/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/7eFvf1z7WWbihOGbNGIp.jpg)
Mutual Funds : स्टॉक मार्केट की बढ़त का फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड को भी हुआ है. इस साल कई इक्विटी स्कीम का रिटर्न हाई रहा. (Pixabay)
Mutual Fund Return in 2024 : इस साल बाजार में उतार चढ़ाव के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी ने 13 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस साल 29 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 34 फीसदी तेजी देखने को मिली है. स्टॉक मार्केट की इस बढ़त का फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड को भी हुआ है. इस साल कई इक्विटी स्कीम का रिटर्न हाई रहा. हमने यहां ऐसे 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम की के बारे में जानकारी दी है, जिनका बीते 1 साल में रिटर्न 50 फीसदी से 64 फीसदी के बीच रहा है. इसमें इक्विटी की अलग अलग कैटेगरी मसलन मिडकैप, सेक्टोरल फंड, थिमैटिक फंड, ईएलएसएस, स्मॉलकैप, लार्जकैप और फ्लेक्सीकैप शामिल हैं.
1 साल में 50% से अधिक रिटर्न देने वाले फंड
Motilal Oswal Midcap Fund : 64%
LIC MF Infrastructure Fund : 61%
HDFC Defence Fund : 58.67%
Bandhan Small Cap Fund : 58.46%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund : 57%
Invesco India Focused Fund : 53.73%
HDFC Pharma And Healthcare Fund : 53.56%
Motilal Oswal Flexi Cap Fund : 52.70%
Bandhan Infrastructure Fund : 52.37%
Motilal Oswal Large and Midcap Fund : 52%
Invesco India Mid cap Fund : 50.45%
Canara Robeco Infrastructure Fund : 50.17%
LIC MF Healthcare Fund : 50%
ICICI Pru Pharma Healthcare and Diagnostics Fund : 50%
Edelweiss Mid Cap Fund : 50%
LIC की सुपरहिट स्कीम, 1 लाख को बना दिया 16 लाख, 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिले 1.28 करोड़
स्टॉक मार्केट से कम होता है रिस्क
म्यूचुअल फंड में निवेश की बात करें तो इसमें सीधे स्टॉक मार्केट में किए गए निवेश की तुलना में रिस्क कम होता है. इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि म्यूचुअल फंड किसी एक ही स्टॉक या एक ही कंपनी में निवेश नहीं करते हैं. उनके पोर्टफोलियो में उस स्कीम की कैटेगरी के हिसाब से कई स्टॉक शामलि होते हैं. जैसे अगर फंड लार्जकैप कैटेगरी का है तो पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल वाले कई लार्जकैप स्टॉक होंगे. यही बात मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में लागू होती है. जबकि फंड अगर मल्टीकैप कैटेगरी का है तो उसके पोर्टफोलियो में हर मार्केट कैप के अलग अलग स्टॉक शामिल होते हैं.
जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर है. म्यूचुअल फंड में काबिल और अनुभवी फंड मैनेजर की देखरेख में निवेश किया जाता है. फंड मैनेजर अपनी स्टडी या रिसर्च के आधार पर किसी म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में शेयरों को शामिल करता है. उनका ध्यान मजबूत ग्रोथ वाली और मुनाफा कमाने वाली कंपनियों पर होता है, ताकि इसका फायदा स्टॉक में ग्रोथ के रूप में मिले.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)