/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/13/AzBSQLZeRMLLi3UOFfcN.jpg)
SIP Calculator : इस फंड ने 24 साल में एसआईपी करने वालों को 20.36 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. (Freepik)
Best SIP Return in ICICIPru Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के टेक्नोलॉजी फंड ने कमाल का रिटर्न दिया है. यह स्कीम आज से 24 साल 9 महीने पहले शुरू हुई थी. जब यह स्कीम शुरू हुई तो मिस्टर X (काल्पनिक नाम) ने इस पर भरोसा करते हुए अपने खाते से मंथली 2000 रुपये की एसआईपी (SIP) सेट कर दी. उनके खाते से हर महीने 2000 रुपये कटते गए. उन्होकंने धैर्य बनाकर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) में अबतक निवेश बनाए रखा. आज 24 साल बाद जब उन्होंने SIP अकाउंट चेक किया तो उनके खाते में 1.10 करोड़ रुपये हो चुके हैं. यानी उन्हें करीब 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च, 2000 को शुरू किया गया था. यानी इस फंड के 24 साल 9 महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को भी 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत में अगर किसी ने 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर अब 20 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. फंड का कुल एयूएम 30 नवंबर 2024 तक 34,584 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.59% था.
किसके लिए बेहतर है विकल्प
यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. जो निवेशक इक्विटी में लंबी अवधि तक निवेश के जरिए हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए य​ह फंड बेहतर विकल्प है. इसमें डेली, वीकली, मंथली बेसिस पर एसआईपी की सुविधा उपलब्ध है. फंड का AUM 31 अक्टूबर 2024 तक 13,495.32 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्नाल के लिए एक्सपेंस रेश्यो 1.75 फीसदी और डायरेक्ट प्लान के लिए एक्सपेंस रेश्यो 0.98 फीसदी है. इस प्लान में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. एवरेज डिविडेंड यील्ड 1.46 फीसदी है.
ICICI Pru Technology Fund : फंड का SIP प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड में एसआईपी के आंकड़े 24 साल के मौजूद हैं. 24 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 20.36 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड में शुरू से अबतक किसी ने 2000 रुपये महीना निवेश किया तो उसके एसआईपी की वैल्यू 1,10,09,026 रुपये हो गई.
24 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.36%
मंथली SIP अमाउंट : 2000 रुपये
24 साल में कुल निवेश : 5,76,000 रुपये
24 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,10,09,026 रुपये
ICICI Pru Technology Fund : फंड का लम्प सम प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च 2000 को शुरू किया गया था. इस फंड के शुरू हुए 24 सयाल 9 महीने हो गए. इस दौरान फंड ने लम्प सम निवेश करने वालों को करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 20,30,000 रुपये हो गई.
फंड का लॉन्च डेट : 3 मार्च 2000
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 13% सालाना
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 20,30,000 रुपये
इस फंड ने 1 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 37.28 फीसदी, 3 साल में 8.87 फीसदी और 5 साल में 28.75 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
बेंचमार्क BSE Teck TRI का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 35.62%
3 साल का रिटर्न : 9.52% सालाना
5 साल का रिटर्न : 24.26% सालाना
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न : 8.75% सालाना
पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स
• Infosys : 22.22%
• Tata Consultancy Services : 11.72%
• HCL Technologies : 5.43%
• Larsen & Toubro Infotech : 5.43%
• Tech Mahindra : 4.73%
• Wipro Ltd : 2.83%
• Persistent Systems : 2.30%
• Mphasis : 1.83%
• Rategain Travel Technologies : 1.16%
• Birlasoft Ltd : 1.02%
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स
Information Technology : 69.68%
Telecommunication : 12.87%
Consumer Services : 7.30%
Capital Goods : 2.49%
Services : 1.60%
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)