scorecardresearch

ITR भरने से पहले ई-फाइलिंग वेबसाइट पर चेक करें ये डिटेल, कोई बदलाव होने पर ऐसे करना होगा ई-वेरिफिकेशन

Income Tax e-filing : इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस जैसे कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक और अपडेट कर लेना चाहिए.

Income Tax e-filing : इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस जैसे कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक और अपडेट कर लेना चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
income tax contact update, e filing portal contact verification, itr e-verification process, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल

Income Tax e-filing पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस जैसे कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक और अपडेट करना जरूरी है. (Image : Freepik)

Income Tax e-filing : इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने से पहले कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें समय रहते पूरा करना बेहद ज़रूरी होता है. ऐसा ही एक अहम स्टेप है ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस जैसे कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक और अपडेट करना. अगर आपने इनमें से किसी भी डिटेल में बदलाव किया है, तो आपको एक एक्स्ट्रा स्टेप यानी ई-वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा.

क्यों जरूरी है कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट करना?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-फाइलिंग (Income Tax Return Filing) पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए टैक्सपेयर्स से डायरेक्ट और सेफ कॉन्टैक्ट करता है. रिफंड से लेकर नोटिस या किसी और अपडेट तक, सबकुछ इन्हीं के जरिये भेजा जाता है. अगर ये कॉन्टैक्ट डिटेल्स पुराने या गलत हुए, तो हो सकता है आपको कोई जरूरी सूचना वक्त पर न मिल पाए, जिससे आपका नुकसान हो सकता है. इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR 2025) फाइल करने से पहले ये जरूर पक्का कर लें कि आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सही और वैलिड हैं.

Advertisment

Also read : ITR Filing 2025: गलत आईटीआर फॉर्म भर दिया? समय रहते करें ये काम वरना होगा भारी नुकसान

ई-वेरिफिकेशन जरूरी है

अगर आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल या एड्रेस अपडेट कर रहे हैं, तो अब इसके लिए ई-वेरिफिकेशन भी जरूरी है. ये सेफ्टी की एक नई लेयर है जिससे यह पक्का हो जाता है कि डिटेल अपडेट करने का काम सही व्यक्ति ने ही किया है. ई-वेरिफिकेशन के लिए आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. मिसाल के तौर पर:

  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP

  • डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC)

  • नेट बैंकिंग

  • लिंक्ड बैंक अकाउंट

  • डिमैट अकाउंट

इनमें से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके आप अपने कॉन्टैक्ट डिटेल अपडेट को वेरिफाई कर सकते हैं.

Also read : ITR Refund: टैक्स रिफंड मिलने में इस बार क्यों हो रही है देरी? जानिए पूरी वजह

ई-फाइलिंग पोर्टल पर कैसे अपडेट करें जानकारी?

Step 1: सबसे पहले incometax.gov.in पर जाकर लॉग इन करें.
Step 2: ऊपर दाएं कोने में दिए गए प्रोफाइल फोटो या नाम पर क्लिक करके ‘My Profile’ चुनें.
Step 3: ‘Personal Details’ पेज पर ‘Contact’ सेक्शन के नीचे दिए गए ‘Edit’ बटन पर क्लिक करें.
Step 4: यहां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या एड्रेस अपडेट करें और ‘Save’ पर क्लिक करें.

Step 5: इसके बाद ‘Verify your Contact Details’ पेज खुलेगा, जहां मोबाइल और ईमेल पर भेजा गया OTP दर्ज कर ‘Submit’ करें.
Step 6: अगले पेज पर पूछा जाएगा—‘How do you want to e-verify?’ यानी आप ई-वेरिफिकेशन कैसे करना चाहते हैं? यहां सही विकल्प चुनें.

ई-वेरिफिकेशन के सफल होने के बाद आपको एक मैसेज और ट्रांजैक्शन आईडी ( (Transaction ID मिलेगा). इसे भविष्य के लिए संभालकर रखें. साथ ही आपकी ईमेल और मोबाइल पर भी कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.

Also read : ITR Filing : ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल यूटीलिटी जारी, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को होगी आसानी

इन बातों का ध्यान रखें

  • अगर आप मोबाइल और ईमेल अपडेट करते हैं, तो OTP आपके द्वारा दर्ज प्राइमरी नंबर और ईमेल पर ही भेजा जाएगा.

  • अगर अपडेट केवल आधार के अनुसार किया गया है और कोई अन्य बदलाव नहीं है, तो मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं, लेकिन ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा.

  • अगर आप सिर्फ पता (Address) अपडेट करते हैं (PAN या Aadhaar के अनुसार), तो OTP वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. अपडेट के बाद आपकी ईमेल पर एक सूचना भेज दी जाएगी.

Also read : ITR Filing: क्या है फॉर्म 26AS, AIS और TIS का मतलब? नोटिस से बचना है तो रिटर्न भरते समय ठीक से करें इनका इस्तेमाल

आईटीआर फाइलिंग (Itr Filing) का सीजन शुरू होते ही हर टैक्सपेयर को यह इनश्योर कर लेना चाहिए कि उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स पूरी तरह अपडेटेड और वेरिफाइड हैं. ई-वेरिफिकेशन अब एक जरूरी स्टेप बन चुका है जो आपकी फाइलिंग प्रॉसेस को और भी सुरक्षित बनाता है. तो किसी गड़बड़ी से बचने के लिए समय रहते पोर्टल पर लॉगिन करें और अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स की जांच कर लें.

ITR 2025 Income Tax Return Filing Income Tax Itr Filing