scorecardresearch

Income Tax Rate Cut: सरकार अगले बजट में घटा सकती है इनकम टैक्स! 15 लाख तक सालाना आय वालों को मिलेगी राहत, क्या होगा इकॉनमी पर असर

Income Tax Rate Cut Likely: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार आने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है, जिससे उन लोगों को लाभ हो सकता है, जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है.

Income Tax Rate Cut Likely: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार आने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है, जिससे उन लोगों को लाभ हो सकता है, जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
ITR filing deadline, revised ITR last date, section 87A tax rebate, income tax return deadline, file revised ITR, 87A rebate claim

Income Tax Rate Cut Likely in Union Budget 2025: केंद्र सरकार आने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है. (Image : Financial Express)

Income Tax Rate Cut Likely in Union Budget 2025: केंद्र सरकार आने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है. एक ताजा रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आयकर में इस संभावित कटौती का लाभ उन लोगों को मिल सकता है, जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है.  रॉयटर्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है. यह कदम मुख्य रूप से मध्यम वर्ग और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए उठाया जा सकता है.

Also read : GST Hike on Used Cars: पुरानी कार पर जीएसटी के नए नियम का क्या होगा असर? कैसे और किन पर लागू होगा बढ़ा हुआ 18% टैक्स

मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक शहरी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग और वेतन में मामूली बढ़ोतरी के कारण आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं. सरकार का मानना है कि इनकम टैक्स घटाने से उनके हाथों में अधिक पैसे आएंगे, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे न केवल पर्सनल एक्सपेंडीचर में सुधार होगा बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. उम्मीद है कि इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है.

Also read : Long Term Return: 5 साल में SIP पर डबल और लंपसम पर ट्रिपल हो गए पैसे, HDFC MF की इस स्कीम ने 12 साल में 5 गुना कर दी दौलत

न्यू टैक्स रिजीम को मिलेगा बढ़ावा

2020 में शुरू की गई न्यू टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर 5% से 20% तक टैक्स लगाया जाता है. हालांकि, इसमें हाउसिंग रेंटल और बीमा जैसी छूटों का लाभ नहीं मिलता है. सरकार का मानना है कि टैक्स रेट घटाने से अधिक लोग इस नए सिस्टम को अपनाएंगे, जो सरल और कम जटिल है.

कितना हो सकता है टैक्स कटौती का असर?

रिपोर्ट में इस संभावित टैक्स कटौती की कोई दर नहीं बताई गई है. फिर भी इस कदम से सरकार की रेवेन्यू में कुछ कमी हो सकती. लेकिन लंबी अवधि में यह फैसला टैक्स कंप्लायंस और टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है और टैक्स कलेक्शन में स्थिरता ला सकता है.

Also read : Super Return on SIP : 10 हजार की एसआईपी से मिले 42 लाख, HDFC MF की इस स्कीम ने 10 साल में किया कमाल

सरकार की लोकप्रिता बढ़ेगी

मिडिल क्लास यानी मध्यम वर्ग लंबे अरसे से टैक्स रेट कम करने की मांग करता आ रहा है. बढ़ती महंगाई और वेतन में बेहद मामूली बढ़ोतरी के चलते लोग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं. इनकम टैक्स में कटौती से न केवल उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि यह कदम मध्य वर्ग में सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है.

Also read : Double Return SIP: टॉप 5 ELSS में SIP इनवेस्टमेंट का दम, 5 साल में डबल किए पैसे, ऊपर से हुई टैक्स की बचत

कंज्यूमर डिमांड बढ़ने से होगा लाभ 

अगर यह प्रस्ताव बजट 2025 में लागू होता है, तो यह मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत होगी. भारत में हाल के महीनों में आर्थिक विकास दर धीमी हुई है. जुलाई से सितंबर तिमाही में विकास दर सात तिमाहियों में सबसे कम रही. इसके साथ ही, फूड इंफ्लेशन और अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी ने भी लोगों की खर्च करने की क्षमता पर असर डाला है. ऐसे में टैक्स कटौती का यह कदम डिमांड को रिवाइव करने में मदद कर सकता है. मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता बढ़ने से बाजार में कंज्यूमर डिमांड बढ़ सकती है. इसका सकारात्मक प्रभाव ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स पर भी पड़ सकता है. कुल मिलाकर यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने वाला साबित हो सकता है.

Income Tax Income Budget Union Budget