/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/24/CQsbDZKiC0Y7RKPPSVE5.jpg)
How To Make Money in 2025: स्मार्ट इनवेस्टमेंट के ये 7 मंत्र, निवेश के मौजूदा हालात और भविष्य के संकेतों पर आधारित हैं. (Image : Pixabay)
How To Make More Money in 2025: देश के तमाम निवेशक बीते साल को बाय-बाय करके नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. गुजरा साल उनके लिए अगर अच्छा रहा है, तो वे नए साल में जरूर उससे भी बेहतर करने की उम्मीद करेंगे. अपनी इस उम्मीद को पूरा करने के लिए सही ढंग से कोशिश करना भी जरूरी है. और इस कोशिश को ज्यादा कारगर बनाने में मदद कर सकते हैं स्मार्ट इनवेस्टमेंट के ये 7 मंत्र, जो निवेश के मौजूदा हालात और इकॉनमी की दशा-दिशा से मिल रहे संकेतों पर आधारित हैं.
1. इक्विटी निवेश में सावधानी बरतें
2025 में लार्ज कैप स्टॉक्स, स्मॉल कैप और मिड-कैप स्टॉक्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. पिछले वर्षों में इक्विटी मार्केट ने अच्छे रिटर्न दिए, लेकिन अब ग्रोथ की रफ्तार धीमी हो रही है. जीडीपी ग्रोथ और कॉरपोरेट अर्निंग्स में कमी के चलते निवेशकों को जोखिम कम करने की रणनीति अपनानी चाहिए. लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि ये न सिर्फ ज्यादा स्टेबल होते हैं, बल्कि इनका रिस्क-रिटर्न अनुपात भी बेहतर रहने के आसार हैं. स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स में SIP के माध्यम से धीरे-धीरे निवेश करना लाभदायक हो सकता है.
2. हाइब्रिड, मल्टी-एसेट फंड के जरिये डायवर्सिफाई करें
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में एसेट्स को डायवर्सिफाई करना महत्वपूर्ण है. मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड और डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड 2025 में सुरक्षित निवेश के लिए सही विकल्प हो सकते हैं. ये फंड अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश कर रिस्क को बैलेंस करते हैं.
3. रिस्की इनवेस्टमेंट से बचें
ऑप्शन ट्रेडिंग और क्रिप्टोकरेंसी जैसे हाई रिस्क वाले एसेट्स में निवेश करने से बचें. 2024 में बाजार की अस्थिरता के चलते कई निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. क्रिप्टोकरेंसी और F&O ट्रेडिंग केवल उन्हीं निवेशकों के लिए है, जो इस तरह के हाई-रिस्क इनवेस्टमेंट के माहिर खिलाड़ी हैं और भारी नुकसान उठाने की आर्थिक क्षमता रखते हैं.
4. शॉर्ट टर्म बॉन्ड में निवेश करें
बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए, निवेशकों को शॉर्ट टर्म डेट फंड और लो ड्यूरेशन बॉन्ड पर ध्यान देना चाहिए. अचानक ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने पर, निवेश को आंशिक रूप से गिल्ट फंड या लॉन्ग-ड्यूरेशन फंड में ट्रांसफर किया जा सकता है.
5. हेल्थ और फार्मा सेक्टर में निवेश करें
हेल्थ और फार्मा सेक्टर 2025 में निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं, सरकारी योजनाओं और एक्सपोर्ट से मिलने वाले फायदों के चलते इस क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं. फार्मा फंड्स में SIP के माध्यम से निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है.
6. सोने और चांदी में निवेश बनाए रखें
2025 में सोने की कीमतों में मजबूती बने रहने की उम्मीद है. सेंट्रल बैंक्स की खरीदारी और जियो-पोलिटिकल टेंशन सोने की मांग को बनाए रखेंगे. सोने के साथ-साथ चांदी में भी निवेश करें क्योंकि इसमें स्टेबल और ऊंचा रिटर्न देने की क्षमता है.
7. एनपीएस में अपने और एंप्लायर्स के कंट्रीब्यूशन का फायदा उठाएं
NPS में अपने कंट्रीब्यूशन के अलावा एंप्लायर्स के योगदान पर भी टैक्स बेनिफिट मिलता है. यह हाई इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स की बचत करने का शानदार तरीका है. NPS के टियर 1 खाते का इस्तेमाल टैक्स सेविंग और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए किया जाना चाहिए. जबकि इस स्कीम के टियर-II खाते का इस्तेमाल आप लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म गोल्स के लिए भी कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए उपायों के अलावा आपको नए साल में अपनी तकनीकी जानकारी को अपग्रेड करने पर भी ध्यान देना चाहिए. वक्त के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज की अहमियत बढ़ती जा रही है, जो आपको अपनी इनकम में इजाफा करने के नए मौके दे सकती है. 2024 में साइबर स्कैम और फोन स्कैम की घटनाओं में भारत के लोगों ने हजारों करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. इसलिए नए साल में धोखाधड़ी के इन मामलों से बचने के लिए हर तरह की जरूरी जानकारी हासिल करते रहना भी जरूरी है. 2025 में अगर आप इन सभी बातों का ख्याल रखेंगे, तो अपनी दौलत को सुरक्षित रखते हुए कमाई को और आगे बढ़ा पाएंगे.