/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/13/r2OoMt7qvqLtdy2NMdup.jpg)
SIP Return : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 26 साल में SIP करने वालों को 17.40% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Mutual Fund Super Star : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड (ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund) ने हाल ही में अपने 26 सा सफलता पूर्वक पूरे किए हैं और 27वें सफल साल की ओर बढ़ रहा है. यह स्कीम लॉन्च के बाद से 19.25 फीसदी CAGR रिटर्न दे चुकी है. 1 साल हो या 3 साल या 5 साल या इंसेप्शन के बाद से, इस स्कीम ने हर फेज न सिर्फ हाई रिटर्न दिया है, बल्कि अपने बेंचमार्क को भी इस मामले में मात दी है. 5 स्टार रेटिंग वाली इस स्कीम ने पिछले 5 साल में लम्प सम पर 26.18 फीसदी, 3 साल में 23.99 फीसदी और 1 साल में 48.31 फीसदी रिटर्न दिया है.
लॉन्च के बाद से इस स्कीम ने लम्प सम निवेश पर 19.25 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ बना दिया. वहीं इस फंड ने 26 साल में SIP करने वालों को 17.4 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. याली मंथली 5000 रुपये निवेश करने वालों को 26 साल में करीब 2.50 करोड़ रुपये मिल गया.
लम्प सम निवेश : फंड का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 48.31%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,48,627 रुपये
3 साल का रिटर्न : 23.99% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,90,730 रुपये
5 साल का रिटर्न : 26.18% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,20,313 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.25% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,01,58,100 रुपये
(लॉन्च डेट : 9 जुलाई, 1998)
बेंचमार्क Nifty LargeMidcap 250 TRI का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 43.26%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,43,544 रुपये
3 साल का रिटर्न : 21.05% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,77,465 रुपये
5 साल का रिटर्न : 25.5% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,11,718 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.53% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 44,23,269 रुपये
SIP निवेश : फंड का प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड में 26 साल के SIP निवेश के आंकड़े मौजूद हैं. इस फंड ने 26 साल में SIP करने वालों को 17.40 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में इस दौरान किसी ने मंथली 5000 रुपये की तो अब वह करीब 2.50 करोड़ रुपये का मालिक बन गया होगा.
26 साल में SIP रिटर्न : 17.4% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
26 साल में कुल निवेश : 15,60,000 रुपये
26 साल में SIP की कुल वैल्यू : 2,40,25,974 रुपये
निवेश के लिए टॉप सेक्टर
फाइनेंशियल सर्विसेज : 26.45%
ऑटोमोबाइल : 11.42%
हेल्थकेयर : 7.56%
ऑयल एंड गैस : 6.37%
कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स : 5.08%
टॉप होल्डिंग्स
Bajaj Finserv : 5.03%
Maruti Suzuki : 4.80%
ICICI Bank : 4.48%
HDFC Bank : 4.0%
Alkem Lab : 3.53%
SBI Cards : 2.69%
United Breweries : 2.47%
Eicher Motors : 2.42%
Infosys : 2.37%
NTPC : 2.09%
किसे करना चाहिए निवेश
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जिनका लक्ष्य लंबी अवधि का हो. इसमें कम से कम 5 साल निवेश का लक्ष्य लेकर चलने वाले निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए. इस फंड का उद्देश्य एक ऐसे पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है, जिसमें मुख्य रूप से लार्ज-कैप और मिड-कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज शामिल हों. हालांकि, इस बात की कोई आश्वासन या गारंटी नहीं दी जा सकती है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल किया जाएगा.
फंड का AUM
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड रेगुलर प्लान का लेटेस्ट एसेट अंडर मैनेजमेंट 17,464.42 कराड़ रुपये है. इसका नेट एसेट वैल्यू (NAV) 936.76 है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.69 फीसदी है. यह फंड 9 जुलाई 1998 में लॉन्च हुआ था और यह 26 साल 4 महीने और 4 दिन पुरानी स्कीम है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)