scorecardresearch

NPS Active Choice : एनपीएस में 75% इक्विटी एक्सपोजर पर कितनी बनेगी पेंशन, 10,000 मंथली निवेश पर कैलकुलेशन

National Pension System : एक्टिव च्‍वॉइस में जहां शुरूआती फेज में इक्विटी एक्सपोजर कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और गवर्नमेंट बॉन्ड की तुलना में ज्यादा होता है, वहीं अन्य विकल्पों में इक्विटी के अलावा दूसरे विकल्पों का रेश्यो बढ़ता जाता है.

National Pension System : एक्टिव च्‍वॉइस में जहां शुरूआती फेज में इक्विटी एक्सपोजर कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और गवर्नमेंट बॉन्ड की तुलना में ज्यादा होता है, वहीं अन्य विकल्पों में इक्विटी के अलावा दूसरे विकल्पों का रेश्यो बढ़ता जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NPS Active Choice Calculator, NPS Pension Calculation 10000 per month, 75% Equity Exposure NPS, NPS Returns Projection, National Pension System India, NPS Active Choice Pension Benefits, NPS Equity Allocation 75%, NPS Retirement Corpus Calculator, Active Choice vs Auto Choice NPS

NPS Active Choice Pension Benefits : एक्टिव च्वॉइस, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत एक निवेश विकल्प है. (Pixabay)

NPS Active Choice Calculator : सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) के नियमों में बदलाव करते हुए इक्विटी में 100 फीसदी निवेश का भी विकल्प दिया है. हालांकि समझदारी यह है कि कुछ पैसा ऐसे विकल्पों में लगाया जाए, जहां इक्विटी की तरह रिस्क न हो. इसके लिए एनपीएस एक्टिव च्वॉइस बेहतर विकल्प है. 

अगर आप बाजार का कुछ रिस्‍क ले सकते हैं तो आपके लिए एक्टिव च्‍वॉइस का विकल्प है. इसके बाद घटते रिस्क लेने की क्षमता को देखते हुए LC50 75, LC50 50 और LC50 25 के विकल्प हैं. एक्टिव च्‍वॉइस में जहां शुरूआती फेज में इक्विटी एक्सपोजर कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और गवर्नमेंट बॉन्ड की तुलना में ज्यादा होता है, वहीं अन्य विकल्पों में इक्विटी के अलावा दूसरे विकल्पों का रेश्यो बढ़ता जाता है. 

Advertisment

HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा

क्या है एनपीएस में एक्टिव च्वॉइस

एनपीएस (National Pension System) में एक्टिव च्वॉइस, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत एक निवेश विकल्प है. इसमें निवेशक खुद तय कर सकता है कि उसका पैसा किन-किन एसेट क्लास (निवेश कैटेगरीज) में लगाया जाए. निवेशक को पेंशन फंड मैनेजर, एसेट क्लास और हर स्कीम में कितना फीसदी रकम लगानी है, यह बताना होता है.

4 प्रकार की एसेट क्लास 

Asset Class E – इक्विटी (Equity) और उससे जुड़े विकल्प

Asset Class C – कॉरपोरेट डेट (Corporate Debt) और उससे जुड़े विकल्प

Asset Class G – गवर्नमेंट बॉन्ड्स (Government Bonds) और उससे जुड़े विकल्प

Asset Class A – अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (Alternative Investment Funds), जैसे: CMBS, MBS, REITs, AIFs, InvITs. 

SIP calculator : अगर आपके पास हैं 10 लाख रुपये, तो कैसे तय करें 1 करोड़ का सफर, कितनी करनी होगी एसआईपी

एनपीएस एक्टिव च्वॉइस : निवेश के नियम

50 साल तक की उम्र : इक्विटी (एसेट क्लास E) में अधिकतम 75% तक निवेश की अनुमति है.

51 साल और उससे अधिक : इक्विटी निवेश धीरे-धीरे कम होगा, जो उम्र पर आधारित होगा. 60 साल और उससे अधिक उम्र वाले इक्विटी में अधिकतम 50 फीसदी निवेश कर सकते हैं.

गवर्नमेंट बॉन्ड्स और उससे जुड़े विकल्पों में 20% तक निवेश की अनुमति है.

अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (एसेट क्लास A) में निवेश 5% से ज्यादा नहीं हो सकता.

कुल निवेश (E + C + G + A) हमेशा 100% होना चाहिए.

SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न

NPS कैलकुलेटर  : 10 हजार मंथली निवेश पर पेंशन

एनपीएस ज्वॉइन करने की उम्र : 30 साल
स्कीम : एक्टिव च्वॉइस
हर महीने NPS में निवेश: 10,000 रुपये
30 साल की अवधि में कुल निवेश : 36,00,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 12% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,08,59,592 रुपये ( करीब 3 करोड़ रुपये)

अब करें पेंशन प्‍लानिंग

एन्‍युटी प्‍लान में निवेश : 50%
एन्युटी रेट अनुमानित : 8%
पेंशन वेल्‍थ: 1,54,29,796 रुपए (करीब 1.54 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,54,29,796 रुपए (1.54 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन (Pension):  1,02,865 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)

NFO Alert : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम, हर न्‍यू फंड ऑफर की डिटेल

NPS : रिस्क फैक्टर 

एनपीएस अकाउंट के लिए इक्विटी एक्सपोजर पर 75 फीसदी से 50 फीसदी की लिमिट है. सरकारी कर्मचारियों के लिए यह लिमिट 50 फीसदी है. निर्धारित लिमिट में, जिस साल निवेशक की उम्र 50 साल हो जाएगी, उस साल से शुरू करके हर साल इक्विटी का पोर्सन 2.5 फीसदी कम हो जाएगा.  

हालांकि, 60 साल  और उससे अधिक उम्र के निवेशक के लिए लिमिट 50 फीसदी निर्धारित है. यह निवेशकों के हित में रिस्क-रिटर्न इक्वेशन को स्थिर करता है, जिसका मतलब है कि कॉर्पस इक्विटी बाजार की अस्थिरता से कुछ हद तक सुरक्षित है. वहीं अन्य फिक्‍स्‍ड इनकम योजनाओं की तुलना में NPS की अर्निंग क्षमता अधिक है.

(source : nps calculator, nps website)

Pension National Pension System Nps