/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/04/FNoHG29d4llvcCS0G269.jpg)
ICICI Prudential Mutual Fund : बड़े बिजनेस ग्रुप के पास कुछ ऐसी संरचनात्मक खूबियां होती हैं, जिनमें मजबूती और ग्रोथ का मिश्रण होता है. Freepik)
ICICI Prudential AMC NFO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपना एनएफओ (NFO), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कांग्लोमरेट लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो कांग्लोमरेट थीम पर आधारित है. कांग्लोमरेट ग्रुप्स वे प्रमोटर-लेड बिजनेस ग्रुप्स होते हैं, जिनकी कम से कम दो या उससे ज्यादा लिस्टेड कंपनियां अलग-अलग सेक्टर या इंडस्ट्री में होती हैं.
मजबूत प्रमोटर्स और डाइवर्सिफाइड बिजनेस के सहारे, ये ग्रुप आर्थिक मंदी (डाउन साइकिल) को संभालने, नए-उभरते सेक्टर में विस्तार करने और अलग अलग सेक्टर में अवसरों का लाभ उठाने की स्थिति में रहते हैं. यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) 3 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा.
कांग्लोमरेट फंड क्यों चुनें?
1· संरचनात्मक खूबियां : कांग्लोमरेट (बड़े बिजनेस ग्रुप) के पास कुछ ऐसी संरचनात्मक खूबियां होती हैं, जिनमें मजबूती और ग्रोथ का मिश्रण होता है.
2· मजबूत फंड और बैलेंस शीट : इनके पास ज्यादा ऑपरेटिंग कैश फ्लो होता है, जिससे कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं.
3· पूंजी की कम लागत : इनकी मजबूत क्रेडिट रेटिंग होती है, जिससे मुश्किल समय में भी इन्हें कम ब्याज दर पर आसानी से कर्ज मिल जाता है.
4· बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्था : साझा संसाधन, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और बड़े ग्राहक आधार होने के कारण ये खर्चों में कमी ला पाते हैं और बेहतर कर्मचारियों को अपने पास बनाए रख सकते हैं.
5· फॉरवर्ड, बैकवर्ड और एडजेसेंट इंटीग्रेशन: कई ग्रुप्स वैल्यू चेन में विस्तार करते हैं, जैसे : लॉजिस्टिक्स, एनर्जी, फाइनेंसिंग आर्म्स या डिजाइन में. इससे सप्लाई स्थिर रहती है, लागत घटती है और नए रेवेन्यू सोर्स बनते हैं.
6· मंदी को संभालने की क्षमता : अलग-अलग क्षेत्रों से रेवेन्यू आने के कारण ये मुश्किल बिजनेस साइकिल्स को आसानी से पार कर लेते हैं, कमजोर प्रतिद्वंद्वियों को खरीद लेते हैं और मंदी के दौरान भी अपना विस्तार करते हैं.
7· तेजी से बढ़ते नए सेक्टर में विस्तार : ये ग्रुप्स रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों में भी सक्रिय रहते हैं.
HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा
अभी क्यों चुनें कांग्लोमरेट क्यों?
आज का ग्लोबल और घरेलू माहौल कांग्लोमरेट (बड़े बिजनेस ग्रुप्स) को और भी मजबूत स्थिति में ला रहा है:
· वैश्विक चुनौतियां : टैरिफ, सप्लाई चेन में रुकावटें और हाई बॉरोइंग कास्ट ग्रोथ पर दबाव डाल रही हैं और महंगाई बढ़ा रही हैं. ऐसे हालात में विविध कारोबार वाले बड़े ग्रुप्स इस उतार-चढ़ाव को बेहतर तरीके से झेल पाते हैं.
· मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी : आंकड़े दिखाते हैं कि निफ्टी 100 में कांग्लोमरेट की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, जो भारत की कॉर्पोरेट दुनिया में उनकी बढ़ती अहमियत को दर्शाती है. (सोर्स: Nuvama, 31 जुलाई 2025 तक का डाटा)
· मजबूत अर्निंग : जब मुनाफे का दौर कमजोर होता है, तब भी इन ग्रुप्स ने अपेक्षाकृत स्थिर कैश फ्लो दिखाया है.
· हर साइकिल में ग्रोथ : चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर में मंदी हो, लिक्विडिटी क्राइसिस हो या टेलीकॉम सेक्टर में रुकावटें, कांग्लोमरेट ने हमेशा मार्केट शेयर बढ़ाया, जबकि छोटे खिलाड़ी संघर्ष करते रहे.
SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कांग्लोमरेट फंड
- यह स्कीम निवेशकों को अवसरों की एक बड़ी रेंज प्रदान करती है, क्योंकि इसमें हर मार्केट कैप में निवेश की छूट है, यानी यह लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सभी तरह की कंपनियों में निवेश कर सकती है.
- इस फंड (Mutual Fund) की पोर्टफोलियो बनाने की रणनीति में स्ट्रक्चरल मजबूती और चक्रीय अवसरों का मेल होगा.
- यह रणनीति इकोनॉमिक साइकिल के हर चरण में निवेशकों को भागीदारी करने में मदद करेगी.
- निवेश के लिए उपलब्ध कंपनियों का दायरा 71 कांग्लोमरेट ग्रुप्स को कवर करता है, जिनमें अलग अलग सेक्टर की करीब 240 कंपनियां शामिल हैं.
- इस स्कीम का प्रबंधन ललित कुमार करेंगे.
- इस ऑफर के लिए बेंचमार्क BSE सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप्स इंडेक्स होगा.
- NFO (न्यू फंड ऑफर) के दौरान न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential Mutual Fund) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO), शंकरन नरेन का कहना है कि भारत के प्रमुख बिजनेस ग्रुप ने दशकों से खुद को बदलने की गजब की क्षमता दिखाई है. चाहे वह ऑर्गेनाइज्ड रिटेल की शुरुआत करना हो, दूरसंचार को बदलना हो, या फिर रिन्यूएबल एनर्जी और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य के लिए तैयार सेक्टर में प्रवेश करना हो. इस फंड के जरिए फंड हाउस उसी ताकत को पकड़ना चाहता है और निवेशकों को एक ऐसा थीम देना चाहते हैं, जो भारत की बदलती ग्रोथ स्टोरी को दर्शाता है.