब्ध लिमिट को ध्यान में रखते हुए ओवरसीज सिक्योरिटीज (ADRs, GDRs etc.) में निवेश किया जा सकता है. ब्रोशर में यह भी बताया गया है कि इस वक्त ओवरसीज ईटीएफ (Overseas ETFs) में निवेश अस्थायी रूप से सस्पेंड है, जिसे SEBI या AMFI की तरफ से सूचना मिलने पर ही फिर से शुरू किया जा सकेगा.

Also read : Mutual Fund: टॉप 10 ELSS स्कीम ने 5 साल में दिया 38% तक रिटर्न, सिर्फ टैक्स बचाना ही नहीं है इनका काम

लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन 

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड के NFO का उद्देश्य निवेश की गई रकम पर लंबी अवधि के दौरान कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करके अपने निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन करना है. इसी मकसद से फंड मैनेजर ऐसी कंपनियों की पहचान करके उनमें निवेश करेंगे, जो टेक्नोलॉजिकल इन्नोवेशन में आगे हैं और जो आगे चलकर तेज रफ्तार ग्रोथ हासिल करने की क्षमता रखती हैं. इस रणनीति के जरिये फंड का मकसद तकनीकी क्षेत्र में होने वाली ग्रोथ का लाभ उठाकर अपने निवेशकों को मुनाफा दिलाना है. इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड के NFO में मिनिमम इनवेस्टमेंट सिर्फ 1,000 रुपये से किया जा सकता है. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों के लिए यह रकम सिर्फ 500 रुपये है.

Also read : SGB Trading: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की स्टॉक मार्केट में कैसे करें खरीद-बिक्री, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

इस NFO में किन्हें करना चाहिए निवेश

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड के NFO को रिस्कोमीटर पर ‘वेरी हाई’ (Very High) की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए यह फंड उन्हीं निवेशकों के लिए सही है, जो बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं. साथ ही यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि इस फंड में निवेश करने का फायदा तभी मिलेगा जब आप इसे लंबे समय तक होल्ड करेंगे. तकनीकी क्षेत्र में लगातार बदलाव होते रहते हैं, इसलिए इस फंड से हाई रिटर्न हासिल करने के लिए धैर्य रखना जरूरी है.

इनवेस्को के NFO में कैसे करें निवेश?

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड के NFO निवेश करने के लिए आप रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं. इसके अलावा, आप सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये भी निवेश कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत मिनिमम 500 रुपये से की जा सकती है. SIP आप मंथली यानी हर महीने, तीन महीने में एक बार या छमाही आधार पर कर सकते हैं. 

रिकवरी की राह पर है आईटी सर्विस सेक्टर 

लॉन्च के मौके पर इनवेस्को म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ताहिर बदशाह ने कहा, "एक धीमी वृद्धि के दौर के बाद, ग्लोबल आईटी सर्विस सेक्टर अब रिकवरी के लिए तैयार नजर आ रहा है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक माहौल स्थिर हो रहा है और वैश्विक ब्याज दर चक्र में संभावित बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इस दौरान भारतीय आईटी सेवाओं ने न केवल वैश्विक कंपनियों के कॉस्ट मैनेजमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, बल्कि यह आगे भी नई तकनीक अपनाने की वजह से तेजी से विकास करने की स्थिति में हैं." इनवेस्को म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर हितेन जैन ने कहा, "आज की दुनिया तकनीक द्वारा संचालित है, और व्यवसाय नई तकनीकों को अपना रहे हैं, जिससे आईटी कंपनियों के लिए नए विकास के अवसर बन रहे हैं. यह क्षेत्र डिजिटलाइजेशन, सरकारी पहलों और अन्य कारकों के समर्थन से मजबूत हो रहा है. इसके अलावा, मौजूदा वैल्यूएशन भी उचित हैं और हम व्यवसायिक भावना में सुधार के साथ इनकम में साइक्लिकल रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं."

इनवेस्को इंडिया टेक्नॉलजी फंड NFO की खास बातें

स्कीम की कैटेगरी : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम, सेक्टोरल/थीमैटिक

NFO खुलने की तारीख : 3 सितंबर 2024

NFO बंद होने की तारीख : 17 सितंबर 2024

मिनिमम इनवेस्टमेंट : एकमुश्त निवेश के लिए 1,000 रुपये, SIP के लिए 500 रुपये

रिस्क लेवल : वेरी हाई (Very High)

फंड मैनेजर : हितेन जैन, आदित्य खेमानी

बेंचमार्क : Nifty IT TRI

एग्जिट लोड (Exit Load) : 

  • 3 महीने के भीतर रिडेम्पशन पर 0.50% चार्ज.

  • 3 महीने के बाद रिडेम्पशन पर कोई चार्ज नहीं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

New Fund Offer Nfo