scorecardresearch

Income Tax Rate Cut: इस बजट में घटेगा इनकम टैक्स? लोगों को मिलेगी राहत, लेकिन सरकार के सामने क्या है चुनौती

Budget Expectation 2024: क्या इस बजट में इनकम टैक्स घटाने का एलान हो सकता है? अगर ऐसा हुआ तो आम टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, लेकिन सरकार के सामने बड़ी चुनौती क्या होगी?

Budget Expectation 2024: क्या इस बजट में इनकम टैक्स घटाने का एलान हो सकता है? अगर ऐसा हुआ तो आम टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, लेकिन सरकार के सामने बड़ी चुनौती क्या होगी?

author-image
Viplav Rahi
New Update
New Income Tax Bill, Income Tax Bill 2025, Income Tax Draft,

Budget Expectation 2024: क्या केंद्र सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने का एलान कर सकती है? (Image : Pixabay)

Income Tax Rate Cut Likely : क्या केंद्र सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स घटाने का एलान कर सकती है? कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में ऐसी उम्मीद जाहिर की जा चुकी है. पिछले महीने आई रॉयटर्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार आगामी बजट में इनकम टैक्स घटाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि आयकर में इस संभावित कटौती का लाभ उन लोगों को मिलने की उम्मीद है, जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है. कहा जा रहा है कि यह कदम मुख्य रूप से मध्यम वर्ग और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए उठाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आम टैक्सपेयर्स को इससे बड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार वाकई ऐसा करेगी?

Also read : Mutual Fund: लार्ज कैप और ब्लू चिप फंड में क्या है फर्क? निवेश से पहले क्यों जरूरी है म्यूचुअल फंड की कैटेगरीज का मतलब समझना

पर्सनल इनकम टैक्स से आ रहे सबसे ज्यादा पैसे

Advertisment

पिछले बजट के आंकड़े बताते हैं कि सरकार की आमदनी में आम टैक्स पेयर्स द्वारा भरे जाने वाले पर्सनल इनकम टैक्स की हिस्सेदारी पिछले 11-12 साल में काफी बढ़ गई है, जबकि कंपनियों से वसूले जाने वाले कॉरपोरेट टैक्स का योगदान कम हुआ है. सवाल ये है कि इन हालात में इनकम टैक्स घटाने का फैसला करना सरकार के लिए कितना आसान होगा.

Also read : NFO Review : ICICI Pru के नए फंड ऑफर में खुला है सब्सक्रिप्शन, ग्रामीण विकास से जुड़ी संभावनाओं पर फोकस, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

क्या कहते हैं पिछले बजट के आंकड़े

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पेश बजट के मुताबिक सरकारी खजाने में आने वाले हर एक रुपये में 19 पैसे का योगदान इनकम टैक्स से आना है. इसके मुकाबले कंपनियों से वसूले जाने वाले कॉरपोरेट टैक्स का योगदान 17 पैसे और जीएसटी का कंट्रीब्यूशन 18 पैसे है. हालांकि सरकारी खजाने में आने वाले हर एक रुपये में 27 पैसे का सबसे बड़ा योगदान कर्ज का है, लेकिन यह कोई आय नहीं, बल्कि आमदनी और खर्च के बीच अंतर की भरपाई का तरीका है.

Also read : Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

11 साल में कितना बदल गया समीकरण

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के आंकड़ों की तुलना वित्त वर्ष 2013-14 के आंकड़ों से करें तो पता चलेगा कि इन 11 सालों में पर्सनल इनकम टैक्स पर सरकार की निर्भरता कितनी बढ़ गई है. 2013-14 के बजट में पेश आंकड़ों के मुताबिक हर एक रुपये की कमाई में 21 पैसे कॉरपोरेट टैक्स से आ रहे थे, जो तब सरकार की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया था. इसकी तुलना में इनकम टैक्स का योगदान महज 12 पैसे का था. यानी एक रुपये में 12 पैसे का योगदान अब बढ़कर 19 पैसे पर पहुंच चुका है. जबरि कॉरपोरेट टैक्स का योगदान 21 पैसे से घटकर 17 पैसे पर आ गया है. जाहिर है कि पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती का मतलब अगर सरकार के लिए अपनी कमाई के सबसे बड़े स्रोत में कमी करना है, तो यह आसान नहीं होगा. लेकिन इस कदम के कुछ फायदे भी हैं, जिन्हें देखते हुए सरकार ऐसा कर भी सकती है.

Also read : SIP for Better Return : हर महीने 5000 रुपये से करें शुरूआत, 20 साल में जमा हो सकते हैं 1 करोड़, स्टेप-अप एसआईपी से बनेगी बात

कैसे होगी नुकसान की भरपाई?

ऐसा कोई अनुमान तो नहीं लगाया जा सकता कि अगर इनकम टैक्स में कटौती हुई तो कितनी होगी. लेकिन अगर सरकार ने ऐसा किया तो उसकी कमाई पर असर पड़ना तो स्वाभाविक है. लेकिन लंबी अवधि में यह फैसला टैक्स कंप्लायंस और टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है, जिससे आगे चलकर टैक्स कलेक्शन में मजबूती आ सकती है. लेकिन सरकार ऐसा कोई कदम वाकई उठा पाएगी या नहीं, यह इस बात से भी तय होगा कि इनकम टैक्स में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार कैसे करेगी.

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड का डिविडेंड प्लान या SWP - रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है सही? रेगुलर इनकम के लिए कहां करें निवेश

इकॉनमी को मिलेगा बूस्ट

इनकम टैक्स में कटौती के समर्थन में सबसे बड़ी दलील यह है कि शहरी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग और वेतन में मामूली बढ़ोतरी के कारण आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं. इनकम टैक्स घटाने से उनके हाथों में अधिक पैसे आएंगे, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे पर्सनल एक्सपेंडीचर में सुधार होगा, जिससे कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी और  इकॉनमी की सेविंग रेट भी बढ़ सकती है. ऐसा होने पर देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा और ग्रोथ रेट में मजबूती आएगी. अगर सरकार इन बातों को महत्व देती है, तो हो सकता है इस बजट में देश के आम टैक्सपेयर्स को राहत देने वाली खबर आ ही जाए.

Income Tax Budget 2025 Union Budget Expectations Budget Expectations Of Taxpayers